New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/O6wPXDuN9fgEeNdLsoxx.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/TgyN7jlrhTLxLOoiqOOu.jpg)
सरकार ने सोमवार को चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश से सामने आई है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सेट्टी को SBI का एमडी बनाए जाने के वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव को मंजूर किया है. सेट्टी अभी SBI के डिप्टी एमडी का मद संभाल रहे हैं.
सेट्टी की SBI एमडी के तौर पर नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने से अगले तीन साल तक या फिर अगले आदेश तक प्रभावी होगी. प्रदर्शन के आधार पर उनका कार्यकाल दो साल आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
Advertisment