/financial-express-hindi/media/post_banners/knymaloUoSyeAoxVWjjW.jpg)
भारत सरकार ने कनाडा में भारतीयों के खिलाफ बढ़ते हेट क्राइम को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है.
भारत सरकार ने कनाडा में भारतीयों के खिलाफ बढ़ते हेट क्राइम को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी इस एडवाइज़री में कहा गया है कि कनाडा में पिछले कुछ दिनों के दौरान हेट क्राइम, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इन घटनाओं को लेकर विदेश मंत्रालय और टोरंटो में भारतीय दूतावास ने कनाडा के अधिकारियों से बातचीत की है और उनसे इस तरह के मामलों की गहराई से जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है. इस एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने इस बात पर चिंता भी जाहिर की है कि भारतीय नागरिकों और छात्रों को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधियों को अब तक कनाडा में कोई सजा नहीं दी गई है.
Chandigarh MMS Scandal: आरोपी छात्रा के फोन से 12 वीडियो बरामद, वीडियो लीक मामले में चौथी गिरफ्तारी
भारतीय छात्रों को सावधान रहने की सलाह
कनाडा में पढ़ाई के लिए गए भारतीय छात्रों को विदेश मंत्रालय ने सलाह दी है कि वे सतर्क और सावधान रहें. साथ ही कनाडा में बसे भारतीय नागरिकों से भी सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके अलावा जो लोग कनाडा की यात्रा पर जा रहे हैं या आने वाले दिनों में पढ़ाई करने के लिए वहां जाने वाले हैं उन्हें भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.
भारतीय दूतावास में रजिस्टर कराने की अपील
केन्द्र सरकार ने कनाडा में रह रहे नागरिकों को ओटावा स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया या टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी है. कनाडा में बसे भारतीय नागरिक और छात्र मदद पोर्टल (madad.gov.in) पर जाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं. ऐसा करने से हाई कमीशन और भारतीय दूतावास को इमरजेंसी की स्थिति में या कोई जरूरत पड़ने पर अपने नागरिकों की मदद करने में आसानी होगी.
रूसी कब्जे वाले यूक्रेन के इलाकों में जनमत संग्रह शुरू, पश्चिमी देशों ने कहा-अवैध है रेफरेंडम
भारत को क्यों जारी करनी पड़ी एडवाइजरी
भारत सरकार को ये एडवाइजरी कनाडा में पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं की वजह से जारी करनी पड़ी है. हाल ही में कनाडा के टोरंटो में हिंदुओं के स्वामी नारायण मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी चित्र बनाए जाने की घटना सामने आई थी. भारत सरकार और कनाडा में भारतीय दूतावास ने इस घटना को हेटक्राइम मानते हुए कड़ी निंदा की थी. लेकिन अब तक इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करके उन्हें सजा नहीं दी जा सकी है. कनाडा के एक सांसद ने भी इसे हेट क्राइम यानी नफरत के कारण होने वाली आपराधिक वारदात मानते हुए कहा था कि पिछले कुछ अरसे के दौरान टोरंटो जैसी घटनाएं कनाडा के कई हिंदू मंदिरों में हो चुकी हैं.