scorecardresearch

Budget 2020: सरकार बजट में कर दे ये फैसला, तो सोना खरीदना हो जाएगा सस्ता?

बीते साल दिसंबर में सोने का आयात तेजी से गिरकर 39 टन पर आ गया था, जो नवंबर 2019 में 152 टन दर्ज किया गया था.

बीते साल दिसंबर में सोने का आयात तेजी से गिरकर 39 टन पर आ गया था, जो नवंबर 2019 में 152 टन दर्ज किया गया था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
budget-2020 gold prices may fall if finance minister Nirmala Sitaraman makes this announcement Commerce Ministry proposal for Budget on gold

भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है. देश में सोने का अधिकांश आयात ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है.

budget-2020 gold prices may fall if finance minister Nirmala Sitaraman makes this announcement Commerce Ministry proposal for Budget on gold भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है. देश में सोने का अधिकांश आयात ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है.

Budget 2020: सरकार आगामी बजट 2020 में सोने पर आयात शुल्क में कटौती करती है तो आने वाले महीनों में इसके दाम घट सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, कॉमर्स मिनिस्ट्री ने जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर की मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात को बूस्ट देने के लिए बजट में सोने पर आयात शुल्क घटाने की मांग की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी.

Advertisment

पीटीआई सूत्रों के अनुसार, कॉमर्स मिनिस्ट्री ने अपने बजट प्रस्ताव में वित्त मंत्रालय को सुझाव दिया कि सोने पर आयात शुल्क घटाने पर विचार किया जाना चाहिए. पिछले बजट में सरकार ने सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया था.

जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट इंडस्ट्री ने बजट में सोने पर आयात शुल्क घटाकर 4 फीसदी करने की मांग की है. बात दें, बीते साल दिसंबर में सोने का आयात तेजी से गिरकर 39 टन पर आ गया था, जो नवंबर 2019 में 152 टन दर्ज किया गया था.

अप्रैल-नवंबर में आयात 7 फीसदी गिरा

कॉमर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, भारत का सोना आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान करीब 7 फीसदी गिरकर 20.57 अरब डॉलर पर आ गया था. इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में सोने का आयात 22.16 अरब डॉलर रहा था.

सोने का आयात घटने से सरकार को चालू खाता घाटा (CAD) नियंत्रित रखने में मदद मिलती है. सोने का आयात घटने से अप्रैल-नवंबर 2019 के दौरान देश का चालू खाता घाटा 106.84 अरब डॉलर रहा, जो कि 2018-19 की समान अवधि में 133.74 अरब डॉलर रहा था.

Budget 2020: आपके पास है बजट से जुड़ा कोई आइडिया, तो सरकार की करें मदद; PM मोदी ने मांगे सुझाव

सोने के आयात में निगेटिव ग्रोथ

आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल जुलाई से सोने के आयात में निगेटिव ग्रोथ रही है. हालांकि अक्टूबर 2019 में यह करीब 5 फीसदी बढ़ीकर 1.84 अरब डॉलर और नवंबर में 6.6 फीसदी बढ़कर 2.94 अरब डॉलर दर्ज की गई.

भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है. देश में सोने का अधिकांश आयात ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है. मात्रा के आधार देखें तो देश में सालाना 800-900 टन सोने का आयात होता है.

पड़ोसी देशों में शिफ्ट हो रही मैन्युफैक्चरिंग: इंडस्ट्री

सोने पर अधिक आयात शुल्क होने की वजह से मैन्युफैक्चरिंग बेस पड़ोसी देशों में शिफ्ट हो रहा है. इंडस्ट्री एक्सपटर्स ने ऐसा ​दावा किया है. आंकड़ों में समझें तो जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में निर्यात करीब 1.5 फीसदी गिरकर 20.5 अरब डॉलर रहा गया. मूल्य के आधार पर 2018-19 में सोने का आयात करीब 3 फीसदी गिरकर 32.8 अरब डॉलर रह गया.

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में जुलाई-सितंबर के दौरान चालू खाता घाटा घटकर जीडीपी का 0.9 फीसदी रह गया. जो इससे एक साल पहले समान अवधि में 209 फीसदी था.

Finance Ministry Finance Minister Nirmala Sitharaman Budget Session