scorecardresearch

Bypoll results 2022 Live Updates: रामपुर, आज़मगढ़ में सपा को बड़ा झटका, दोनों लोकसभा सीटें बीजेपी ने छीनी, दिल्ली में AAP का कब्ज़ा बरकरार

Bypoll results 2022 Live Updates: राजिंदर नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 11 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.

Bypoll results 2022 Live Updates: राजिंदर नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 11 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bypoll results 2022 Live Updates

5 राज्यों और एक केंद्र-शासित प्रदेश की कुल तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों में हुए उपचुनावों के लिए आज रविवार को वोटों की गिनती जारी है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)

Bypoll results 2022 Live Updates: 5 राज्यों और एक केंद्र-शासित प्रदेश की कुल तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों में हुए उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं. इन 10 सीटों पर 23 जून को उपचुनाव आयोजित किए गए थे. त्रिपुरा के चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव आयोजित किए गए थे, जिनमें अगरतला, जुबराजनगर, सुरमा और टाउन बारदोवाली शामिल हैं. इसके अलावा, जिन अन्य सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए उनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड के रांची जिले की मांडर और आंध्र प्रदेश की आत्मकुरु सीट शामिल हैं. वहीं, लोकसभा उपचुनाव उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ व पंजाब के संगरूर निर्वाचन क्षेत्र में हुए.

3 लोकसभा सीटों के नतीजे

  • उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर किया है. सपा के दिग्गज नेता आजम खान का गढ़ माने जाने वाली रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने जीत हासिल की है. उन्होंने लगभग 42 हजार वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी और आजम के करीबी आसिम राजा को परास्त किया है.
  • आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है. भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जीत गए हैं. वहीं सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर रहे. अखिलेश यादव के विधायक बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. आज़मगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आज़म खान के इस्तीफा देने से ख़ाली हुई थी. दोनों ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दिया था. जिसके चलते यहां उपचुनाव आयोजित किए गए थे.
  • पंजाब की संगरूर लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 5,822 मतों से हराया.

7 विधानसभा सीटों के नतीजे

Advertisment

त्रिपुरा में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिये रविवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन सीट पर जीत हासिल की, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई.

  • निर्वाचन आयोग ने कहा कि टाउन बोरडोवाली सीट पर मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार माणिक साहा ने 6,104 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें 17,181 मत मिले, जो डाले गए कुल मतों का 51.63 प्रतिशत हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,077 मत मिले.
  • अगरतला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन को 3,163 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्हें 17,241 वोट मिले, जो डाले गए कुल वोट का 43.46 प्रतिशत हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार अशोक सिन्हा को 14,268 (35.57 प्रतिशत) मत मिले.
  • माकपा के गढ़ जुबराजनगर में भाजपा को 4,572 मतों के अंतर से जीत मिली है. भाजपा उम्मीदवार मलिना देबनाथ को 18,769 (51.83 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ के खाते में 14,197 (39.2 प्रतिशत) वोट आए.
  • सुरमा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार स्वप्ना दास को 4,583 मतों के अंतर से जीत मिली. उन्हें कुल 16,677 (42.34 प्रतिशत) वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी टिपरा मोथा के उम्मीदवार बाबूराम सतनामी के खाते में 12,094 (30.7 प्रतिशत) वोट आए.
  • राजिंदर नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 11 हजार वोटों से जीत गए हैं.
  • वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मेकापति विक्रम रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के आत्मकुर सीट में भारी अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को 82,888 मतों के अंतर से हराया.
  • मांडर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने कब्जा जमाया है. शिल्पी नेहा तिर्की ने करीब 23 हजार वोटों से अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को हरा कर मांडर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है.

सीएम बने रहेंगे माणिक साहा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारदोवाली सीट से जीत गए हैं. इस जीत के साथ ही अब वे मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे. वे उन प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज होना था. त्रिपुरा में सबसे ज्यादा चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिनमे अगरतला, जुबराजनगर, सुरमा और टाउन बारदोवाली शामिल हैं. माणिक साहा ने पिछले महीने तत्कालीन मुख्यमंत्री बिप्लब देब के अचानक इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. त्रिपुरा में गुरुवार को सबसे ज्यादा 76.62 फीसदी मतदान हुआ था.


