/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Wt5NA0LuPRaPbNyWlwn3.jpg)
Brahmastra Business: ब्रह्मास्त्र की कमाई में चौथे दिन रविवार की तुलना में 60 फीसदी गिरावट आई है.
Brahmastra Set to Hit Rs 200 crore Club: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की कमाई में चौथे दिन यानी सोमवार को रविवार की तुलना में करीब 60 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. बॉलीवुड हंगामा और विपंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को इस फिल्म से 16 करोड़ से 16.5 करोड़ का बिजनेस किया है. जबकि रविवार को बॉक्सा ऑफिर पर ब्रह्मास्त्र ने 42 करोड़ से ज्यादा जुटाए थे. हालांकि सोमवार को किसी भी तरह की छुट्टी न होने के चलते 16 से 17 करोड़ का यह आंकड़ा मजबूत माना जा रहा है. इस लिहाज से फिल्म इस रविवार तक 200 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी.
कैसा रहा 4 दिनों का कलेक्शन
पहला दिन: 35.5 cr
दूसरा दिन: 41 cr
तीसरा दिन: 42.5 cr
चौथा दिन: 16 cr (approx)
कुल: 135 cr (हिंदी: 119 cr, साउथ डब: 16 cr)
वहीं बॉलीवुड हंगामा ने 4 दिन में 137 करोड़ की कमाई का आंकड़ा दिया है.
रविवार तक 200 करोड़ बिजनेस
ब्रह्मास्त्र की कमाई का ट्रेंड ऐसे ही जारी रहा तो पहले हफ्ते में यह आंकड़ा 175 करोड़ के आस पास रह सकता है. वहीं दूसरे वीकेंड के अंत तक यह मूवी 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान सभी भाषाओं के लिए है. चौथे दिन 15 करोड़ की कमाई या वीक डे पर इसके आस पास की कमाई को बेहतर माना जा रहा है.
Also read: 14 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानें इससे जुड़ी खास बातें
ओवरसीज में भी दमदार कमाई
रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मास्त्र का अब तक का प्रदर्शन बहुत अच्छा है और अगर फिल्म गति जारी रखती है, तो निश्चित रूप से स्टेकहोल्डर्स दूसरा पार्ट बनाने के लिए उत्साहित होंगे. फिल्म के लिए ओवरसीज परुॉर्मेंस भी बेहतर है और जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी.
हिट होने के लिए कितना बिजनेस जरूरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मास्त्र मूवी का कुल बजट 410 करोड़ के करीब है. ऐसे में फिल्म अगर अपनी लगात निकाले तो उसे 410 करोड़ कमाई करनी होगी. वहीं अगर इसे हिट या सुपरहिट की कटेगिरी में शामिल होना है तो बजट का डबल यानी कम से कम 800 करोड़ की इनकम बॉक्स ऑफिस पर करनी होगी. 400 करोड़ से ज्यादा कमाईग् करने पर यह एवरेज फिल्मों की कटेगिरी में होगी, जबकि 800 करोड़ बिजलनेस करने पर हिट साबित होगी.