scorecardresearch

Brij Bhushan Singh Case: बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR में लगे हैं 15 संगीन आरोप, महिला पहलवानों ने क्या-क्या दिए बयान

Allegations on Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में दायर दो प्राथमिकियों में कई आरोप लगे हैं.

Allegations on Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में दायर दो प्राथमिकियों में कई आरोप लगे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Brij-Bhushan-Sharan-Singh

Allegations on Brij Bhushan Singh: सिंह पर आरोप है कि वह सप्लीमेंट देने के एवज में अक्सर यौन सम्बंध बनाने की बात कहते थे. (PTI)

Wrestlers allegations on Brij Bhushan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की मुश्किलें थमने की नाम नहीं ले रही हैं. बृजभूषण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में दायर दो प्राथमिकियों में कई आरोप लगे हैं.भाजपा सांसद पर यौन उत्पीड़न के कम से कम 15 आरोप हैं, जिसमें छेड़छाड़, लड़कियों को गलत तरीके से छूने, सहायता के नाम पर 'सेक्सुअल फेवर्स' मांगने और डराने-धमकाने के आरोप शामिल हैं. एक बड़ी रेसलर ने उनपर आरोप लगाया है कि बृजभूषण सिंह सप्लीमेंट देने के एवज में अक्सर यौन सम्बंध बनाने की बात कहते थे. 

इन धाराओं में हुआ है एफआईआर दर्ज

एक महिला पहलवान ने खुलासा किया है कि एक प्रमुख चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जितने के बाद बृजभूषण सिंह उसे अपने कमरे में बुलाया, फिर उसकी इच्छा के विरुद्ध अपने बिस्तर पर बैठाकर उसे "जबरदस्ती" गले लगाया. महिला पहलवान ने उनके ऊपर अभद्र हरकतें करने के कई आरोप लगाए हैं. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत कई एफआईआर दर्ज किए गए हैं. पहली प्राथमिकी में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं और इसमें डब्ल्यूएफआई सचिव विनोद तोमर का भी नाम है. दूसरी प्राथमिकी एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर आधारित है और POCSO अधिनियम की धारा 10 को भी लागू करती है, जिसमें पांच से सात साल की कैद होती है. जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक भारत और विदेशों में हुईं. आइये जानते हैं प्राथमिकी के अनुसार, भाजपा सांसद के खिलाफ कौन से मुख्य आरोपी लगे हैं.

Advertisment

Also Read: Congress on Adani Group: डेलॉयट ने अडानी पोर्ट के तीन सौदों पर उठाया ‘सवाल’, कांग्रेस का अटैक, दाल में कुछ तो काला है

नाबालिग का आरोप

"उसे पकड़कर, तस्वीर खिंचवाने का नाटक करते हुए, आरोपी (सिंह) ने उसे अपनी ओर खींचा, उसके कंधे पर जोर से दबाया और फिर जानबूझकर...गलत हरकतें करने लगे."

 "उसने आरोपी (सिंह) से साफ-साफ कह दिया कि वह पहले ही कह चुकी है कि उसे किसी भी तरह के शारीरिक संबंध बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उसे उसका पीछा करना बंद कर देना चाहिए..."

पहलवान 1

 "एक दिन जब मैं होटल के रेस्तरां में रात के खाने के लिए बाहर थी, तो आरोपी (सिंह) ने मुझे अलग से अपनी खाने की मेज पर बुलाया ... इसके बाद उन्होंने मेरी सहमति के बिना, अपना हाथ मेरे शरीर पर रखा और मुझे छुआ और फिर अपना हाथ मेरे पेट पर सरका दिया. अभियुक्त (सिंह) वहां नहीं रुका और अभद्र हरकत करता रहा."

पहलवान 2

  •  “फेडरेशन कार्यालय के मेरे दौरे पर… मुझे आरोपी (सिंह) के कमरे में बुलाया गया था… मेरे भाई जो मेरे साथ थे, उन्हें बाहर रहने के लिए कहा गया था. अभियुक्त (सिंह), अन्य व्यक्तियों के जाने पर, दरवाजा बंद कर दिया... मुझे अपनी ओर खींच लिया और मेरे साथ ज़बरदस्ती शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की."

 पहलवान 3

  • “उसने मुझे मेरे माता-पिता से फोन पर बात कराई, क्योंकि उस समय मेरे पास निजी मोबाइल फोन नहीं था…आरोपी (सिंह) ने मुझे अपने बिस्तर की ओर बुलाया जहां वह बैठा था और फिर अचानक उसने मुझे गले से लगा लिया और मेरी अनुमति के बिना जबरदस्ती की."

पहलवान 4

“मेरे साथ एक तस्वीर क्लिक करने के बहाने, उन्होंने मुझे अपनी तरफ खींच लिया …मैंने आरोपी (सिंह) से दूर जाने की कोशिश की … मैं, (उनके) चंगुल से बचने के लिए, उनके प्रयासों का विरोध किया और उन्हें दूर धकेलने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि "ज्यादा स्मार्ट बन रही है क्या ...आगे कोई प्रतियोगिता नहीं खेलने क्या?" 

Delhi Police