/financial-express-hindi/media/media_files/lAN538r78DnWowfxginE.jpg)
Sahara Group Refund: सरकार ने सहारा ग्रुप के जमाकर्ताओं को अबतक करीब 370 करोड़ रुपये जारी किए.
Sahara Group Refund: सहारा ग्रुप के जमाकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है. संसद में सरकार ने कहा है कि सहारा ग्रुप के जमाकर्ताओं को अबतक 370 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. ये रकम ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सहारा गुप के सहकारी समितियों के 4.2 लाख से अधिक जमाकर्ताओं को भेजी गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने यह जानकारी सोमवार को दी.
कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने एक लिखित उत्तर में लोकसभा को बताया कि अब तक, सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के 4,29,166 जमाकर्ताओं को 369.91 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. डिजिटल तरीके से पैसे के वितरण की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी द्वारा की जा रही है.
अगर आपके भी पैसे लंबे समय से सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों में फंसे थे और पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर रिफंड के लिए क्लेम कर आप भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आपके खाते में कितनी रकम आई तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं.
सहारा ग्रुप से कितना आया रिफंड, ऐसे करें स्टेटस चेक
सबसे पहले CRCS Sahara Refund की आधिकारिक वेबसाइटc पर जाएं
वेबसाइट पर जाने के बाद मांगी गई डिटेल जैसे आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
अब होम पेज पर स्टेटस चेक करने से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
यह लिंक आपको अगले ऑनलाइन पेज पर ले जाएगी जिसमें आपको अपना पंजीकरण क्रमांक दर्ज करना होगा. अन्य मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर स्टेटस खुल जाएगा. इस डिटेल से आपको पता चल सकेगा की कितनी रिफंड आई है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा समूह की चार मल्टी-स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के जमाकर्ताओं को उनके द्वारा जमा की गई रकम को लौटाने के मकसद से क्लेम पेश करने के लिए सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल 18 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया गया था. ये समितियां लखनऊ स्थित सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल स्थित सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता स्थित हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और हैदराबाद की स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैं.