scorecardresearch

Bye-Election Result Update: घोसी उपचुनाव में सपा, डुमरी में JMM को मिली जीत, उत्तराखंड, त्रिपुरा में बीजेपी ने मारी बाजी, केरल और पश्चिम बंगाल में इस पार्टी ने किया कब्जा

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड समेत देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की और बाकी बची 4 सीटें विपक्षी दलों के खाते में आयी है.

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड समेत देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की और बाकी बची 4 सीटें विपक्षी दलों के खाते में आयी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vote Counting

केरल में पुथुपल्ली सीट के लिए पड़े पोस्टल वोटों की गिनती के दौरान की विजुअल (Screenshots/Express Video)

Bypolls Result 2023 Live Updates: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड समेत देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों का एलान कर दिया. इन राज्यों की तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने जीत दर्ज की और बाकी बची 4 सीटें विपक्षी दलों के खाते में आयी है. समाजवादी पार्टी यूपी की घोसी सीट बचाने में कामयाब रही है. विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) में शामिल कांग्रेस, झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा), तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के हिस्से में एक-एक सीटें आयी हैं.

2024 लोकसभा से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन ने चखा जीत का स्वाद

2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने उत्तर प्रदेश में घोसी और झारखंड की डुमरी सीट पर जीत का स्वाद चखा. ‘इंडिया’ ने इन सीटों पर क्रमश: सपा और झामुमो का समर्थन किया था. भाजपा ने उत्तराखंड में बागेश्वर और त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. इसके अलावा बीजेपी इस पूर्वोत्तर राज्य के सिपाहीजाला जिले में कराए गए उपचुनाव में बॉक्सानगर की सीट माकपा से छीनने में भी कामयाब रही. बॉक्सॉनगर सीट पर ‘इंडिया’ ने संयुक्त रूप से उम्मीदवार उतारा था. वहीं भाजपा को पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं उपचुनावों में भाजपा को हरा कर जीत हासिल करने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहती हूं.

Advertisment

Also Read: OPPO A38 भारत में हुआ लॉन्च, मिड रेंज की कीमत पर मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, चेक डिटेल

उपचुनाव को I.N.D.I.A. गठबंधन ने बताया पहला एग्जाम

बीजेपी देश 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में से 4 सीटें हार गई है. यह ‘इंडिया’ के लिए एक बड़ी जीत है.’’ कांग्रेस ने भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों की जीत साबित करती है कि लोगों ने भाजपा के विकल्प के रूप में उसे स्वीकार कर लिया है. हालांकि, भाजपा नेताओं ने त्रिपुरा और उत्तराखंड में पार्टी को मिली जीत की सराहना की. पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रभारी संबित पात्रा ने कहा कि नतीजों ने विपक्षी दलों के ‘घमंडिया’ गठबंधन के अहंकार को चकनाचूर कर दिया है. ये उपचुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए हाल ही में बने 28 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए पहली चुनावी परीक्षा थी. जिन सात सीटों पर पांच सितंबर को उपचुनाव हुआ था, उनमें से तीन पहले भाजपा के पास थीं और एक-एक सीट कांग्रेस, सपा, माकपा और झामुमो के पास थीं.

कांग्रेस ने पुथुपल्ली उपचुनाव में सीट रखा बरकरार

केरल में विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने केरल में पुथुपल्ली विधानसभा सीट बरकरार रखी है. यहां से यूडीएफ के उम्मीदवार व कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के पुत्र चांडी ओमन ने सत्तारूढ़ एलडीएफ उम्मीदवार जैक सी थॉमस को हराया है. ओमन को जहां 80,144 वोट मिले, वहीं थॉमस को केवल 42,425 वोट ही मिल सके. भाजपा उम्मीदवार लिजिन लाल 6,558 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस और वामदल हालांकि केरल में आमने-सामने थे और चुनाव पर्यवेक्षकों का कहना है कि कांग्रेस के लोकप्रिय नेता के निधन से उत्पन्न सहानुभूति का पूरा लाभ चांडी ओमन को मिला है.

यूपी की घोसी सीट बचाने में कामयाब रही सपा

वहीं यूपी के घोसी में, सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को हराया. चौहान ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा के टिकट पर यह सीट जीती थी, लेकिन हाल ही में इस्तीफा देकर वह भाजपा में शामिल हो गए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘यह सकारात्मक राजनीति की जीत और नकारात्मक सांप्रदायिक राजनीति की हार है. यह ‘इंडिया’ की जीत की ओर बढ़ रहा भारत है.’’ सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों से हराया है. दारा सिंह चौहान मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में मंत्री थे और पिछले विधानसभा चुनावों से पहले सपा में शामिल हो गए थे. इस बार, चौहान को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभाषपा) का समर्थन प्राप्त था. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों - कांग्रेस, वाम दलों, रालोद, आप (आम आदमी पार्टी) और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने सपा को समर्थन दिया. राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सपा के सुधाकर सिंह की निर्णायक जीत सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत ने साबित कर दिया है कि जनता ने भाजपा के विकल्प के रूप में ‘इंडिया’ को स्वीकार कर लिया है.

डुमरी उपचुनाव में JMM को मिली जीत

झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में JMM उम्मीदवार बेबी देवी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी (AJSU Party) की उम्मीदवार यशोदा देवी को 17,153 मतों से हराकर जीत हासिल की. अधिकारी ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार को करीब 1,00,317 वोट मिले जबकि राजग की उम्मीदवार यशोदा देवी को 83,164 वोट मिले. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) में झामुमो के शामिल होने के कारण बेबी देवी की भी उम्मीदवार थीं. बेबी देवी झारखंड के पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं, जिनका अप्रैल में निधन होने के कारण डुमरी सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था. बेबी देवी ने अपनी जीत को महतो के प्रति 'सच्ची श्रद्धांजलि' करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘वादे के मुताबिक, अब मैं महतो के अधूरे कामों को पूरा करूंगी.’’ बेबी देवी फिलहाल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

धुपगुड़ी उपचुनाव में TMC ने बीजेपी को हराया

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर पेशे से कॉलेज के प्रोफेसर एवं तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने 4,313 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की तापसी रॉय थीं, जो 2021 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान की पत्नी हैं. अधिकारियों ने बताया कि निर्मल रॉय को 96,961 वोट मिले, जबकि भाजपा की तापसी रॉय को 92,648 वोट मिले. वहीं कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय 13,666 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि धूपगुड़ी के लोगों ने नफरत और कट्टरता के स्थान पर विकास की राजनीति को अपनाया.

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत

उत्तराखंड के बागेश्वर में भाजपा की पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2,400 से ज्यादा वोटों से हराया. दास भाजपा नेता चंदनराम दास की पत्नी हैं जिनकी अप्रैल में मृत्यु होने के कारण सीट पर उपचुनाव हुए हैं. भाजपा ने इस सीट पर लगातर 5वीं बार जीत हासिल की है. उत्तराखंड क्रांति दल, समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य के लोगों को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X’ पर लिखा "उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पार्टी की डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर लोगों की मुहर है.'' नड्डा ने भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख महेंद्र भट्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी बधाई दी.

बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर बीजेपी का कब्जा

त्रिपुरा में, भाजपा के तफज्जल हुसैन ने सिपाहीजाला जिले में बॉक्सानगर सीट पर 30,237 वोटों से जीत हासिल की, जहां लगभग 66 फीसदी अल्पसंख्यक मतदाता हैं. हुसैन को 34,146 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के मिज़ान हुसैन को 3,909 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार बिंदू देबनाथ ने सिपाहीजाला जिले में धनपुर सीट पर 18,871 वोटों से जीत हासिल की है, जहां आदिवासियों की अच्छी खासी आबादी है. देबनाथ को 30,017 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के कौशिक चंदा को 11,146 वोट मिले. मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली और चुनाव आयोग पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विपक्षी माकपा ने वोटों की गिनती का बहिष्कार किया और दोबारा चुनाव कराने की मांग की. माकपा विधायक समसुल हक की मृत्यु के कारण बक्सनगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हुआ. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण वहां उपचुनाव हुआ. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों के कारण हम उपचुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त थे. मैं पीएम मोदी और मुख्यमंत्री माणिक साहा में विश्वास जताने के लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं. माकपा, जिसने सालों तक राज्य पर शासन किया था, निकट भविष्य में विलुप्त हो जाएगी.


  • 19:08 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी में सपा ने बीजेपी को 42759 वोटों से हराया

    यूपी के घोसी विधानसभा सीट के लिए 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. इस सीट पर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों के अंतर से हरा दिया है. इस उपचुनाव में सपा को कुल 124427 वोट मिले. घोसी में बीजेपी उम्मीदवार 81668 को वोटों से ही संतोष करना पड़ा. बता दें कि दारा सिंह चौहान इससे पहले सपा की टिकट पर घोसी से विधायक चुने गए थे. सपा छोड़ बीजेपी का दोबारा दामन थामने के चलते चौहान को विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ी था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इसी मंगलवार को उपचुनाव कराया था.


  • 18:52 (IST) 08 Sep 2023
    झारखंड में JMM, बंगाल में TMC और केरल में कांग्रेस ने लहराया परचम

    चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में विधानसभा की रिक्त पड़ी 7 सीट के लिए 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों का एलान कर दिया है. त्रिपुरा की दो विधानसभा सीट और उत्तराखंड की एक सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया है. झारखंड की डुमरी सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की बेबी देवी ने जीत दर्ज की है. वहीं पश्चिम बंगाल की धुपगड़ी सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल चंद्र रॉय ने बीजेपी की तापसी रॉय को 4313 वोटों के अंतर से मात दी है. केरल के पुथुप्पल्ली (98- Puthuppally) सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चांडी ओमन (Adv. Chandy Oommen) ने CPI-M को 37719 वोटों के अंतर से हराया है. यूपी के घोसी में सपा उम्मीदवार भारी मतों के अंतर से जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. 33 में से 31 राउंड की काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 39725 के अंतर से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान 78669 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.


  • 18:33 (IST) 08 Sep 2023
    झारखंड में JMM, बंगाल में TMC और केरल में कांग्रेस ने लहराया परचम

    चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में विधानसभा की रिक्त पड़ी 7 सीट के लिए 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों का एलान कर दिया है. त्रिपुरा की दो विधानसभा सीट और उत्तराखंड की एक सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया है. झारखंड की डुमरी सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की बेबी देवी ने जीत दर्ज की है. वहीं पश्चिम बंगाल की धुपगड़ी सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल चंद्र रॉय ने बीजेपी की तापसी रॉय को 4313 वोटों के अंतर से मात दी है. केरल के पुथुप्पल्ली (98- Puthuppally) सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चांडी ओमन (Adv. Chandy Oommen) ने CPI-M को 37719 वोटों के अंतर से हराया है. यूपी के घोसी में सपा उम्मीदवार भारी मतों के अंतर से जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. 33 में से 31 राउंड की काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 39725 के अंतर से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान 78669 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.


  • 18:10 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी जीत की ओर

    यूपी के घोसी सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती शुक्रवार, सुबह 8 बजे से जारी है. 29 राउंड की काउंटिंग के बाद अब लगभग इस सीट पर फैसला हो चुका है. घोसी उपचुनाव के 11 दावेदारों में से सपा के सुधाकर सिंह 36568 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. अब तक हो चुकी मतों की गिनती के अनुसार साप प्रत्याशी के खाते में 110930 वोट गिने जा चुके हैं. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान 74362 मतों के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.


  • 16:43 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी उपचुनाव में सपा को 30626 वोटों की बढ़त

    चुनाव आयोग द्वारा 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के लिए 5 सितंबर को आयोजित कराए गए उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. आयोग ने 7 में से 4 सीटों के नतीजों का एलान कर दिया. बाकी 2 सीट- पश्चिम बंगाल की धुलपुंड़ी और झारखंड की डोमरी पर सभी राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. आयोग की तरफ जल्द ही विजेताओं का एलान कर दिया जाएगा. वहीं यूपी की घोसी सीट पर 24 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 30626 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के दारा सिंह चौहान इस उपचुनाव में 62570 मतों के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.


  • 16:31 (IST) 08 Sep 2023
    डोमरी उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत पक्की

    झारखंड के डोमरी सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में सभी राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. कुल 24 राउंड की काउंटिंग के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने 17153 वोटों की भारी बढ़त दर्ज की है. इस चुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी (AJSU Party) की यशोदा देवी कुल 83164 ही वोट मिले जबकि बेबी देवी के खाते में कुल 100317 वोट पड़ें हैं. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत पक्की मानी जा रही है. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से विजेता घोषित किए जाने का इंतजार है.


  • 16:20 (IST) 08 Sep 2023
    23 राउंड की काउंटिंग बाद घोसी में सपा आगे, डोमरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा को भारी बढ़त

    यूपी के घोसी उपचुनाव में 23 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के सुधाकर सिंह 27989 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं झारखंड के डोमरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी 16541 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं.


