scorecardresearch

Census: जनगणना के दौरान नागरिकों से पूछे जाएंगे स्मार्टफोन, इंटरनेट, अनाज जैसे 31 सवाल, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सेंसस संभव नहीं

जनगणना जब भी कराई जाएगी तब नागरिकों से स्मार्टफोन, इंटरनेट, लैपटॉप, कंप्यूटर, कार, दोपहिया वाहन, अनाज जैसे 31 सवाल पूछे जाएंगे.

जनगणना जब भी कराई जाएगी तब नागरिकों से स्मार्टफोन, इंटरनेट, लैपटॉप, कंप्यूटर, कार, दोपहिया वाहन, अनाज जैसे 31 सवाल पूछे जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
census

Census: जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने की कवायद एक अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक देशभर में होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. (Representational image)

Census Unlikely Before Lok Sabha Polls; Citizens to be Asked About Smartphones, Internet, Cereals: महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई जनगणना की कवायद अप्रैल-मई 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनावों से पहले होने की संभावना नहीं है. जनगणना जब भी कराई जाएगी तब स्मार्टफोन, इंटरनेट, लैपटॉप, कंप्यूटर, कार, दोपहिया वाहन, मुख्य खपत वाले अनाज जैसे 31 सवाल नागरिकों से पूछे जायेंगे. जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने की कवायद एक अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक देशभर में होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

2024 चुनाव के लिए जल्द शुरू होगा वोटर लिस्ट पुनरीक्षण

जनगणना का काम अभी भी रुका हुआ है और सरकार ने अभी तक इससे जुड़े कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में भारत के रजिस्ट्रार जनरल एंड सेंसस कमिश्नर के कार्यालय ने सूचित किया कि प्रशासनिक सीमाओं को स्थिर करने की तारीख - नये जिलों या उप-जिलों का सृजन - 30 जून तक बढ़ा दी गई है. इस बीच, निर्वाचन आयोग अगले आम चुनावों के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण आदि की प्रक्रिया शुरू करेगा.

Advertisment

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, दिल्ली में प्रवेश से रोके जाने पर किसान नेता धरने पर बैठे

अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर से, जनगणना कवायद आयोजित करने की बहुत कम संभावना है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग और महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त (रजिस्ट्रार जनरल एंड सेंसस कमिश्नर) के कार्यालय द्वारा समान लोगों को ही इस काम में शामिल किया जाना है. उन्होंने संभावना जताई कि जनगणना का काम लोकसभा चुनाव के बाद ही किया जाएगा.

नागरिकों से पूछे जाएंगे ये 31 सवाल

महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के कार्यालय के अनुसार, नागरिकों से पूछे जाने वाले 31 सवाल तय किए जा चुके हैं. इन सवालों में शामिल है कि क्या किसी परिवार के पास टेलीफोन लाइन है, इंटरनेट कनेक्शन है, मोबाइल या स्मार्टफोन है, साइकिल है, स्कूटर है या मोटरसाइकिल है या मोपेड है, क्या उनके पास कार, जीप या वैन है. नागरिकों से यह भी पूछा जाएगा कि वे घर में कौन सा अनाज खाते हैं, पीने के पानी और रोशनी का मुख्य स्रोत, शौचालय तक पहुंच और उसके प्रकार, नहाने की सुविधा की उपलब्धता, रसोई और एलपीजी या पीएनजी कनेक्शन की उपलब्धता, खाने पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मुख्य ईंधन, रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेलीविजन की उपलब्धता, आदि शामिल हैं.

Election Commission