/financial-express-hindi/media/post_banners/Q6qHOz3dBvTaOTjQPsJp.jpg)
Modi Cabinet Reshuffle: इस बदलाव की घोषणा राष्ट्रपति भवन के एक बयान द्वारा की गई.
Cabinet Reshuffle: आज यानी गुरुवार को एक बड़ी खबर निकालकर सामने आ रही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बड़ा बड़ा बदलाव देखने को मिला है. किरेन रिजिजू को केंद्रीय कानून मंत्री से हटाकर अर्थ साइंस मिनिस्ट्री सौंपा गया है. वहीं, राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, कानून मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री के रूप में श्री रिजिजू की जगह लेंगे. इस बदलाव की घोषणा राष्ट्रपति भवन के एक बयान द्वारा की गई.
सरकार के हाई-प्रोफाइल मंत्रियों में से एक हैं रिजिजू
किरेन रिजिजू सरकार के सबसे हाई-प्रोफाइल मंत्रियों में से एक हैं और संकटमोचन के रूप में जाना जाता है. पिछले साल उन्हें कानून मंत्री का पद सौंपा गया था. उनकी जगह अब अर्जुन राम मेघवाल को स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री के रूप में कानून मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. वह वर्तमान में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री और संस्कृति राज्य मंत्री हैं.
Karnataka CM: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को मिला उपमुख्यमंत्री का पद
रिजिजू ने बदला ट्विटर बायो
हाल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कानून मंत्री कैबिनेट रैंक के नहीं हैं. प्रधानमंत्री की सलाह का हवाला देते हुए राष्ट्रपति भवन के एक संक्षिप्त बयान ने आज सुबह बदलाव की घोषणा की. रिजिजू ने कुछ ही समय बाद अपना ट्विटर बायो बदल दिया है. यह घटनाक्रम एससी कॉलेजियम प्रणाली को लेकर जारी खींचतान के बीच आया है. रिजिजू ने कहा था कि न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली पारदर्शी नहीं है. उन्होंने 8 जुलाई, 2021 को कानून और न्याय मंत्री के रूप में पदभार संभाला था.