/financial-express-hindi/media/post_banners/mH3vXyxK6PbGBjbuG3O4.jpg)
Chattisgrah-MP Election 2023: छत्तीसगढ़ और एमपी के अलावा, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. (Photo- 2023)
Chhattisgarh-MP Election 2023: भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को मध्य प्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. भाजपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है उसमें से कोई भी सीट फिलहाल पार्टी के पास नहीं है. कुछ महीने पहले कर्नाटक में विपक्षी पार्टी की बड़ी जीत के बाद भाजपा इस बार किसी भी राज्य में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जिन सीटों पर पार्टी कमजोर है वहां मुकम्मल तैयारी करने के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों का नाम काफी पहले ही तय कर दिया है. सूची में दोनों राज्यों में पांच-पांच महिलाओं के नाम हैं और इसमें बड़ी संख्या में एससी, एसटी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं जहां 2018 के चुनावों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी ने अपने दुर्ग सांसद विजय बघेल को पाटन से मैदान में उतारा है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल कर रहे हैं.
सभी @BJP4MP प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। https://t.co/uXp5Imwg32
— VD Sharma (@vdsharmabjp) August 17, 2023
बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति ने किया उम्मीदवारों का चयन
भाजपा ने अपने राष्ट्रीय एससी मोर्चा प्रमुख लाल सिंह आर्य को मध्य प्रदेश के गोहद से अपना उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवारों का फैसला बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने की और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (एसटी) से शकुंतला सिंह पोर्थे, सरायपाली (एससी) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, खुज्जी से गीता घासी साहू और बस्तर से मनीराम कश्यप को मैदान में उतारा है. मध्य प्रदेश में सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, चाचौड़ा से प्रियंका मीना, छतरपुर से ललिता यादव, जबलपुर पूर्व (एससी) से आंचल सोनकर, पेटलावद से निर्मला भूरिया, झाबुआ (एसटी) से भानु भूरिया, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक माननीय श्री @JPNadda जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
— Arun Sao (@ArunSao3) August 17, 2023
चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निम्न नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं।💐
"राम-राज अब अवैया हे, लबरा अब जवैया हे"!🚩 pic.twitter.com/pwARttkkuH
5 राज्यों में होने हैं चुनाव
उम्मीदवारों की पहली सूची इतनी जल्दी घोषित करने का पार्टी का निर्णय पांच राज्यों के चुनावों के महत्व को दिखाता है. छत्तीसगढ़ और एमपी के अलावा, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. बीजेपी सिर्फ मध्य प्रदेश में सत्ता में है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए सघन अभियान चला रही है. 2018 में भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस की 68 सीटों के मुकाबले केवल 15 सीटें जीती थीं, जबकि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की 114 सीटों के मुकाबले उसकी सीटों की संख्या 109 थी. हालांकि चुनावों के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आई, लेकिन पार्टी के कई विधायकों के दलबदल के बाद भाजपा ने उसे गिरा दिया.