/financial-express-hindi/media/post_banners/76vXIyWEWGOr04P78hMT.jpg)
Pre Budget Meeting 2020: आम बजट से पहले यह 10वीं और अंतिम बजट पूर्व परामर्श बैठक थी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nY5ZTaeIONxxYjGv1QWU.jpg)
Pre-Budget Meeting 2020: स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों ने वित्त मंत्रालय के साथ बजट पूर्व बैठक में बच्चों के संरक्षण, उनमें स्वस्थ्य खाने-पीने की आदतें डालने और माध्यमिक स्तर के स्कूलों के लिये और वित्तीय आबंटन करने के सुझाव दिए. बता दें, बजट 2020 को लेकर सरकार की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्री-बजट बैठक कर अलग-अलग विशेषज्ञ समूहों के सुझाव इसमें शामिल किये जा रहे हैं. सोमवार को को यह आखिरी प्री-बजट बैठक थी.
आधिकारिक बयान के अनुसार जिन मुख्य विषयों पर चर्चा हुई, उनमें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दक्षता में सुधार, गरीब तबकों के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच के अनूठे उपाय तलाशना, प्राथमिक स्तर पर शिक्षण नतीजों में सुधार के साथ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा की पहुंच और सस्ता करने की बात शामिल हैं.
10वीं और अंतिम प्री-बजट मीटिंग
आम बजट से पहले यह 10वीं और अंतिम बजट पूर्व परामर्श बैठक थी. इसकी अध्यक्षता वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की. इसमें मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फरवरी में आम बजट पेश करेंगी.
बजट 2020: NPS में 1 लाख रु तक का निवेश हो टैक्स फ्री; APY में पेंशन बढ़े, PFRDA ने दिये ये सुझाव
विशेषज्ञों ने बच्चों के संरक्षण के नेशनल फंड के गठन, बाल श्रम के उन्मूलन, बच्चों में अच्छे-खाने पीने की आदत विकसित करने के लिये स्वास्थ्य के लिये नुकसानदाय खाद्य पदार्थों पर कर, शिक्षा के अधिकार का बेहतर तरीके से अनुपालन और शहरी क्षेत्रों में युवाओं के कौशल के अनुसार रोजगार सृजन पर जोर दिया.
बैठक में राष्ट्रीय सेवा भारती, राइट टू एजुकेशन फोरम, सेवा भारत, सेव द चिल्ड्रेन, राइट टू फूड कम्पेन, डब्ल्यूएचओ इंडिया, हेल्प एज इंडिया, बिल एंड मेलिन्डा गेट्स फाउंडेशन, क्राई चाइल्ड, द हंस फाउंडेशन समेत अन्य संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए.