/financial-express-hindi/media/post_banners/RVeNSrTltlt4wmFxoDA3.jpg)
आरोपों के मुताबिक कैंब्रिज एनालिटिका फेसबुक यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारियों को गलत तरीके से जुटा रही थी.
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने ब्रिटिश कंसल्टिंग फर्म कैंब्रिंज एनालिटिका (Cambridge Analytica) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस कंपनी पर भारत के फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी करने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है. कैंब्रिज एनालिटिका के अलावा सीबीआई ने एक और कंपनी ग्लोबल साइंस रिसर्च के खिलाफ भी 5.6 लाख से अधिक भारतीय फेसबुक यूजर्स के डेटा चोरी को लेकर मामला दर्ज किया है. कैंब्रिज एनालिटिका एससीएल ग्रुप की एक इकाई है जो एक सरकारी और मिलिट्री कांट्रैक्टर है.
बता दें कि सीबीआई ने इन दोनों कंपनियों के खिलाफ इस मामले को लेकर जांच 2018 में ही शुरू कर दिया था. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इससे पहले संसद को सूचित किया था कि सीबीआई इस मामले में जांच शुरू करेगी.
Cambridge Analytica को लेकर कांग्रेस पर आरोप
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए कैंब्रिज एनालिटिका को नियुक्त किया था. हालांकि कांग्रेस ने इस सभी आरोपों से इनकार किया था. आरोप है कि फेसबुक यूजर्स के डेटा का भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए गलत प्रयोग किया गया.
यह भी पढ़ें- एलन मस्क का एलान, कॉर्बन उत्सर्जन कम करने की बेस्ट तकनीक को देंगे 730 करोड़
2013 में गठित हुई थी कैंब्रिज एनालिटिका
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैंब्रिज एनालिटिका को अमेरिकी चुनाव के मद्देनजर 2013 में गठित किया गया था. इसमें रिपब्लिकन डोनर रॉबर्ट मेर्सर का हाथ था. माना जाता है कि रॉबर्ट ने इस कंपनी को 1.5 करोड़ डॉलर का योगदान किया था. 2019 में अमेरिकी नियामकों ने पाया कि ब्रिटिश कंसल्टेंसी कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक यूजर्स का डेटा गलत तरीके से जुटाया है. यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन ने इसकी जांच मार्च 2018 में शुरू कर दी थी और अपनी जांच में पाया कि कैंब्रिज एनालिटिका फेसबुक यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारियों को गलत तरीके से जुटा रही थी और इसका इस्तेमाल वह उनकी राजनीतिक विचारधारा को प्रभावित करने के लिए कर रही थी.