  • 16:12 (IST) 08 Sep 2023
    बागेश्वर से बीजेपी की पार्वती दास को मिली जीत

    उत्तराखंड के बागेश्वर सीट से बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को जीत मिल चुकी है. चुनाव आयोग ने इस सीट पर हुए मंगलवार 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों का एलान कर दिया है. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 33247 वोट मिले हैं. कांग्रेस के बसंत कुमार को इस उपचुनाव में 30842 वोटों से ही संतोष करना पड़ा है. वह दूसरे पायदान पर हैं.


  • 15:44 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी उपचुनाव में सपा आगे, डुमरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा को भारी बढ़त

    5 सितंबर हो हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे से जारी है. 21 राउंड की काउंटिंग के बाद यूपी के घोसी उपचुनाव में सुधाकर सिंह 24802 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं झारखंड के डुमरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी अब 11453 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. बेबी देवी के खाते में अब तक 86848 वोट गिने जा चुके हैं. वहीं इस चुनाव में ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स पार्टी की यशोदा देवी 75395 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 15:39 (IST) 08 Sep 2023
    डुमरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा 11453 वोटों से आगे

    झारखंड के डुमरी उपचुनाव में 21 राउंड की काउंटिंग के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी अब 11453 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. बेबी देवी के खाते में अब तक 86848 वोट गिने जा चुके हैं. वहीं इस चुनाव में ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स पार्टी की यशोदा देवी 75395 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 15:37 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी में सपा के उम्मीदवार 24272 वोटों से आगे

    घोसी उपचुनाव में 20 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह 24272 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. इस चुनाव में दारा सिंह चौहान 53722 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.


  • 15:34 (IST) 08 Sep 2023
    डुमरी उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी 10505 वोटों से आगे

    झारखंड के डुमरी उपचुनाव में 20 राउंड की काउंटिंग के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी अब 10505 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. बेबी देवी के खाते में अब तक 82682 वोट गिने जा चुके हैं. वहीं इस चुनाव में ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स पार्टी की यशोदा देवी 72177 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 15:26 (IST) 08 Sep 2023
    धुपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत पक्की

    पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी उपचुनाव में सभी राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय (Nirmal Chandra Roy, All India Trinamool Congress) की जीत पक्की हो चुकी है. सभी 10 राउंड के वोटों की गिनती के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी 4313 वोटों के अंतर से आगे हैं. निर्मल चंद्र रॉय को कुल 96961 वोट मिल हैं. इस चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी तापसी रॉय को 92648 वोट हीं मिले हैं. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की इस सीट पर जीत लगभग पक्की हो चुकी है. चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक एलान का इंतजार है.


  • 15:25 (IST) 08 Sep 2023
    बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की जीत पक्की

    उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की पार्वती दास की जीत लगभग पक्की हो चुकी है. चुनाव आयोग की आधिकारिक बेवसाइट के मुताबिक सभी 14 राउंड के वोटों की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार की पार्वती दास 2405 वोटों के अंतर से आगे हैं. बीजेपी उम्मीदवार को कुल 33247 वोट मिले हैं. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार (Basant Kumar, Congress) 30842 वोट से दूसरे पायदान पर हैं. चुनाव नतीजे लगभग तय हो चुके हैं. चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक एलान का इंतजार है.


  • 15:14 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी उपचुनाव में सपा 25133 वोटों से आगे

    घोसी उपचुनाव में 19 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह 25133 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. इस चुनाव में दारा सिंह चौहान 49813 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.


  • 15:12 (IST) 08 Sep 2023
    डुमरी उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी 8368 वोटों से आगे

    झारखंड के डुमरी उपचुनाव में 19 राउंड की काउंटिंग के बाद बेबी देवी अब 8368 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा की इस उम्मीदवार के खाते में अब तक 76763 वोट गिने जा चुके हैं. वहीं इस चुनाव में ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स पार्टी की यशोदा देवी 68395 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 15:12 (IST) 08 Sep 2023
    डुमरी उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी 8368 वोटों से आगे

