scorecardresearch

CBSE 12th Results 2021: 5 अगस्त को आएगा 65 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट

देश के कई राज्यों के बहुत सारे ऐसे स्कूल हैं जिनके स्टूडेंट्स के रिजल्ट नहीं आए हैं. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के 65000 बच्चों का रिजल्ट नहीं आया है.

देश के कई राज्यों के बहुत सारे ऐसे स्कूल हैं जिनके स्टूडेंट्स के रिजल्ट नहीं आए हैं. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के 65000 बच्चों का रिजल्ट नहीं आया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
CBSE 12th Results 2021: 5 अगस्त को आएगा 65 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट

CBSE 12th Results 2021: CBSE  बोर्ड की 12वीं के नतीजों का ऐलान शुक्रवार ( 30 जुलाई 2021) को कर दिया है. बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई थी और उन्हें इंटरनल मार्किंग पर पास किया गया है. इस बार 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लेकिन कुछ स्कूलों के रिजल्ट नहीं आए हैं.सीबीएसई ने कहा है बाकी रिजल्ट 5 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे. देश के कई राज्यों के बहुत सारे ऐसे स्कूल हैं जिनके स्टूडेंट्स के रिजल्ट नहीं आए हैं. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के 65000 बच्चों का रिजल्ट नहीं आया है.

 पहली दफा जारी होगा दो बार रिजल्ट

यह पहली बार है जब एक ही बोर्ड के एक क्लास के रिजल्ट दो बार जारी करने पड़ेंगे. आज जबदोपहर में जब सभी स्कूल्स रिजल्ट चेक कर रही थे. उस दौरान कुछ स्कूलों के सामने रिजल्ट Later on  यानी बाद में लिखा हुआ आ रहा था. बाद में सीबीएसई ने कहा कि रिजल्ट को एक हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड की ओर से अधिकारिक सर्कुलर जारी कर छात्रों को संयम रखने को कहा गया. बोर्ड ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए छात्रों को परिणाम रोका है.

Advertisment

CBSE Class 12th Result 2021 LIVE: 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित, 99.37% स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों ने मारी एक बार फिर बाजी

12वीं के 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास

12वीं कक्षा में 99.37 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. 12वीं कक्षा के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 99.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़के 99.13 फीसदी. रिजल्ट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इस साल CBSE के नतीजों को सरकारी ऐप digilocker.gov.in पर भी डाला गया है. इससे पहले सीबीएसई ने आज रिजल्ट्स घोषित होने से संबंधित जानकारी प्रसिद्ध बॉलीवुड मूवी डीडीएलजी के एक दृश्य पर एक मीम बनाकर दिया था.

Cbse Nic In Cbse