scorecardresearch

COVID-19: 80 करोड़ को 3 महीने सस्ता राशन, 3 रु/किलो चावल तो 2 रु में 1 किलो गेंहू, बनेंगे नए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों

इससे राशन कार्ड धारक लगभग 80 करोड़ परिवारों को फायदा होगा.

इससे राशन कार्ड धारक लगभग 80 करोड़ परिवारों को फायदा होगा.

author-image
FE Online
New Update
COVID-19: 80 करोड़ को 3 महीने सस्ता राशन, 3 रु/किलो चावल तो 2 रु में 1 किलो गेंहू, बनेंगे नए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों

Image: AFP

cabinet decisions on coronavirus update: people will get ration at lower price for next 3 months Image: AFP

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए सरकार ने एलान किया है कि वह अगले तीन माह तक लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध कराएगी. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है. इससे राशन कार्ड धारक लगभग 80 करोड़ परिवारों को फायदा होगा. राशन की दुकानों पर अगले तीन माह तक चावल 3 रुपये प्रति किलो, गेहूं 2 रुपये प्रति किलो पर मिलेगा.

Advertisment

इसके अलावा केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को स्थापित करने को भी मंजरी दी है. साथ ही इन बैंकों के पुनर्पूंजीकरण को भी मंजूरी दी गई है.

,

टेक्सटाइल सेक्टर के लिए राहत

आज हुई कैबिनेट की बैठक में टेक्सटाइल सेक्टर को राहत देने का फैसला किया गया. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि गारमेंट एक्सपोर्ट पर टैक्स छूट की मियाद बढ़ा दी गई है. गारमेंट एक्सपोर्ट पर टैक्स छूट 1 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगी.

रीजनल रूरल बैंक को मंजूरी

कोरोना वायरस को देखते हुए कैबिनेट ने रीजनल रूरल बैंक बनाने को भी मंजूरी दे दी गई है. रीजनल रूरल बैंक के लिए 1340 करोड़ रुपये की योजना बनी है.

लॉकडाउन को सबका सपोर्ट

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देशभर में 21 दिनोंं का लॉकडाउन किया गया है, जिसे जनता का भी सपोर्ट मिल रहा है. सभी राज्य सरकारें केंद्र के साथ मिलकर काम कर रही हैं. लॉकडाउन से पैदा हुई मुश्किलों से निपटने के लिए दिहाड़ी मजदूरों के लिए व्यवस्था बनाई गई है. इसमें हर राज्य सरकार ने मदद की पहल की है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की सैलरी नहीं रुकेगी.

सावधानी बरतें लोग

प्रकाश जावड़ेकर ने कुछ जगहों का उदाहरण देते हुए जनता से सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग की बात मानने की अपील की है. उन्होंने अपील की अपना हाथ बार बार साफ करें. सेनेटाइजर नहीं है तो साबुन से हाथ जरूर साफ करें. दुकानों पर एक एक कर सामान की खरीदारी करें. किसी राशन की दुकान पर भीड़ न लगाएं. उन्होंने कहा कि परिवार के साथ समय बिताने का यही मौका है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना जरूरी है.

Union Cabinet 2 Prakash Javadekar Narendra Modi