/financial-express-hindi/media/post_banners/9tLtdrAATAAoXHw70PoH.jpg)
चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू करने से पहले अपना और अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा आज यानी शनिवार 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. श्रद्धालुओं इस दौरान 4 पवित्र स्थलों- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा करेंगे. हर साल सर्दी के सीजन में चारों पवित्र स्थलों के कपाट 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं. इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट आज 22 अप्रैल अक्षय तृतीया से ओपन किए गए हैं. वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल से खुलेंगे. चार धाम की यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहता है. बताया जा रहा है कि अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालु इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार की यात्रा पॉलिसी के अनुसार चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू करने से पहले अपना और अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जैसे ही श्रद्धालु इन तीर्थस्थलों पर पहुंचते हैं तो उन्हें डेस्टिनेशन प्लेस पर खुद को वेरिफाई भी कराना जरूरी होता है. उत्तराखंड की सरकार के मुताबिक यह नि:शुल्क एक्सरसाइज कुशल मैनेजमेंट यात्रा मॉनिटरिंग और सेफ्टी (Yatra Monitoring and Safety) टीम और सरकारी महकमें की सहायता करने की दिशा में एक छोटा कदम है.
ऐसे कर सकेंगे चार धाम यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन
- उत्तराखंड में आज से शुरू हो चुके चार धाम की यात्रा में शिरकत करने के इच्छुक तीर्थयात्री ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- इसके अलावा श्रद्धालु अपने एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर या आईफोन के iOS ऐप स्टोर से टूरिस्ट केयर उत्तराखंड (Tourist Care Uttarakhand) एप्लिकेशन की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- चार धाम की यात्रा पर जाने के लिए व्हाट्सऐप के जरिए भी श्रद्धालु अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपने फोन +91 8394833833 को सेव करना होगा. उसके बाद व्हाट्सऐप ओपन करके इस नंबर के चैटबॉक्स में जाकर अंग्रेजी अल्फाबेट में यात्रा (Yatra) टाइप करके मैसेज करना होगा. फिर नीचे वीडियो की मदद से स्टेप-बाई-स्टेप प्रक्रिया अपनाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.
चार धाम की यात्रा के दौरान सभी तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं को वेरीफिकेशन से होकर गुजरना होगा. ऐसे में तीर्थयात्रियों को वेरीफिकेशन कराने के लिए इन मोड को अपनाना होगा. फिजिकल रूप से मोबाइल ऐप में जारी संबंधित "क्यूआर कोड" को स्कैन करके या डाउनलोड किए गए "यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर" को दिखाकर श्रद्धालु अपना तीर्थस्थलों पर वेरीफिकेशन करा सकेंगे.
1 मई से चार धाम यात्रा के लिए शुरू हो रहा IRCTC का टूर पैकेज
अगर आप भी उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा में शिरकत करने के इच्छुक हैं और इसमें शामिल होकर चारों पवित्र धामों के दर्शन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आईआरसीटीसी विशेष टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. 11 दिन और 12 रातों के लिए IRCTC का चार धाम टूर पैकेज देश के प्रमुख शहरों- दिल्ली, मुंबई, पटना, भुवनेश्वर, इंदौर, भोपाल, रायपुर से इस साल मई महीने की पहली तारीख (1 मई 2023) से शुरू होगा. श्रद्धालु IRCTC टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर चारधाम की यात्रा के लिए टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. याद रहे विभिन्न स्थानों से टूर पैकेज की कीमत अलग-अलग है.
IRCTC एयर टूर पैकेज पर आएगा इतना खर्च
आईआरसीटीसी मुंबई से चार धाम की यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए एयर टूर पैकेज की भी पेशकश कर रहा है. यह पैकेट मुंबई-दिल्ली-हरिद्वार-बारकोट-जानकीचट्टी-यमुनोत्री-उत्तरकाशी-गंगोत्री-गुप्तकाशी-सोन प्रयाग-केदारनाथ-बद्रीनाथ-हरिद्वार दिल्ली-मुंबई जैसी जगहों को कवर करेगा. आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 67,000 रुपये से शुरू होता है. सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टूर पैकेज की कीमत 91,400 रुपये होगा. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के मामले में इसके लिए खर्च करीब 69,900 रुपये आएगा. याद रहे विभिन्न टूर पैकेज की कीमत अलग-अलग है.