  • 15:10 (IST) 26 Jun 2022
    रामपुर लोकसभा उपचुनाव बीजेपी प्रत्याशी जीते

    उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर किया है. सपा के दिग्गज नेता आजम खान का गढ़ माने जाने वाली रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने जीत हासिल की है.


  • 15:06 (IST) 26 Jun 2022
    मेकापति विक्रम रेड्डी भारी अंतर से जीते

    वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मेकापति विक्रम रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के आत्मकुर सीट में भारी अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को 82,888 मतों के अंतर से हराया.


  • 13:54 (IST) 26 Jun 2022
    आजमगढ़, रामपुर में बीजेपी आगे

    उत्तर प्रदेश में सपा के दोनों गढ़ों में बीजेपी आगे चल रही है. रामपुर में बीजेपी को 11,484 वोटों की बढ़त है. वहीं आजमगढ़ में बीजेपी 1,814 वोटों से आगे चल रही है.


  • 13:53 (IST) 26 Jun 2022
    संगरूर सिमरनजीत सिंह मान 5,628 मतों से आगे

    संगरूर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान 5,628 मतों से आगे चल रहे हैं.


  • 13:50 (IST) 26 Jun 2022
    राजिंदर नगर सीट पर दुर्गेश पाठक जीते

    राजिंदर नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 11 हजार वोटों से जीत गए हैं.


  • 13:41 (IST) 26 Jun 2022
    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा जीते

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बारदोवाली उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा को 6,104 मतों से हराया. माणिक साहा को सीएम बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना जरूरी था.


  • 12:23 (IST) 26 Jun 2022
    त्रिपुरा में सीएम माणिक साहा जीत की ओर

    टाउन बारदोवाली में आठवें और अंतिम दौर की मतगणना के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा से 6,104 मतों से आगे चल रहे हैं. माणिक साहा को सीएम बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना होगा.


  • 12:22 (IST) 26 Jun 2022
    यूपी के रामपुर में सपा आगे, आजमगढ़ में सिर्फ 170 वोटों से पीछे

    लेटेस्ट अपेडट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में, रामपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 12,623 से अधिक मतों से आगे हैं. जबकि आजमगढ़ में सपा बीजेपी से महज 170 वोटों से पीछे है.


  • 12:21 (IST) 26 Jun 2022
    दिल्ली के राजिंदर नगर में आप 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

    राजिंदर नगर सीट पर नौवें दौर की मतगणना के बाद आप 10,120 मतों से आगे चल रही है. आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को 25,174 वोट मिले, जबकि बीजेपी के राजेश भाटिया को 15,054 और कांग्रेस की प्रेम लता को 942 वोट मिले.


  • 12:19 (IST) 26 Jun 2022
    राजिंदर नगर से आप आगे

    राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं. बीजेपी के राजेश भाटिया दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.


  • 12:18 (IST) 26 Jun 2022
    संगरूर से आप पीछे

    पंजाब के संगरूर से अकाली दल (अमृतसर) की उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह लगातार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ बढ़त बनाई हुई हैं, भगवंत मान के इस्तीफे के बाद में सीट खाली हुई थी.


  • 12:18 (IST) 26 Jun 2022
    आजमगढ़ से निरहुआ आगे

    आजमगढ़ में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए बढ़त हासिल कर ली है. बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 3,000 वोटों से आगे हो गए हैं.


  • 12:17 (IST) 26 Jun 2022
    आजमगढ़ से निरहुआ आगे

    आजमगढ़ में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए बढ़त हासिल कर ली है. बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 3,000 वोटों से आगे हो गए हैं.


  • 12:16 (IST) 26 Jun 2022
    रामपुर से सपा 15 हजार वोटों से आगे

    रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम रजा 15,000 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को 1,86,000 से अधिक वोट मिले हैं. काउंटिंग जारी है.


  • 12:16 (IST) 26 Jun 2022
    झारखंड के मंदार में कांग्रेस आगे

    मंदार विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी तिर्की को 12053 वोट और बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 10905 वोट मिले हैं. काउंटिंग जारी है.


Assembly Elections Uttar Pradesh Punjab Assembly Elections Jharkhand