scorecardresearch

Cabinet Decision: किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेहूं, सरसों, चना सहित कई फसलों का MSP 500 रु तक बढ़ा

Diwali Gift to Farmers: कैबिनेट ने रबी की फसलों की एमएसपी (MSP) बढ़ाने का फैसला लिया है. गेहूं, चना, जौ, सरसों सहित 6 रबी की फसलें शामिल हैं.

Diwali Gift to Farmers: कैबिनेट ने रबी की फसलों की एमएसपी (MSP) बढ़ाने का फैसला लिया है. गेहूं, चना, जौ, सरसों सहित 6 रबी की फसलें शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Cabinet Decision: किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेहूं, सरसों, चना सहित कई फसलों का MSP 500 रु तक बढ़ा

MSP: केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को किसानों को दिवाली के पहले बड़ा गिफ्ट दिया है.

Cabinet Decision on MSP of Rabi Crop: केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को किसानों को दिवाली के पहले बड़ा गिफ्ट दिया है. कैबिनेट ने रबी की फसलों की एमएसपी (MSP) बढ़ाने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. सरकार ने गेहूं, चना, जौ, सरसों सहित 6 फसलों की MSP में 500 रुपये प्रति क्विंटल तक का इजाफा किया है. इसके पहले सोमवार को पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 12वीं किस्‍त ट्रांसफर की थी.

PM Kisan 12th Installment: नहीं मिली 2000 रु की 12वीं किस्त, तुरंत करें ये काम, मिलेगा पूरा बकाया

अब किस फसल की कितनी MSP

Advertisment

अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने गेहूं में 110 रुपया, जौ में 100 रुपया, चना में 105 रुपया, मसूर में 500, सरसों में 400 रुपया और कुसुम की MSP में 209 रुपये की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद अब गेहूं का MSP 2125 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का MSP 1735 रुपये प्रति क्विंटल, चना का MSP 5335 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का MSP 6,000 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों का MSP 5450 और कुसुम का MSP बढ़कर 5650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.

किसानों के उत्पादन, आय को बढ़ावा देने के लिए फैसला

एक बयान में कहा गया कि किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया. MSP वह दर है, जिस पर सरकार किसानों से कृषि उपज खरीदती है. इस समय सरकार खरीफ और रबी, दोनों सत्रों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए MSP तय करती है. रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई, खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के बाद अक्टूबर में शुरू होती है. गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं.

बयान के अनुसार सीसीईए ने फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) और मार्केटिंग सेशन 2023-24 में 6 रबी फसलों के लिए MSP में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. फसल वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं का MSP 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो फसल वर्ष 2021-22 में 2,015 रुपये प्रति क्विंटल था. बयान में कहा गया है कि गेहूं की उत्पादन लागत 1,065 रुपये प्रति क्विंटल रहने का अनुमान है.

Msp Indian Agriculture Rabi Season Farmers In India Narendra Modi