scorecardresearch

Pathaan Song Controversy : शाहरुख की फिल्म पठान में बदलाव करने का सेंसर बोर्ड का निर्देश, 'बेशर्म रंग' गाने पर छिड़ा है विवाद

Pathaan Song Controversy : सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा- निर्माताओं को बदलाव के बाद दोबारा पेश करनी होगी फिल्म, हमारी महान संस्कृति और आस्था का ध्यान रखना जरूरी.

Pathaan Song Controversy : सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा- निर्माताओं को बदलाव के बाद दोबारा पेश करनी होगी फिल्म, हमारी महान संस्कृति और आस्था का ध्यान रखना जरूरी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Pathaan, Pathaan publicity, Pathaan release, Pathaan interview, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham, SRK films, Pathaan publicity

A look at why Shah Rukh Khan, Deepika Padukone and John Abraham are not doing city tours to promote Pathaan

Pathaan Song Controversy : सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) के डायरेक्टर्स को फिल्म में बदलाव के निर्देश दिए. सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड ने 'पठान' के गाने और फिल्म के कुछ दृश्यो को चेंज करना जरूरी बताया है. बोर्ड ने संबंधित निर्देशों का पालन करने और नए सिरे से फिल्म पठान के रिवाइज वर्जन को पेश करने के लिए कहा है. सेंट्रल बोर्ड के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने एक बयान में कहा ये सारी बातें बताई हैं. फिल्म पठान के बेशर्म रंग (Besharam Rang) गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा कलर के स्विमसूट (पानी में तैरने संबंधित सुविधाजनक ड्रेस) में देखे जाने के बाद यह फिल्म विवादों में आई थी.

जनवरी 2023 में रिलीज़ होगी फिल्म पठान

चेयरपर्सन के बयान के मुताबिक हाल ही में फिल्म पठान सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड एग्जामिनेशन कमिटी के पास पहुंची. बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार उचित और पूरी तरह से जांच प्रक्रिया से गुजरी. फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान जनवरी 2023 में रिलीज़ होनी है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में लगेगी.

Advertisment

Investment: SBI की सुपरहिट 5 निवेश स्कीम, 2022 में मिला है 29% तक रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश

सिनेमाघरों से पहले 'पठान' की नई वर्जन CBFC के पास करनी होगी सबमिट

बेशर्म रंग गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नारंगी रंग की बिकनी में नजर आई. भगवा से काफी मिलते जुलते कलर के कपड़ें में नजर आने की वजह से विवाद पैदा हुआ. सीबीएफसी चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने बताया कि सेंसर बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार फिल्म पठान निर्धारित जांच प्रक्रिया से गुजरी. सेंसर बोर्ड की एग्जामिनेशन कमिटी ने फिल्म पठान के डायरेक्टर को गाने के साथ-साथ फिल्म में जरूरी बदलाव करने के लिए कहा है. एग्जामिनेशन कमिटी ने थियेटर में रिलीज से पहले सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड के समक्ष फिल्म पठान के रिवाइज वर्जन को समबिट करने का निर्देश भी दिया है.

संस्कृति और आस्था का ध्यान रखना जरूरी : सेंसर बोर्ड अध्यक्ष

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा CBFC बोर्ड क्रिएटीव अभिव्यक्ति और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है. सेंसर बोर्ड का मानना है कि सभी पक्षो से बातचीत के बाद ही हमेशा सही नतीजे तक पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि फिल्म सर्टिफिकेशन संबंधित सेंसर बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया का सही ढंग से पालन और कार्यान्वयन हो रहा है. अध्यक्ष प्रसून जोशी ने जोर देते हुए कहा कि ऐसे में फिल्म निर्माताओं को देश की महान संस्कृति और आस्था का ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि उन चीजों को पहचानने की जरूरत है जो हमारे ध्यान को वास्तविक और जरूरी मुद्दों से भटकाने का काम करते हैं.

Shah Rukh Khan Cbfc Deepika Padukone