/financial-express-hindi/media/post_banners/TI1G0CBl58LRsQHhAECt.jpg)
Holi 2023: होली की खुमार अजय देवगन भी रंगे हुए हैं. अजय देवगन ने अपनी फिल्म से जुड़ी एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि भोला की टीम की तरफ से आप सभी को अ वेरी हैपी होली."
HOLI 2023: होली के खुमार में क्या आम क्या खास, सब सराबोर हो जाते हैं. गांव की गलियों से लेकर शहर के चौराहों तक, हर जगह बराबर होली के रंग उड़ाते हैं. इस बीच होली का खुमार बॉलीवुड सितारों के सर पर भी चढ़ कर बोल रहा है. कियारा आडवाणी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के तरफ से सभी को होली की बधाई दे रही हैं. उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
कियारा और सिद्धार्थ ने दी बधाई
कियारा आडवाणी ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. कियारा ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे और मेरे प्यार की तरफ से आपको और आपके प्यार को होली की शुभकामनाएं. कियारा और सिद्धार्थ हाल ही में सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद ये उनकी पहली होली है.
Happy Holi from me and my love to you and yours💛💜❤️💙💚 pic.twitter.com/hKWnyIYalf
— Kiara Advani (@advani_kiara) March 7, 2023
आमिताभ बच्चन ने ऐसे दी होली की बधाई
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस को होली की बधाई दी. मिस्टर बच्चन ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि आप सभी को होली की शुभकामनाएं… जैमिनी रॉय पेंटिंग होली मनाने के लिए जीवंत हो उठती है.
अजय देवगन ने क्या कहा?
होली की खुमार अजय देवगन भी रंगे हुए हैं. अजय देवगन ने अपनी फिल्म से जुड़ी एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि भोला की टीम की तरफ से आप सभी को अ वेरी हैपी होली." बता दें कि 30 मार्च को अजय की फिल्म 'भोला' रिलीज हो रही है.
Bholaa ki team ki taraf se aap sabhi ko a very happy Holi.#BholaaIn3D#BholaaOn30thMarch#HappyHoli#Tabu#VineetKumar@imsanjaimishra@raogajraj#DeepakDobriyalpic.twitter.com/Xh7k95Ik3s
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 7, 2023
"कुछ नहीं ब्रो. बस होली की बधाई देने आ रहा था"
इंस्टाग्राम पर एक्टर कबीर सिंह ने एक वीडियो साझा कर अनोखे अंदाज में होली की बधाई दी. शाहिद कपूर ने फिल्म कबीर सिंह से जुड़े एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि कुछ नहीं ब्रो.. बस होली की बधाई देने आ रहा था. कबीर सिंह साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी नजर आई थीं.
सलमान समेत इन सितारों ने भी किया ट्वीट
इसके अलावा सलमान खान, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और अर्जुन कपूर आदि ने भी अपने-अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी. सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आप सभी को होली की शुभकामनाएं.