/financial-express-hindi/media/media_files/ouqjdT6616RUpRj8moFf.jpg)
केंद्र की गठबंधन सरकार ने 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का एलान किया. (Image: X/@UPGovt)
Budget 2024 PM Surya Ghar Yojna: केंद्र की गठबंधन सरकार ने 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का एलान किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली हासिल करने में सक्षम बनाने के लिए छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अबतक 1.28 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन और 14 लाख एप्लिकेशन मिल चुके हैं.
क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना या प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक स्कीम है. इसके तहत पूरे देश में 1 करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के तहत लाभार्थी अपने बिजली बिल में लगभग दो तिहाई कम कर सकते हैं.
अगर आप इस योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं तो केंद्र सरकार लाभार्थियों को अलग-अलग कैटेगरी में 78,000 रुपये तक की सब्सिडी देगी. मुफ्त बिजली योजना का मकसद यह है कि लोग सोलर पैनल लगवा सकें ताकि उनकी बिजली जरूरतों पर खर्च न के बराबर हो.
Also read : NPS For Minors: बजट में बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य का एलान, कैसे काम करेगी ये स्कीम
सोलर प्लांट पर कितना आएगा खर्च
इस योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को कम खर्च पर सोलर रूफटॉप प्लांट की सुविधा मिलेगी. बताया जा रहा है कि 1 किलोवॉट कैपेसिटी वाले सोलर प्लांट की अनुमानि लागत 60,000 हजार रुपये आ सकती है. सोलर पैनल की कार्यक्षमता अवधि 25 साल बताई जा रही है. सोलर प्लांट लगवाने के बाद उपभोक्ताओं के बिजली बिल में दो तिहाई की बचत होगी.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए अप्लाई करने से पहले उपभोक्ताओं को अपने पास कुछ जरूरी डाक्युमेंट होना जरूरी है जिसमें बिजली बिल, उसकी सॉफ्ट कॉपी, बैंक डिटेल जैसे दस्तावेज शामिल है. उपभोक्ता को अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन या डिवाइस में बिजली बिल की सॉफ्ट कॉपी JPG, JPEG या PDF फार्मेट में रख लेना चाहिए. इस फाइल की साइज 500 किलो बाइट (kb) से अधिक नहीं होनी चाहिए. दरअसल अप्लाई करते समय उपयुक्त फार्मेट और साइज में बिजली बिल की सॉफ्ट कॉपी स्वीकार की जाएगी. योजना का लाभ उठाने के लिए बिजली उपभोक्ता यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अप्लाई कर सकते हैं.
सबसे पहले पीएम सूर्यघर की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in या सोलर रूफटॉप पोर्टल solarrooftop.gov.in पर जाएं.
अब राज्य, जिला, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का नाम (जैसे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) सेलेक्ट करें और बिजली बिल पर दर्ज कंस्टमर नंबर यानी ग्राहक खाता संख्या को भरें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें.
अगले चरण में मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. वहीं नंबर भरें जो चालू हो क्योंकि इसका इस्तेमाल वेरिफिकेशन के लिए किया जाएगा. मांगे गए जगह पर नंबर भरे और वेरिएफिकेशन के लिए उस पर ओटीपी आएगा. उसे सी जगह पर ध्यान से भरें. इसके बाद वैकल्पिक ईमेल आईडी और अनिवार्य रूप से कैप्चा कोड भरकर प्रोसिड बटन पर क्लिक कर दें.
ऐसा करते ही बिजली उपभोक्ता से जुड़ी डिटेल अपने आप आपके स्क्रीन पर पहले से भरे नजर आ सकते हैं. इस चरण में उपभोक्ता को चाहिए कि वह डिटेल की मिलान करें. अगर कोई डिटेल अपडेट करनी है, तो स्क्रीन पर हरे कलर में दिखाई दे रहे रिफ्रेश कस्टमर डेटा ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपडेट करने के लिए लेटेस्ट डिटेल भरकर आगे बढ़ें.
अगले चरण में डेटाबेस के आधार पर कस्टमर अकाउंट नंबर सहित बिजली वितरण कंपनी से जुड़ी तमाम जानकारियां स्क्रीन पर नजर आएंगी.
अब सोलर रूफटॉप डिटेल के तहत कैटेगरी और सोलर प्लांट कैपेसिटी (KW में) भरने के लिए कहा जाएगा. यह डिटेल भरते समय आप सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं. इसके बाद सेव और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अंत में बिजली बिल अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. आपने अपनी डिवाइस के जिस भी लोकेशन पर बिजली की सॉफ्ट कॉपी रखी है. स्क्रीन पर नजर आ रहे चूज फाइल बटन पर क्लिक करें और संबंधित लोकेशन से बिजली बिल की कॉपी सेलेक्ट कर अपलोड करें. बिजली बिल फाइल की साइज 500 किलो बाइट तक ही स्वीकार हैं. इससे अधिक साइज होने पर डाक्युमेंट अपलोड नहीं होगी. इसके बाद स्क्रीन पर पीले कलर के बैकग्राउंड में नजर आ रहे फाइनल सबमिशन बटन पर क्लिक करें.
एप्लिकेशन के अप्रूव होने का इंतजार करें. जैसे ही आपको अप्रूवल मिल जाएगा आप बिजली वितरण कंपनी के साथ पंजीकृत किसी भी वेंडर से अपने छत पर सोलर प्लांट लगवा सकेंगे.
सोलर प्लांट के सफल इंस्टॉलेशन के बाद पीएम सूर्य घर की आधिकारिक वेबसाइट पर उसकी डिटेल सबमिट करें. इसी पोर्टल से नेट मीटर के लिए अप्लाई करें.
नेट मीटर लगने और बिजली वितरण कंपनी द्वारा निरीक्षण के बाद पीएम सूर्य घर पोर्टल पर सर्टिफिकेट जेनरेट होगा.
जैसे ही आपको यह सर्टिफिकेट मिल जाए. आप पीएम सूर्यघर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बैंक डिटेल और कैंसिल चेक सबमिट करें. इस चरण के पूरा होने के बाद अगले 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी.