scorecardresearch

दिल्ली में नोरा फतेही से 6 घंटे तक हुई पूछताछ, सुकेश ने गिफ्ट की थी 65 लाख की कार

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में नोरा फतेही से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 घंटे तक हुई पूछताछ.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में नोरा फतेही से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 घंटे तक हुई पूछताछ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bollywood actor, dancer, Nora Fatehi, Economic Offences Wing, EOW, Delhi Police, extortion case, Sukesh Chandrashekhar

मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली पुलिस ने की एक्ट्रेस नोरा फतेही से पूछताछ

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से करीब 6 घंटों तक पूछताछ की. नोरा से ये पूछताछ सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी मामले में हुई. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में हुई इस पूछताछ में नोरा के साथ पिंकी ईरानी और नोरा के जीजा बॉबी भी मौजूद थे.

सुकेश ने गिफ्ट की थी 65 लाख की कार

मामले में पुलस ने पहले सभी लोगों से पहले अलग-अलग और फिर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. पूछताछ में बॉबी ने बताया कि सुकेश ने उसे 65 लाख रुपये की कीमत की BMW कार गिफ्ट में दी थी. पूछताछ में नोरा ने बताया कि सुकेश से उनकी बात सिर्फ व्हाट्सएप पर हुई हैं, वो कभी भी सुकेश से नहीं मिली हैं. पूछताछ के दौरान नोरा फतेही से साल 2020 में चेन्नई में हुए एक इवेंट को लेकर भी सवाल पूछे गए.

Advertisment

जैकलीन और नोरा फतेही के मामले में सीधा संबंध नहीं है

पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नोरा फतेही का जैकलीन के मामले से कोई भी सीधा संबंध नहीं है. आर्थिक अपराध शाखा के स्पेशल कमिश्नर रवींद्र यादव ने बताया, "पिंकी ईरानी यहां हैं, हम उन दोनों से पूछताछ करना चाहते हैं. कुछ चीजें हैं जिन्हें स्पष्ट करने की आवश्यकता है. इस मामले के संबंध में नोरा और जैकलीन के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है." 

इससे पहले 14 सितम्बर को इस मामले में जैकलीन फर्नांडिज से भी 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी. इस दौरान जैकलीन से भी सुकेश से मिले गिफ्ट्स के बारे में सवाल जवाब किया गया था. जैकलीन और सुकेश की मुलाकात करवाने वाली पिंकी ईरानी को भी लगातार पूछताछ की जा रही है. इससे पहले अगस्त के महीने में ही ईडी ने सुकेश से जुड़े जबरन वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की थी. इस मामले में ईडी ने नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी.

Bollywood Delhi Police Delhi