/financial-express-hindi/media/post_banners/4AhEnULvXayI4dn20Nhp.jpg)
सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट्स का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. इसे लेकर बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि रिजल्ट्स में कोई देरी नहीं हुई है. (File Photo)
CBSE Result: सीबीएसई के दसवीं और बाहरवीं कक्षा के रिजल्ट्स को लेकर बोर्ड अधिकारियों ने अहम जानकारी दी है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बोर्ड अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सीबीएसई के मूल्यांकन प्रक्रिया समय पर है यानी इसमें कोई देरी नहीं हो रही है और दसवीं-बारहवीं कक्षा के रिजल्ट्स का इस महीने जुलाई के आखिरी हफ्ते तक ऐलान हो सकता है.
'रिजल्ट्स में देरी की बात गलत'
बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट्स का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. इसे लेकर बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि रिजल्ट्स में कोई देरी नहीं हुई है. करीब दो साल पहले वर्ष 2020 में इसे जुलाई के बाद जारी किया गया था. इसके विपरीत इस साल काफी पहले ही बोर्ड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस महीने के आखिरी तक इसे घोषित करने की तैयारी चल रही है और यह तैयारी पूरी तरह ट्रैक पर है यानी कि इसमें देरी नहीं हो रही है. बता दें कि यह पहली बार था जब सीबीएसई ने दो बार में परीक्षा कराए थे. अकादमिक सत्र 2021-22 के पहले टर्म का बोर्ड एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2021 में और दूसरे टर्म का एग्जाम अप्रैल-मई 2022 में हुआ. हालांकि अब सत्र 2022-23 से पहले वाली व्यवस्था ही फिर से लागू हो गई यानी कि एग्जाम एक ही बार में होंगे.
ऐलान के बाद यहां देख सकेंगे रिजल्ट्स
सीबीएसई द्वारा रिजल्ट्स के ऐलान के बाद इसे http://www.cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा इसे उमंग ऐप पर भी देख सकेंगे. उमंग एक मोबाइल ऐप है जिसे मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है. इस ऐप के जरिए केंद्र व राज्य सरकार की सेवाओं को हासिल किया जा सकता है. सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट को रिजल्ट्स का ऐलान होने के तुरंत बाद ही डिजीलॉकर में भी देख सकेंगे.