/financial-express-hindi/media/post_banners/r0pYq1putIGdq0QYL09h.webp)
मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली पुलिस ने की एक्ट्रेस नोरा फतेही से पूछताछ
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से करीब 6 घंटों तक पूछताछ की. नोरा से ये पूछताछ सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी मामले में हुई. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में हुई इस पूछताछ में नोरा के साथ पिंकी ईरानी और नोरा के जीजा बॉबी भी मौजूद थे.
सुकेश ने गिफ्ट की थी 65 लाख की कार
मामले में पुलस ने पहले सभी लोगों से पहले अलग-अलग और फिर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. पूछताछ में बॉबी ने बताया कि सुकेश ने उसे 65 लाख रुपये की कीमत की BMW कार गिफ्ट में दी थी. पूछताछ में नोरा ने बताया कि सुकेश से उनकी बात सिर्फ व्हाट्सएप पर हुई हैं, वो कभी भी सुकेश से नहीं मिली हैं. पूछताछ के दौरान नोरा फतेही से साल 2020 में चेन्नई में हुए एक इवेंट को लेकर भी सवाल पूछे गए.
जैकलीन और नोरा फतेही के मामले में सीधा संबंध नहीं है
पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नोरा फतेही का जैकलीन के मामले से कोई भी सीधा संबंध नहीं है. आर्थिक अपराध शाखा के स्पेशल कमिश्नर रवींद्र यादव ने बताया, "पिंकी ईरानी यहां हैं, हम उन दोनों से पूछताछ करना चाहते हैं. कुछ चीजें हैं जिन्हें स्पष्ट करने की आवश्यकता है. इस मामले के संबंध में नोरा और जैकलीन के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है."
इससे पहले 14 सितम्बर को इस मामले में जैकलीन फर्नांडिज से भी 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी. इस दौरान जैकलीन से भी सुकेश से मिले गिफ्ट्स के बारे में सवाल जवाब किया गया था. जैकलीन और सुकेश की मुलाकात करवाने वाली पिंकी ईरानी को भी लगातार पूछताछ की जा रही है. इससे पहले अगस्त के महीने में ही ईडी ने सुकेश से जुड़े जबरन वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की थी. इस मामले में ईडी ने नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us