scorecardresearch

रिलैक्स! देश में नहीं बंद हो रहीं SBI ब्रांच, जानें क्या बोली सरकार

सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि SBI के कर्मचारियों की संख्या में भी फिलहाल कोई कटौती नहीं होने जा रही है.

सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि SBI के कर्मचारियों की संख्या में भी फिलहाल कोई कटौती नहीं होने जा रही है.

author-image
FE Online
New Update
Sbi e mudra, State bank of india, SBI, state bank of india share price today, SBI FD rates, sbi online portal, SBI cut FD rates, know new FD rates of SBI, fixed deposit interest rates, alert for SBI customers, RBI policy, how to block sbi atm/debit card, online process to block sbi atm/debit card,

The SBI portal offers various options to its customers. Not only can you open a bank account, but you can also start a fixed deposit, term deposit or Demat account, you can even change your phone number without visiting the branch.

Central government has no plan to shut down SBI branches across the country Image: Reuters

देश में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ब्रांच बंद करने का केन्द्र सरकार का कोई इरादा नहीं है. न ही इन्हें ई-कॉर्नर्स से बदलने का कोई प्लान है. यह बात सरकार ने संसद में कही है. सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि SBI के कर्मचारियों की संख्या में भी फिलहाल कोई कटौती नहीं होने जा रही है.

संसद के बजट सत्र के दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से लोकसभा में इस बाबत सवाल पूछा गया था. उनसे यह बताने को कहा गया था कि क्या सरकार देश में SBI ब्रांच बंद करके उन्हें ई-कॉर्नर्स से बदलने की योजना बना रही है. साथ ही क्या सरकार ने मार्च 2021 तक 16 लाख SBI कर्मचारियों की छंटनी का प्रस्ताव रखा है.

Advertisment

अभी लगभग 2.5 लाख कर्मचारी

इस पर वित्त राज्य मंत्री ने लिखित जवाब में कहा, 'SBI ने सूचना दी है कि उसका मौजूदा स्टाफ लगभग 2.5 लाख कर्मचारियों का है. मार्च 2021 तक इनकी संख्या में कटौती करने की कोई प्लानिंग नहीं है. न ही देश में SBI की शाखाएं बंद करने और इन्हें ई—कॉर्नर्स से रिप्लेस करने की कोई योजना है.'

चोरी या खो गया है SBI डेबिट/ATM कार्ड, तो ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक

SBI का डिपॉजिट बेस

30 सितंबर 2019 तक SBI का डिपॉजिट बेस 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का था. वहीं एडवांसेज लगभग 22.5 लाख करोड़ रुपये के थे. होम लोन और ऑटो लोन सेगमेंट में SBI का मार्केट शेयर 35 फीसदी है. बैंक की पूरे भारत में करीब 22000 ब्रांच हैं और ATM/CDM नेटवर्क का आंकड़ा 58500 से ज्यादा है. SBI के 6.6 करोड़ ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, वहीं 1.5 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं.

Story By: Rajeev Kumar

Sbi State Bank Of India