scorecardresearch

Bypoll Election Results 2024: INDIA ब्लॉक ने जीती 10 सीटें, NDA का सिर्फ 2 पर कब्जा, रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. बुधवार को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में उपचुनाव हुए.

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. बुधवार को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में उपचुनाव हुए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Lok Sabha Election 2024 PTI

(Photo: PTI)

By-polls result 2024 winners list: सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन INDIA को 10 सीटें मिली हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के खाते में सिर्फ 2 सीटें आई हैं. वहीं बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जदयू प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की.

इसी बुधवार 10 जुलाई को मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, बिहार की रुपौली, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर, नालागढ़, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलोर, तमिलनाडु की विक्रावांडी (Vikravandi) और पश्चिम बंगाल की मानिलटोला, बगदा, रायगंज और रणघाट दक्षिण सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. वोटों की गिनती आज की गई. इस चुनाव में विपक्षी गठबंधन INDIA की घटक दल आप ने पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट और टीएमसी ने पंश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर कब्जा किया. उपचुनाव में कांग्रेस को हिमाचल और उत्तराखंड में मिलाकर कुल चार सीटों पर जीत मिली. तमिलनाडु की विक्रावांडी सीट पर डीएमके प्रत्याशी ने परचम लहराया. वहीं भाजपा के खाते में एमपी की अमरवाड़ा और हिमाचल की हमीरपुर सीट आई. उपचुनाव में किस सीट पर किसकी जीत हुई यहां लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Highest FD Rate: 1 साल की एफडी पर चाहिए सबसे अधिक रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा है 8.25% तक ब्याज

उपचुनाव में किस सीट पर किसकी जीत

राज्यविधानसभाजीतहार
बिहाररुपौलीशंकर सिंह (निर्दलीय)कलाधर प्रसाद मंडल (जदयू)
हिमाचलदेहराकमलेश ठाकुर (कांग्रेस)होशियार सिंह (भाजपा)
हमीरपुरआशीष शर्मा (भाजपा)पुष्पेंद्र वर्मा (कांग्रेस)
नालागढ़हरदीप सिंह बावा (कांग्रेस)के.एल. ठाकुर (भाजपा)
उत्तराखंडबद्रीनाथलखपत सिंह बुटोला (कांग्रेस)राजेन्द्र सिंह भण्डारी (भाजपा)
मंगलोरकाजी मौहम्मद निजामुद्दीन (कांग्रेस)करतार सिंह भड़ाना (भाजपा)
पंजाबजालंधर पश्चिममोहिंदर भगत (आप)शीतल अंगुराल (भाजपा)
मध्य प्रदेशअमरवाड़ाकमलेश प्रताप शाह (भाजपा)धीरनशा सुखराम दास इनवाती (कांग्रेस)
तमिलनाडुविक्रावांडी (Vikravandi)ANNIYUR SIVA (डीएमके)ANBUMANI. C (पीएमके)
पश्चिम बंगालमानिलटोलासुप्ति पांडे (टीएमसी)कल्याण चौबे (भाजपा)
बगदामधुपर्णा ठाकुर (टीएमसी)बिनय कुमार बिस्वास (भाजपा)
रणघाट दक्षिणमुकुट मणि अधिकारी (टीएमसी)मनोज कुमार विश्वास (भाजपा)
रायगंजकृष्णा कल्याणी (टीएमसी)मानस कुमार घोष (भाजपा)

Election 2024 Election Commission