scorecardresearch

IRCTC Starts TNPL: पहले यात्रा, बाद में पेमेंट - रेल यात्रियों के लिए शुरू हुई नई सुविधा, अब किस्तों में चुकाइए टिकट का दाम

IRCTC के रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप पर ‘ट्रैवल नॉउ पे लेटर’ (TNPL) का ऑप्शन फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफार्म CASHe के सहयोग से शुरू किया गया है.

IRCTC के रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप पर ‘ट्रैवल नॉउ पे लेटर’ (TNPL) का ऑप्शन फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफार्म CASHe के सहयोग से शुरू किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
cashe irctc

CASHe ने IRCTC के साथ पार्टनरशिप होने की दी जानकारी

CASHe Partners with IRCTC to Launch TNPL facility on IRCTC Rail Connect Mobile App : रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब वे अपने रेल टिकट के लिए पहले से भुगतान किए बिना भी यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप पर मौजूद ट्रैवल नॉउ पे लेटर’ (TNPL) सुविधा का इस्तेमाल करना होगा. IRCTC ने इस नई सुविधा की शुरुआत फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफार्म CASHe के साथ मिलकर की है. मंगलवार को इस बारे में जारी बयान में CASHe ने बताया कि रेल यात्री ‘ट्रैवल नॉउ पे लेटर’ ऑप्शन का इस्तेमाल करके सामान्य टिकट के साथ ही साथ तत्काल टिकट की बुकिंग भी कर सकेंगे.

किस्त में चुका सकेंगे रेल टिकट की कीमत

CASHe की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्री आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप पर जाकर उसके TNPL पेमेंट ऑप्शन के जरिए रिजर्व टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. रिजर्व और तत्काल टिकटों की बुकिंग करने के दौरान ऐप के चेकऑउट पेज पर किस्तों में कीमत चुकाने का विकल्प दिया जाएगा. ये ऑप्शन बिना किसी कागजी कार्रवाई के सभी रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा. TNPL के माध्यम से खरीदे गए रेल टिकटों की कीमत का भुगतान यात्री किस्तों में कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें 3 से 6 महीने तक का समय दिया जाएगा. इस नई सुविधा से लाखों रेल यात्रियों के लिए रेल टिकट खरीदना और आसान हो जाएगा.

Advertisment

D-Mart: मार्केट गुरू दमानी को अमीरों की फ्रंट लिस्‍ट में लाने वाला शेयर, 1290% दे चुका है रिटर्न, क्‍या आप लगाएंगे दांव?

हर रोज बिकते हैं 15 लाख रेल टिकट

आईआरसीटीसी रेलवे की सब्सिडियरी है. रेलवे के कैटरिंग, टूरिज्म और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी मुहैया कराती है. आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप को 9 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसकी मदद से हर रोज 15 लाख रेलवे टिकट बेचे जाते हैं. आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी को लेकर CASHe के फाउंडर चेयरमैन वी. रमन कुमार ने बताया कि यह भारत का सबसे बड़ा ट्रैवल नॉउ पे लेटर ऑप्शन है.

Railways Irctc