    झारखंड के डुमरी उपचुनाव में 19 राउंड की काउंटिंग के बाद बेबी देवी अब 8368 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा की इस उम्मीदवार के खाते में अब तक 76763 वोट गिने जा चुके हैं. वहीं इस चुनाव में ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स पार्टी की यशोदा देवी 68395 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 15:09 (IST) 08 Sep 2023
    धुपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस 4313 वोटों से आगे

    पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी उपचुनाव में 10 राउंड की काउंटिंग के बाद ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय (Nirmal Chandra Roy, All India Trinamool Congress) 4313 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी तापसी रॉय 92648 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 15:06 (IST) 08 Sep 2023
    धुपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस 4634 वोटों से आगे

    पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी उपचुनाव में 9 राउंड की काउंटिंग के बाद ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय (Nirmal Chandra Roy, All India Trinamool Congress) 4634 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस उपचुनाव में बीजेपी की तापसी रॉय 89478 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं.


  • 15:01 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह 24599 वोटों से आगे

    घोसी उपचुनाव में 18 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह 24599 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस चुनाव में दारा सिंह चौहान 46537 वोटों के साथदूसरे पायदान पर बने हुए हैं.


  • 14:58 (IST) 08 Sep 2023
    डुमरी उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा 6536 वोटों से आगे

    झारखंड के डुमरी उपचुनाव में 18 राउंड के वोटों की गिनती के बाद बेबी देवी अब 6536 वोटों से आगे चल रही हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा की इस उम्मीदवार के खाते में 72042 वोट गिने जा चुके हैं. वहीं इस चुनाव में ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स पार्टी की यशोदा देवी 65506 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 14:50 (IST) 08 Sep 2023
    धुपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे

    पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी उपचुनाव में 8 राउंड के वोटों की गिनती के बाद ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय (Nirmal Chandra Roy, All India Trinamool Congress) 3866 मतों से आगे हैं. इस चुनाव में तापसी रॉय 79679 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 14:39 (IST) 08 Sep 2023
    बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की जीत पक्की

    उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की पार्वती दास की जीत लगभग पक्की हो चुकी है. चुनाव आयोग की आधिकारिक बेवसाइट के मुताबिक सभी 14 राउंड के वोटों की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार की पार्वती दास 2405 वोटों के अंतर से आगे हैं. बीजेपी उम्मीदवार को कुल 33247 वोट मिले हैं. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार (Basant Kumar, Congress) 30842 वोट से दूसरे पायदान पर हैं. चुनाव नतीजे लगभग तय हो चुके हैं. चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक एलान का इंतजार है.


  • 14:29 (IST) 08 Sep 2023
    डुमरी उपचुनाव में अब झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे

    झारखंड के डुमरी उपचुनाव में 16 राउंड के वोटों की गिनती के बाद अब झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी आगे चल रही हैं. मौजूदा वक्त में वह 2447 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. इस चुनाव में कई राउंड से आगे चल रही ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी (AJSU Party) की यशोदा देवी 59125 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 14:21 (IST) 08 Sep 2023
    पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत

    केरल में पुथुपल्ली सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने 37719 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. पार्टी की शानदार जीत पर कांग्रेस नेता रमेश रमेश चेन्निथला ने कहा कि पुथुपल्ली उपचुनाव में जीत मोदी और पिनाराई विजयन सरकार के लिए एक स्पष्ट संदेश है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा और सीपीएम दोनों को पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उखाड़ फेंका है. केरल में किसी भी उपचुनाव में इतना भारी अंतर नहीं मिला है. इस उपचुनाव के नतीजे से संदेश बिल्कुल स्पष्ट है..."


  • 14:20 (IST) 08 Sep 2023
    पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत

    केरल में पुथुपल्ली सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने 37719 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. पार्टी की शानदार जीत पर कांग्रेस नेता रमेश रमेश चेन्निथला ने कहा कि पुथुपल्ली उपचुनाव में जीत मोदी और पिनाराई विजयन सरकार के लिए एक स्पष्ट संदेश है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा और सीपीएम दोनों को पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उखाड़ फेंका है. केरल में किसी भी उपचुनाव में इतना भारी अंतर नहीं मिला है. इस उपचुनाव के नतीजे से संदेश बिल्कुल स्पष्ट है..."


  • 14:12 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह 16वें राउंड के बाद भी बरकरार, 22132 वोटों से आगे

    यूपी के घोसी उपचुनाव में 16 राउंड के वोटों की गिनती के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह 22132 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर दारा सिंह चौहान 40918 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.


