scorecardresearch

Budget 2021: आपके पास है कोई आइडिया या सुझाव, सरकार के पास भेजने का अभी भी मौका; ये है तरीका

केंद्र सरकार की तरफ से आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं.

केंद्र सरकार की तरफ से आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Budget 2021, how to send idea or suggestions to government for budget 2021-22, all you need to know, mygov, finance ministry

Union Budget 2021: केन्द्रीय बजट 2021, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. अगर इसके लिए आप सुझाव भेजना चाहते हैं तो इसका तरीका मौजूद है. केंद्र सरकार की तरफ से आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं. यानी आम आदमी भी आइडिया या सुझाव भेजकर वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है. पहले इसके लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर 2020 थी लेकिन अब लोगों के पास आगामी बजट के लिए सुझाव भेजने का मौका 7 दिसंबर 2020 तक है.

बजट 2021-22 की चर्चाओं में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने MyGov प्लेटफॉर्म पर सुविधा दी हुई है. यानी यदि आप बजट के लिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन कर सकते हैं. सरकार का फोकस आम लोगों की अधिक से ​अधिक बातों को बजट में शामिल करने पर है. बजट 2021-22 को लेकर आम लोगों की तरफ से MyGov पर अपने सुझाव जमा करने के बाद भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों या विभागों द्वारा जांच की जाएगी.

ऐसे दे सकते हैं सुझाव?

Advertisment

बजट 2021 के लिए सुझाव देने के लिए आपको https://www.mygov.in/mygov-survey/inviting-suggestions-budget-2021-22/ पर जाना होगा. यहां कमेंट बॉक्स सेक्शन में सुझाव सबमिट किए जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए पहले आपको ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के ​जरिए लॉग इन करना होगा. इस प्रक्रिया में आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके बाद आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर अपने सुझाव सरकार तक पहुंचा सकते हैं. यूजर चाहें तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन आदि से भी लॉग इन कर सकते हैं. वहीं @gov.in या @nic.in वाले यूजर्स सीधे अपने ईमेल आईडी व पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं.

Union Budget