/financial-express-hindi/media/post_banners/9WkhPNurVTCOsD4NdiKA.jpg)
Vacancy in Central Departments: सरकार रोजगार मेले के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में 10 लाख युवाओं की भर्ती करने की योजना बना रही है. (IE Image)
Over 9.7 Lakh Vacancies in Govt Departments and Ministries: केंद्र सरकार के अधीन संचालित की जाने वाली सस्थाओं, विभागों और मंत्रालयों में 9,79,327 पद खाली हैं. सरकार ने संसद में यह जानकारी दी है. रेल मंत्रालय और संबंधित विभाग में सबसे अधिक वेकेंसी हैं. संसद में सरकार ने बताया कि अकेले रेलवे में 2,93,943 लाख पद खाली हैं.
इन मंत्रालय और विभागों में है सबसे अधिक वेकेंसी
रेलवे के अलावा गृह मंत्रालय से जुड़े विभाग, पोस्ट, राजस्व विभाग समेत कई ऐसे सरकारी विभाग हैं जहां सबसे अधिक वेकेंसी है उसकी डिटेल नीचे ग्राफिक्स में देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/70KR6O36yvvlWGi4MivQ.jpg)
रोजगार मेला के जरिए 10 लाख युवाओं की होगी भर्ती
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने सदन को बताया कि केंद्र सरकार ने पहले ही सभी मंत्रालयों और विभागों को खाली पदों को भरने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं जो आगे रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे. 'रोजगार मेला' (Rozgar mela) का शुभारंभ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस पहल के मकसद के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार मेला के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में 10 लाख युवाओं की भर्ती करने की योजना बना रही है.
तीनों सेना में 1.55 लाख से अधिक पद हैं खाली
इससे पहले राज्यसभा में लिखित जबाव में रक्षा राज्य मंत्री ने बताया था कि तीनों सशस्त्र बलों में 1.55 लाख से अधिक पद खाली हैं, जिनमें से सबसे अधिक 1.36 लाख जवानों की कमी आर्मी में है. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय सेना में 8,129 अधिकारियों की कमी है, जिसमें आर्मी मेडिकल और डेंटल कोर के अधिकारियों के पद भी शामिल हैं. नेवी में 12,428 कर्मियों की कमी है. रक्षा मंत्री ने संसद में दिए अपने लिखित जवाब में कहा कि 1,653 अधिकारियों, 29 मेडिकल और डेंटल अधिकारियों और 10,746 नाविकों की कमी है. इसके अलावा उन्होंने सदन को बताया कि एयरफोर्स में भी 7,031 जवानों की कमी है.