  • 14:09 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार 20715 वोटों से आगे

    यूपी के घोसी उपचुनाव में 15 राउंड के वोटों की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 20715 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 38056 वोट के साथ दूसरे पायदार पर बरकरार हैं. बता दें की सपा उम्मीदवार रहे दारा सिंह चौहान द्वारा घोसी सीट से विधानसभा सदस्यता छोड़ने के बाद दोबारा इस सीट के लिए चुनाव कराया जा रहा है. सपा छोड़ने के बाद दारा सिंह चौहान ने दोबारा बीजेपी का दामना था लिया है.


  • 13:42 (IST) 08 Sep 2023
    पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस का कब्जा

    केरल में पुथुपल्ली सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36,000 मतों के अंतर से शुक्रवार को जीत दर्ज की. चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस ने ओमन की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि चुनाव का परिणाम एलडीएफ के कुशासन के खिलाफ जीत है और कांग्रेस के लिए 100 फीसदी राजनीतिक जीत है. कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन शुरुआती चरणों की गिनती से ही अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे थे. उनके निकटतम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी - सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के जैक सी थॉमस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिजिन लाल किसी भी चरण की गिननी में उनसे आगे नहीं निकल सके. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पहुंच प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चांडी ओमन ने विधानसभा सीट पर अपने पिता के रिकॉर्ड 33,255 मतों के अंतर से जीत को आसानी से पार गए. उनके पिता ने पांच दशकों से अधिक समय तक राज्य विधानसभा में पुथुपल्ली का प्रतिनिधित्व किया था.


  • 13:38 (IST) 08 Sep 2023
    बॉक्सानगर उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार ने दिखाई विक्ट्री साइन

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में शुक्रवार को जीत दर्ज की. चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा के तफ्फजल हुसैन ने बॉक्सानगर सीट पर 30,237 मतों से जीत दर्ज की. इस सीट पर करीब 66 फीसदी मतदाता अल्पसंख्यक हैं. हुसैन को 34,146 वोट मिले जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी मिजान हुसैन को 3,909 वोट मिले.


  • 13:34 (IST) 08 Sep 2023
    धनपुर उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार ने दिखाई विक्ट्री साइन

    भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर विधानसभा सीटों पर मंगलवार 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में शुक्रवार को जीत दर्ज की. राज्य के धनपुर सीट पर 18,871 मतों से जीत के बाद भाजपा उम्मीदवार बिंदू देबनाथ ने विक्ट्री की साइन दिखाई.इस सीट पर मतदाताओं का एक बड़ा तबका आदिवासी समुदाय का है. देबनाथ को 30,017 वोट मिले और माकपा के उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कौशिक चंदा को 11,146 वोट मिले.


  • 13:02 (IST) 08 Sep 2023
    डुमरी उपचुनाव में AJSU पार्टी आगे

    झारखंड के डुमरी सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 9 राउंड के वोटों की गिनती के बाद AJSU पार्टी की यशोदा देवी 5147 वोटों से आगे चल रही हैं. झारखंड मुक्ती मोर्चा की बेबी देवी दूसरे पायदान पर हैं.


  • 13:00 (IST) 08 Sep 2023
    बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार आगे

    उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 11 राउंड के वोटों की गिनती के बाद पार्वती दास 2259 वोटों से आगे चल रही है. कांग्रेस के बसंत कुमार दूसरे पायदान पर हैं.


  • 12:58 (IST) 08 Sep 2023
    बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार आगे

    उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 11 राउंड के वोटों की गिनती के बाद पार्वती दास 2259 वोटों से आगे चल रही है. कांग्रेस के बसंत कुमार दूसरे पायदान पर हैं.


  • 12:53 (IST) 08 Sep 2023
    घोसी उपचुनाव में 10 राउंड के वोटों की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार आगे

    यूपी के घोसी सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 10 राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 12139 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर दारा सिंह चौहान हैं.


  • 12:49 (IST) 08 Sep 2023
    5 सितंबर को हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती से जुड़े अपडेट

    त्रिपुरा के बोक्सानगर और धानपुर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. केरल की पुथुप्पल्ली सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. बाकी यूपी, उत्तराखंड, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इन राज्यों में कई राउंड की गिनती जारी है. चारों सीटों से जुड़े अपडेट यहां देख सकते हैं.


Election Commission