scorecardresearch

CBDT Chairman: नितिन गुप्ता बने सीबीडीटी के नए चेयरमैन, फिलहाल बोर्ड के मेंबर हैं 1986 बैच के IRS अफसर

नितिन गुप्ता इनकम टैक्स कैडर के 1986 बैच के IRS ऑफिसर हैं और बोर्ड में मेंबर (इन्वेस्टिगेशन) के रूप में कार्यरत हैं.

नितिन गुप्ता इनकम टैक्स कैडर के 1986 बैच के IRS ऑफिसर हैं और बोर्ड में मेंबर (इन्वेस्टिगेशन) के रूप में कार्यरत हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Centre appoints Nitin Gupta as CBDT chairman

केंद्र सरकार ने इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर नितिन गुप्ता को सीबीडीटी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है.

CBDT Chairman Nitin Gupta: केंद्र सरकार ने इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर नितिन गुप्ता को सीबीडीटी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. गुप्ता इनकम टैक्स कैडर के 1986 बैच के आईआरएस ऑफिसर हैं और बोर्ड में मेंबर (इन्वेस्टिगेशन) के रूप में कार्यरत हैं. वे अगले साल सितंबर में रिटायर होने वाले हैं. 25 जून को जारी आदेश में सरकार ने कहा है, ‘‘कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने IRS ऑफिसर (IT:86) और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मेंबर नितिन गुप्ता को CBDT के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है.’’

Advertisment

2022 Kawasaki Versys 650 भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीज़र, क्या हैं इसकी खूबियां

जे बी महापात्रा के 30 अप्रैल को रिटायर होने के बाद CBDT चीफ का पद बोर्ड मेंबर और 1986 बैच की आईआरएस ऑफिसर संगीता सिंह संभाल रही थीं. सीबीडीटी की अगुवाई चेयरमैन द्वारा की जाती है और इसमें 6 मेंबर हो सकते हैं, जो स्पेशल सेक्रेटरी रैंक के होते हैं. यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव बॉडी है.

Stock Market: IT शेयरों से बाजार को बूस्ट, सेंसेक्स 433 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 15832 पर, HCL-INFY टॉप गेनर्स

कौन हैं नितिन गुप्ता

नितिन गुप्ता 1986 बैच के IRS ऑफिसर हैं. इससे पहले वे कॉम्पटीशन कमीशन आफ इंडिया के डीजी के रूप में भी काम कर चुके हैं. नितिन गुप्ता फिलहाल सीबीडीटी में मेंबर (इंवेस्टीगेशन) के रूप में कार्यरत हैं. इन्होंने सितंबर 2021 में ये चार्ज संभाला था. नितिन गुप्ता अगले साल सितंबर में रिटायर होने वाले हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Income Tax Cbdt Income Tax Department