scorecardresearch

CBSE 10th Term 1 Result: दसवीं कक्षा के पहले टर्म के रिजल्ट्स जारी, लेकिन सीबीएसई की वेबसाइट पर नहीं है उपलब्ध

CBSE 10th Term 1 Result: सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के पहले टर्म के परिणाम जारी कर दिए हैं.

CBSE 10th Term 1 Result: सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के पहले टर्म के परिणाम जारी कर दिए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
CBSE 10th Term 1 Result Updates Class 10 term-1 result scorecards sent to schools

सभी बच्चों को अपने पहले टर्म की मार्कशीट को अपने स्कूल पर जाकर प्राप्त करना होगा. (File Photo)

CBSE 10th Term 1 Result: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने दसवीं कक्षा के पहले टर्म के परिणाम जारी कर दिए हैं. हालांकि इसे ऑनलाइन नहीं देख सकेंगे यानी कि बोर्ड ने रिजल्ट्स अपनी वेबसाइट पर नहीं अपलोड किया है. सभी बच्चों को अपने पहले टर्म की मार्कशीट को अपने स्कूल पर जाकर प्राप्त करना होगा. बोर्ड ने रिजल्ट्स सभी स्कूलों को भेज दिए हैं. हालांकि अभी 12वीं कक्षा के पहले टर्म के एग्जाम के रिजल्ट्स के बारे में बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisment

30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच हुए थे एग्जाम

बोर्ड ने मौजूदा सत्र में दसवीं कक्षा के पहले टर्म के एग्जाम 30 नवंबर-11 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित किए थे. ये एग्जाम ऑफलाइन तरीके से बच्चों के स्कूलों में हुए थे. बोर्ड ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पहले टर्म में प्राप्त स्कोर के आधार पर किसी भी बच्चे को फेल या पास नहीं किया जाएगा और सत्र की समाप्ति के बाद दोनों टर्म में प्राप्त स्कोर के आधार पर पास या फेल घोषित किया जाएगा.

CBSE 2nd Term DateSheet: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं के दूसरे टर्म की डेटशीट, चेक करें किस दिन आपके बच्चे के सब्जेक्ट का है एग्जाम

चालू सत्र में दो टर्म में हो रहे हैं एग्जाम

इस अकादमिक वर्ष में सीबीएसई ने फैसला किया था कि चालू सत्र के बोर्ड एग्जाम दो टर्म में होंगे. पहले टर्म के एग्जाम नवंबर-दिसंबर में ही हो चुके हैं और अब सीबीएसई ने कल (11 मार्च 2022) एक सर्कुलर जारी कर दूसरे टर्म की डेटशीट जारी कर दिया है और कहा कि चूंकि इस सत्र में कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रही है जिसके चलते दो पेपर्स के बीच में काफी गैप दिया जा रहा है ताकि परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी की जा सके. पहले टर्म की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न थे जबकि दूसरे टर्म में विभिन्न फॉर्मेट में प्रश्न पूछे जाएंगे और इसे बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

Cbse