/financial-express-hindi/media/post_banners/DyyvVEDAq1yvG1poZZiA.webp)
बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस में कलेक्शन के मामले में अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक का सामना कर रही हैं.
Brahmastra gets record opening: बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस में कलेक्शन के मामले में अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक का सामना कर रही हैं. कोरोना महामारी के बाद बहुत कम फिल्मों को ही दर्शकों का प्यार मिल पाया और ज्यादातर फिल्में पिट गई. हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया -2 और अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स को छोड़ दें तो कोई भी फिल्म अपना जलवा नहीं दिखा पाई. इस बीच, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर्स की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है.
कितना रहा ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन
फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन करीब 37 करोड़ रुपये कमाए. यानी शनिवार को फिल्म ने ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई की है. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने पहले और दूसरे दिन की कमाई मिला कर कुल 68 करोड़ रुपये बिजनेस कर लिया है. वहीं फिल्म का टोटल कलेक्शन 76 करोड़ रहा.
यहां हम बताने जा रहे हैं कि इस फिल्म में आखिर क्या खास है, जिसके चलते इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
ओरिजनल कॉन्सेप्ट
फिल्म का कॉन्सेप्ट ओरिजनल है. इसमें माइथोलॉजी को आधुनिक समय से जोड़ने की कोशिश की गई है. हालांकि, यह सच है कि हम सुपरहीरो बनाने में हॉलीवुड की बराबरी नहीं कर पाए हैं, लेकिन इसे स्वीकार करना चाहिए कृष और मिन्नल मुरली जैसी फिल्मों के बाद यह हमारा नेक्स्ट स्टेप था. अयन मुकर्जी ने एक और कोशिश की है जिसकी तारीफ की जानी चाहिए. उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों में वर्णित अस्त्रों या हथियारों को फिल्म में लिया है और इसे मॉडर्न तरीके से पेश किया है.
सुपर स्टार्स का जादू
अयान मुखर्जी ने तीन मेगास्टार शाहरुख खान, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन के जादू का लगभग चतुराई से इस्तेमाल किया है. उन्होंने तीनों को अलग-अलग प्लॉट पर अलग-अलग रखा है.
बेहतर संगीत और सॉलिड बैकग्राउंड
संगीत हमेशा करण जौहर की सभी फिल्मों का प्रमुख आकर्षण रहा है और ब्रह्मास्त्र कोई अपवाद नहीं है. प्रीतम ने फिर से केसरिया गाने के साथ एक बेहतरीन संगीत दिया है. केसरिया गाने पर अनगिनत रील और सोशल मीडिया स्टोरीज बन चुकी हैं. लोगों ने इसके गानों पर बहस भी की और ज्यादातर लोगों ने "लव स्टोरीयां" शब्द के इस्तेमाल की आलोचना की.
VFX और एक्शन
ब्रह्मास्त्र में स्पेशल इफेक्ट का काफी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, इसका और बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है. फिर भी इसे शुरुआत के तौर पर एक बढ़िया प्रयास कहा जा सकता है. इसके VFX का मुख्य आकर्षण यह है कि यह अलग-अलग तत्वों जैसे हथियार, आग और पानी आदि को कैसे दिखाता है. हमने जानी दुश्मन - एक अनोखी कहानी से एक लंबा सफर तय किया है और उसके बाद कई फिल्मों में इसका इस्तेमाल हुआ है, जिसे लोगों ने पसंद भी किया. इसके एक्शन आपको अपनी सीट से बांधे रखने में कामयाब होते हैं.
लव स्टोरियां
फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्रशंसकों को बेहद पसंद आएगी. ब्रह्मास्त्र पहली बार स्टार-कपल को एक साथ स्क्रीन पर लाता है और प्रशंसकों को इससे कोई शिकायत नहीं है. केसरिया गाने में इनकी केमिस्ट्री भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. रणबीर आलिया इस जनरेशन के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं.
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2- देव
फिल्म का दूसरा पार्ट भी आना है, जिसके बारे में फिल्म के अंत में जानकारी दी गई है. पूरी फिल्म के दौरान, अयान मुखर्जी ने बड़ी चतुराई से संकेत दिया है कि आगे क्या होगा और इसलिए यह दर्शकों में इस बात की जिज्ञासा है कि यह कहानी आगे कैसे बढ़ेगी. इस बात की पूरी संभावना है कि पार्ट 2 में एक और सुपरस्टार बॉलीवुड जोड़ी हो, जिसे दर्शकों का प्यार मिले. हालांकि, फिल्म में संवाद थोड़े बेहतर हो सकते थे. संवाद में हिन्दी शब्दों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता था, ताकि फिल्म अधिक गंभीर लगे.