scorecardresearch

एडुकॉम्प सॉल्युशंस पर 13 बैंकों से 1955 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, CBI ने दर्ज किया मामला

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि CBI ने आठ स्थानों पर छापेमारी भी की है.

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि CBI ने आठ स्थानों पर छापेमारी भी की है.

author-image
PTI
New Update
CBI books Educomp Solutions Pvt Ltd, its directors for defrauding banks of Rs 1,955 crore

CBI books Educomp Solutions Pvt Ltd, its directors for defrauding banks of Rs 1,955 crore

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एडुकॉम्प सॉल्युशंस, उसकी अनुषंगी और निदेशकों पर कथित रूप से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. कंपनी पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई वाले 13 बैंकों के गठजोड़ से 1,955 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि CBI ने आठ स्थानों पर छापेमारी भी की है.

Advertisment

जांच एजेंसी ने एडुकॉम्प सॉल्यूशंस लि., उसके प्रबंध निदेशक शांतनु प्रकाश, गारंटर जगदीश प्रकाश, उसकी अनुषंगी एडु स्मार्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. और निदेशकों विजय कुमार चौधरी और विनोद कुमार दन्डोना के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

2016 में NPA हो गया था कंपनी का खाता

सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर दिल्ली, देहरादून और गुरुग्राम में एडुकॉम्प सॉल्युशंस, एडु स्मार्ट और उसके निदेशकों के आठ परिसरों पर छापेमारी की है. अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के खाते को 2016 में नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घोषित किया गया था.

Cbi