/financial-express-hindi/media/post_banners/KwACe7ZpjaPQJX1cpyxs.jpg)
Image for representation.
By-Election 2022 Final Results Update: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजें भी लगभग आ चुके हैं. उपचुनाव में 1 लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीटें थीं. इनमें से कुछ के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा कायम है. जबकि रामपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी को पहलीर बार जीत मिली है. बिहार में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने चौंकाया है और जेडीयू को बड़ा झटका दिया है.
मैनपुरी से डिंपल यादव, रामपुर से आकाश सक्सेना जीते
मैनपुरी में लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने रिकॉर्ड 2,88,461 वोटों के अंतर के साथ जीत दर्ज की है.। उन्हें इस चुनाव में कुल 64.08 फीसदी या 8,120 वोट हासिल हुए,जबकि भाजपा के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को 34.18 फीसदी या ,659 वोट मिले.
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को जीत मिली है. उन्हें इस चुनाव में 62.06 फीसदी या 81432 वोट मिले हैं. जबकि सपा के प्रत्याशी आसिम रजा को 36.05 फीसदी या 47296 वोट मिले हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भइया ने बीजेपी पर जीत दर्ज की है। मदन भइया को 54.04 फीसदी या 97139 वोट मिले. जबकि बीजेपी की राजकुमारी को 41.72 फीसदी या 74996 वोट मिले.
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर एवं खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को बधाई दी. वहीं डिंपल की जात पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि इस जीत से संदेश है कि नकारात्मक राजनीति कभी सफल नहीं हो सकती है. वहीं
बिहार उपचुनाव: बीजेपी ने दर्ज की जीत
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को शिकस्त दे दी है. यहां बीजेपी को 42.38 फीसदी या 76722 वोट मिले. जबकि जेडीयू को 40.37 फीसदी या 73073 वोर्ट मिले.
अन्य सीटों का हाल
छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस की सावित्री मनोज मंडावी जीती हैं. उन्होंने भाजपा के ब्रह्मनंद नेताम को हराया है. ओडिसा की पदमपुर विधानसभा से बीजू जनता दल प्रत्याशी बर्षा सिंह बरिहा ने बीजेपी के प्रदीप पुरोहित को हराया है. राजस्थान की सरदारनगर विधानसभा से कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा जीते हैं. उनके खिलाफ बीजेपी के अशोक कुमार चुनाव में खड़े हुए थे.