scorecardresearch

GST Compensation: केंद्र ने राज्यों को किया जीएसटी मुआवजे की पूरी बकाया राशि का भुगतान, 86,912 करोड़ रुपये जारी

86,912 करोड़ रुपये में से 25,000 करोड़ रुपये जीएसटी कंपनसेशन फंड से जारी किए गए हैं. वहीं, शेष 61,912 करोड़ रुपये केंद्र ने अपने स्वयं के संसाधनों से दिया है.

86,912 करोड़ रुपये में से 25,000 करोड़ रुपये जीएसटी कंपनसेशन फंड से जारी किए गए हैं. वहीं, शेष 61,912 करोड़ रुपये केंद्र ने अपने स्वयं के संसाधनों से दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Centre clears entire GST compensation

केंद्र सरकार ने राज्यों को 31 मई, 2022 तक देय गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) मुआवजे की पूरी राशि का भुगतान कर दिया है.

GST Compensation: केंद्र सरकार ने राज्यों को 31 मई, 2022 तक देय गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) मुआवजे की पूरी राशि का भुगतान कर दिया है. इसके तहत, केंद्र ने राज्यों को 86,912 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वित्त मंत्रालय ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी. इसमें से 25,000 करोड़ रुपये जीएसटी कंपनसेशन फंड से जारी किए गए हैं. वहीं, शेष 61,912 करोड़ रुपये केंद्र द्वारा अपने स्वयं के संसाधनों से जारी किए गए हैं.

India Q4FY22 GDP: जनवरी-मार्च तिमाही में 4.1% बढ़ी देश की जीडीपी, पूरे वित्त वर्ष में 8.7% रहा ग्रोथ रेट

Advertisment

मंत्रालय का बयान

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत सरकार ने 86,912 करोड़ रुपये की राशि जारी करके 31 मई 2022 तक राज्यों को देय जीएसटी मुआवजे की पूरी राशि दे दी है. यह फैसला राज्यों को उनके संसाधनों को मैनेज करने में मदद करने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया कि वित्त वर्ष के दौरान उनके कार्यक्रम, खासतौर से कैपिटल एक्सपेंडिचर सफलतापूर्वक जारी रहें.’’

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई फीचर्स, कीमत समेत पूरी डिटेल

5 साल के लिए मुआवजे का मिला था आश्वासन

जारी किए गए कुल क्षतिपूर्ति में से 17,973 करोड़ रुपये अप्रैल और मई का बकाया था. वहीं, फरवरी और मार्च का बकाया 21,322 करोड़ रुपये व जनवरी 2022 तक की बकाया राशि 47,617 करोड़ रुपये थी. देश में जीएसटी को एक जुलाई 2017 से लागू किया गया था. केंद्र ने राज्यों को जीएसटी के इंप्लीमेंटेशन के कारण होने वाले किसी भी रेवेन्यू के नुकसान के लिए पांच साल की अवधि के लिए मुआवजे का आश्वासन दिया था.

(इनपुट-पीटीआई)

Finance Ministry Gst