/financial-express-hindi/media/post_banners/Z7NUfeM2QueKh84WUjRM.jpg)
Gadar 2 Collection: गदर 2 ने दूसरे वीकेंड पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है.
Gadar 2 Box Office Collection Day 10: सनी देओल और अमीषा पटेल-स्टारर गदर 2 ने दूसरे वीकेंड पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है. दूसरे रविवार को फिल्म ने 41 करोड़ का बिजनेस किया है. यह दूसरे रविवार को किसी भी फिल्म द्वारा की गई सबसे ज्यादा कमाई है. वहीं दूसरे वीकेंड यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को गदर 2 ने 90 करोड़ से ज्यादा कमाई की, जो नया रिकॉर्ड है. फिलहाल गदर 2 की पहले 10 दिनों में कमाई 377 करोड़ पहुंच गई है और आज या कल तक 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. आज मंगलवार को एडवांस बुकिंग और मार्निंग शो का जैसा ट्रेंड है, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट तो अब यह मानने लगे हैं कि गदर 2 आने वाले दिनों में शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.
कमाई में कई बड़ी फिल्मों से आगे
गदर 2 ने 10 दिनों में 377 करोड़ की कमाई कर ली है और इस मामले में यह अब वार, सुल्तान, बजरंगी भाईजान, संजू, पीके, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों से आगे निकल गई है. वहीं आज दंगल का रिकॉर्ड भी ब्रेक हो जाएगा. फिल्म सोमवार या मंगलवार तक 400 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी. अगर बॉक्स ऑफिस पर अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की मजबूती से गदर 2 टिकी रही तो तीसरे वीकेंड के अंत तक 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
Gadar 2: 10 दिन में कमाई के आंकड़े
पहला दिन: (पहला फ्राइडे): 40.1 करोड़
दूसरा दिन: (पहला शनिवार): 43.08 करोड़
तीसरा दिन: (पहला रविवार): 51.7 करोड़
चौथा दिन: 38.7 करोड़
पांचवां दिन: 55.1 करोड़
छठें दिन: 34.50 करोड़
सातवें दिन: 22.50 करोड़
आठवें दिन: 20 करोड़
9वें दिन: 31 करोड़
10वें दिन: 41 करोड़
कुल कमाई: 377 करोड़
दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में
गदर 2: 41 करोड़
बाहुबली 2: 34.50 करोड़
दंगल: 30.69 करोड़
संजू: 28.05 करोड़
पठान: 27.50 करोड़
द कश्मीर फाइल्स: 26.20 करोड़
बजरंगी भाईजान: 24.05 करोड़
द केरल स्टोरी: 23.25 करोड़
केजीएफ 2: 22.68 करोड़
टाइगर जिंदा है: 22.23 करोड़
तानाजी: 22.02 करोड़