scorecardresearch

Special Train: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर सेंट्रल रेलवे चलाएगी स्पेशल 60 ट्रेनें, चेक करें ट्रेन नंबर, रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

Central Railway Festival Special Trains 2025: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर ट्रेन सफर आसान बनाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने 60 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

Central Railway Festival Special Trains 2025: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर ट्रेन सफर आसान बनाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने 60 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Special Trains

इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. (Image: IE)

Festival Special Trains 2025: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के मौके लोगों को ट्रेन सफर में आसान हो इसके लिए रेलवे प्रयासरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे (CR) ने 60 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. फेस्टिवल ट्रेनें किन रूटों से होकर गुजरेगी और कहां-कहा रूकेगी. इनके खुलने और डेस्टिनेशन तक पहुंचाने की टाइमिंग क्या है? यहां ट्रेन नंबर, डेट और अन्य जरूरी डिटेल के साथ पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

ये है स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों की फुल डिटेल

CSMT-Asansol-CSMT Weekly AC Special (12 सर्विसेज)

01145 वीकली AC स्पेशल

CSMT मुंबई से हर सोमवार 11:05 बजे चलेगी (06.10.2025 से 10.11.2025 तक) और तीसरे दिन 05:30 बजे असानसोल पहुंचेगी. (6 सर्विसेज)

Advertisment

01146 वीकली AC स्पेशल

असानसोल से हर बुधवार 21:00 बजे चलेगी (08.10.2025 से 12.11.2025 तक) और तीसरे दिन 16:20 बजे CSMT मुंबई पहुंचेगी. (6 सर्विसेज)

स्टॉपेज : दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ओरे, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ, सासाराम, देवरिया सदर, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हज़ारीबाग रोड, पारसनाथ, एनएससी बोस जी गोमोह, धनबाद और कुलटी.

कोच स्ट्रक्चर: 20 AC 3-टियर कोच और 2 जनरेटर कार.

CSMT-Karimnagar-CSMT Weekly AC Special – (12 सर्विसेज)

01021 वीकली AC स्पेशल

CSMT मुंबई से हर शनिवार 00:20 बजे चलेगी (11.10.2025 से 15.11.2025 तक) और उसी दिन 16:00 बजे करीमनगर पहुंचेगी. (6 सर्विसेज)

01022 वीकली AC स्पेशल

करीमनगर से हर शनिवार 17:30 बजे चलेगी और अगले दिन 13:50 बजे CSMT मुंबई पहुंचेगी. (6 सर्विसेज)

स्टॉपेज : दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मणमाड, नगरसोल, औरंगाबाद, जलना, पार्टूर, सेलू, परभनी, पूर्णा, हज़ूर साहिब नांदेड़, मुदखेड, धर्माबाद, बसर, निज़ामाबाद, अर्मूर, मेटपल्ली और कोरतला.

कोच स्ट्रक्चर : 20 AC 3-टियर कोच और 2 जनरेटर कार.

LTT-Muzaffarpur-LTT Weekly AC Special (12 सर्विसेज)

01043 वीकली AC स्पेशल

LTT मुंबई से हर मंगलवार 12:15 बजे चलेगी (07.10.2025 से 11.11.2025 तक) और तीसरे दिन 06:30 बजे मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचेगी. (6 सर्विसेज)

01044 वीकली AC स्पेशल

मुज़फ़्फ़रपुर से हर गुरुवार 08:30 बजे चलेगी और अगले दिन 22:50 बजे LTT मुंबई पहुंचेगी. (6 सर्विसेज)

स्टॉपेज : ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ओरे, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सुभेदरगंज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, धनापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर.

कोच स्ट्रक्चर : 1 फ़र्स्ट AC, 3 AC 2-टियर, 15 AC 3-टियर, 1 पैंट्री कार और 2 जनरेटर कार.

Pune-Hazrat Nizamuddin-Pune Bi-weekly Superfast AC Special (24 सर्विसेज)

01493 बाई-वीकली सुपरफ़ास्ट AC स्पेशल

पुणे से हर सोमवार और गुरुवार 17:30 बजे चलेगी (06.10.2025 से 13.11.2025 तक) और अगले दिन 20:00 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी. (12 सर्विसेज)

01494 बाई-वीकली सुपरफ़ास्ट AC स्पेशल

हज़रत निज़ामुद्दीन से हर मंगलवार और शुक्रवार 21:25 बजे चलेगी और अगले दिन 23:55 बजे पुणे पहुंचेगी. (12 सर्विसेज)

स्टॉपेज : लोनावाला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, गोधरा (सिर्फ़ 01494), रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा.

कोच स्ट्रक्चर : 16 AC 3-टियर कोच और 2 जनरेटर कार.

Railways Indian Railways