scorecardresearch

Brahmastra Bumper Opening Record Breaking: बॉलीवुड ने चला 'ब्रह्मास्त्र', पहले ही दिन 37 करोड़ बिजनेस, वीकेंड में टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Brahmastra record breaking Collection: बॉलीवुड बॉक्‍स ऑफिस से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मास्त्र ने पहले ही दिन 37 करोड़ से ज्‍यादा का बिजनेस किया है. आगे बिजनेस बढ़ने का अनुमान है.

Brahmastra record breaking Collection: बॉलीवुड बॉक्‍स ऑफिस से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मास्त्र ने पहले ही दिन 37 करोड़ से ज्‍यादा का बिजनेस किया है. आगे बिजनेस बढ़ने का अनुमान है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Brahmastra Bumper Opening Record Breaking: बॉलीवुड ने चला 'ब्रह्मास्त्र', पहले ही दिन 37 करोड़ बिजनेस, वीकेंड में टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Brahmastra Bumper Opening, Weekend Collection Trend: साल 2022 में घाटे में चल रहे बॉक्‍स ऑफिस के बीच लगता है कि बॉलीवुड ने अपना ब्रह्मास्‍त्र चल दिया है. मिले जुले रिव्‍यू के बाद भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्‍टारर और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों में जबरदस्‍त क्रेज है. बॉलीवुड से जुड़ी अलग अलग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍म ने पहले ही दिन 37 करोड़ से ज्‍यादा का बिजनेस किया है. वहीं आज शनिवार और रविवार की एडवांस बुकिंग या टिकट बिक्री का जो ट्रेंड है, उससे साफ है कि इन 2 दिनों फिल्‍म की कमाई और बढ़ने वाली है. फिलहाल ब्रह्मास्‍त्र ने पहले ही दिन कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. आगे और भी रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

शनिवार, रविवार को बढ़ेंगे दर्शक

फिल्‍म के लिए दूसरे दिन और तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड मजबूत है. बॉलीवुड हंगामा की कुछ घंटे पहले की रिपोर्ट के अनुसार कल तक ही शनिवार के लिए 20 करोड़ के टिकट बंक हो चुके थे. वहीं अभी आज सभी शो खत्‍म होने में काफी समय बचा है. वहीं रविवार के लिए भी इसी तरह की टिकट बुकिंग है. वेबसाइट कोई मोई का भी मनना है कि एडवांस बुकिंग का ट्रेंड देखें तो यह भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. फिलहाल फिल्‍म रविवार तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती दिख रही है. हालांकि फिल्‍म का बजट निकालने के लिए 410 करोड़ का सफर अभी लंबा है.

Advertisment

ओपनिंग डे: संजू, टाइगर जिंदा है समेत इनके टूटे रिकॉर्ड

फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन

Sanju: 34.75 करोड़
Tiger Zinda Hai: 34.10 करोड़
Chennai Express: 33.12 करोड़
Ek Tha Tiger: 32.93 करोड़
Singham Returns: 32.09 करोड़
Golmaal Again: 30.14 करोड़

Brahmastra Movie, Review, Collection Trend: 410 करोड़ की फिल्‍म बनेगी बॉलीवुड के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’? रिव्‍यू, एडवांस बुकिंग और कमाई का ट्रेंड

2022: पहले दिन और 3 दिन में ज्‍यादा कमाई वाली फिल्‍में

Bhool Bhulaiyaa: पहले दिन: 14.11 करोड़, पहला वीकेंड: 55.96 करोड़
Laal Singh Chaddha: पहले दिन: 12 करोड़, पहला वीकेंड: 37.96 करोड़
Raksha Bandhan: पहले दिन: 8.20 करोड़, पहला वीकेंड: 28.16 करोड़
Ek Villain Returns: पहले दिन: 7.05 करोड़, पहला वीकेंड: 23.54 करोड़
Shamshera: पहले दिन: 10.25 करोड़, पहला वीकेंड: 31.75 करोड़
Samrat Prithviraj: पहले दिन: 10.70, पहला वीकेंड: 39.40 करोड़
Bachchhan Paandey: पहले दिन: 13.25 करोड़, पहला वीकेंड: 37.25 करोड़
Gangubai Kathiawadi: पहले दिन: 10.50 करोड़, पहला वीकेंड: 39.12 करोड़

साउथ की हिंदी में डबल फिल्‍मों का हाल

KGF Chapter 2 (Hindi)
पहले दिन का कलेक्‍श: 53.95 करोड़
पहले 3 दिन का कलेक्‍शन: 143.64 करोड़
ओवरआल कलेक्‍शन: 434.62 करोड़

RRR (Hindi)
पहले दिन का कलेक्‍श: 20.07 करोड़
पहले 3 दिन का कलेक्‍शन: 74.50 करोड़
ओवरआल कलेक्‍शन: 277 करोड़

Alia Bhatt Bollywood Ranbir Kapoor Box Office Collections