/financial-express-hindi/media/post_banners/ZW1XuH61HndzlCbrgJxO.jpg)
केन्द्र सरकार के अनुसार नवनिर्मित संसद भवन (Central Vista) का निर्माण कार्य 70 फीसदी हो चुका है और नवंबर 2022 तक इस प्रोजेक्ट का बचा कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.
सेंट्रल विस्टा (Central Vista) यानी संसद भवन की नई इमारत (new Parliament building) पूरी तरह तैयार होने में कुछ ही महीने बचे हैं ऐसे में इस नवंबर महीने तक इसे पूरा कर लिये जाने का प्रयास चल रहा है. री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत तेजी से कराए जा रहे निर्माणकार्य का मकसद केन्द्र सरकार द्वारा आगामी शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) का आयोजन नई बिल्डिंग में किया जाना है. प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों ने बताया कि सेंट्रल विस्टा का काम तेजी के साथ चल रहा है. उन्होंने कहा कि नई इमारत में इंटीरियर वर्क शुरू हो गया है और राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट में देरी की कोई योजना नहीं है.
FY22 में MSME सेक्टर के NPA में 12.5% का उछाल, रिपोर्ट में खुलासा
कैसी होगी नई इमारत
संसद भवन की नई इमारत आकार में त्रिकोणीय और ताज के जैसी होगी. यह इमारत 20,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है. सेंट्रल विस्टा में 20,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह इमारत चार मंजिला होगी. साल 2026 में संसद का विस्तार होगा, ऐसे में सरकार की तरफ तैयारी की जा रही है ताकि उस समय संसद भवन में पर्याप्त जगह उपलब्ध रहे. नए राज्यसभा हॉल में 384 सीटें होंगी. वहीं, लोकसभा हॉल में 770 सीटें होगी. इसके आलावा, ज्वाइंट सेशन के लिए बनाए जा रहे सेंट्रल हॉल में बैठने के लिए 1134 सीटें होंगी. इस इमारत को अत्याधिक सुविधाओं (डिजिटल) से लैस किया जाएगा, ताकि पावर की खपत कम हो. संसद के मौजूदा ढांचे को पुरातत्व स्थल के रूप में संरक्षित किया जाएगा और भविष्य में उसका जरुरी कामकाजों के लिए इस्तेमाल भी होगा.
Langya Virus: चीन के नए वायरस की चपेट में आए 30 से ज्यादा लोग, जानिए क्या हैं इसके लक्षण
70 फीसदी काम हो चुका है पूरा
केन्द्र सरकार के अनुसार नए संसद भवन (Central Vista) का काम 70 फीसदी पूरा हो चुका है और नवंबर 2022 तक इस प्रोजेक्ट का बचा काम भी पूरा कर लिया जाएगा. नए संसद भवन (Central Vista) का कुछ भाग संविधान दिवस यानी 26 नवंबर के मौके पर इस्तेमाल में लाया जाएगा. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.
(Article : Shriparna Saha)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us