/financial-express-hindi/media/post_banners/7LpweU8C94fISy3ptt3E.jpg)
Tourism in India: घूमने के शौकीनों के लिए आज केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है. अब देश के सीमावर्ती इलाकों में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने जो प्रोजेक्ट्स बनाए हैं, उसके लिए ई-बुकिंग कर सकेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज (24 मार्च) नई दिल्ली में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) पर्यटन पोर्टल (https://marvels.bro.gov.in) का उद्घाटन किया. इस पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. हालांकि शुरुआती चरण में अभी पोर्टल के जरिए सिर्फ रोहतांग के अटल सुरंग ( Atal Tunnel) के गाइडेड टूर के लिए ही ई-बुकिंग उपलब्ध होगी. कुछ समय बाद इसमें लद्दाख, जम्मू एवं कश्मीर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश आदि में इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को गाइडेड टूर में शामिल किया जाएगा. इसमें बाइक चलाने लायक दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंग ला दर्रा (Umling La Pass) को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
Pensioners Alert: रिटायर्ड कर्मियों के मेडिकल नियमों में हुआ बदलाव, पेंशन विभाग ने जारी किए निर्देश
पर्यटकों को क्या होगा फायदा?
डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर रोड्स (डीजीबीआर) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि इस वेबसाइट के जरिए लोगों को उन स्थानों की यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी जो पर्यटकों तथा शिक्षाविदों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं. इसके पोर्टल पर आकर अपने मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी के जरिए आसानी से आप अपने लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. पहले एक ओटीपी जाएगा, फिर इसे डालने के बाद बुकिंग पेज खुलेगा. पर्यटकों और स्टूडेंट्स के लिए बुकिंग टाइप में से एक चुनना होगा. इसके अलावा तारीख, पर्सन्स की संख्या और विजिटल डिटेल्स देनी होगी. इस पोर्टल से पहला टिकट रक्षा मंत्री को दिया गया.
BRO क्या है और इसके क्या काम हैं?
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन देश में एक रोड कंस्ट्रक्शन फोर्स है जो भारतीय सैन्य बलों को सपोर्ट करती है. यह देश के सीमाई इलाकों और पड़ोसी देशों में रोड नेटवर्क को डेवलप करती है और उन्हें मेंटेन करती है. इसे वर्ष 1960 में देश के सीमाओं की सुरक्षा और उत्तर और उत्तर-पूर्वी राज्यों के दूर-दराज इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए बनाया गया था. रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह के मुताबिक बीआरओ ने पर्यटन को प्रोत्साहित करने में बड़ी भूमिका निभाई है. अटल सुरंग के निर्माण के बाद उस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या छह गुनी बढ़ गई. रक्षा मंत्री ने आज पोर्टल को लॉन्च करते हुए जिक्र किया कि दूर-दराज के इलाकों में 75 स्थानों पर बीआरओ कैफे बनाए गए हैं जो यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेंगे जिससे इन इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पिछले छह दशकों में बीआरओ ने 60 हजार से अधिक किमी लंबी सड़कों, 850 प्रमुख पुलों, 19 एयरस्ट्रिप्स तथा चार सुरंगों का निर्माण किया है.