scorecardresearch

Amazon Pay से बुक करिए LPG सिलिंडर, 50 रुपये की होगी बचत

LPG सिलिंडर बुकिंग पर कैशबैक पाने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा.

LPG सिलिंडर बुकिंग पर कैशबैक पाने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
how to book lpg cylinder through amazon pay and get 50 rupees cashback

अमेजन पे पर इण्डेन गैस, भारत गैस और HP गैस कंपनियों के एलपीजी सिलेंडर बुक कराए जा सकते हैं.

how to book lpg cylinder through amazon pay and get 50 rupees cashback अमेजन पे पर इण्डेन गैस, भारत गैस और HP गैस कंपनियों के एलपीजी सिलेंडर बुक कराए जा सकते हैं.

LPG गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आपके पास कैशबैक पाने का शानदार मौका है. दरअसल, अमेजन पे (Amazon Pay) अपने प्लेटफॉर्म पर एलपीजी गैस सिलिंडर की बुकिंग पर 50 रुपये का कैशबैक दे रही है. यानी, यदि आप अमेजन पे के जरिए गैस बुक कराते हैं तो आपको यह सस्ता बढ़ेगा. अमेजन पे पर इण्डेन गैस, भारत गैस और HP गैस कंपनियों के एलपीजी सिलेंडर बुक कराए जा सकते हैं.

Advertisment

बता दें, कोरोनावायरस महामारी के दौर में हर तरह की ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा मिला है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियों की तरफ से कई तरह के ऑफर की भी पेशकश की जा रही है. उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलिंडर आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए कंपनियों की तरफ से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा पहले से ही उपलब्ध कराई जा रही है. अब अन्य पेमेंट प्लेटफॉर्म पर भी इसे आकर्षक पेशकश के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.

चाइनीज ऐप TikTok के सीईओ केविन मेयर ने कंपनी छोड़ी, क्या है पूरा मामला

कैसे करें बुकिंग?

एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर कैशबैक पाने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद आप अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर का विकल्प चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर दर्ज कराएं. इसके बाद आपको अमेजन पे के जरिए पेमेंट करना होगा. एक बार एक्टिव बुकिंग के लिए पेमेंट होने के बाद आपको गैस डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी की ओर से बुकिंग आईडी मिलेगी. इसका मतलब ये हुआ कि अब एलपीजी सिलिंगड के लिए भुगतान हो चुका है.

एलपीजी उपभोक्ताओं को इस ऑफर का फायदा 31 अगस्त तक ही मिलेगा. अमेजन से पेमेंट कन्फर्म होने के बाद संबंधित गैस डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी आपके घर में सिलिंडर की डिलीवरी कर देगा. इस तरह पेमेंट करने पर आप 50 रुपये का फ्लैट कैशबैक हासिल कर सकते हैं. ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ही अमेजन ये ऑफर लाया है. यह ऑफर अमेजन के जरिये पहली बार गैस सिलेंडर के लिए है.

Lpg Cylinders