scorecardresearch

मार्केट रेट से सस्ता चाहिए पेट्रोल और डीजल, इस कंपनी ने 30 जून 2023 तक कम कर दी है कीमत

Petrol, Diesel on Low Cast: निजी कंपनी नयारा एनर्जी सरकारी कंपनियों के मुकाबले 30 जून 2023 तक कम दाम पर पेट्रोल और डीजल बेच रही है.

Petrol, Diesel on Low Cast: निजी कंपनी नयारा एनर्जी सरकारी कंपनियों के मुकाबले 30 जून 2023 तक कम दाम पर पेट्रोल और डीजल बेच रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Nayara Energy

Fuel Prices: रिकॉर्ड लेवल से क्रूड सस्‍ता होने के बाद भी सरकारी कंपनियों ने तेल के दाम नहीं घटाए हैं.

Petrol-Diesel at Low Prices: देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी ईंधन रिटेल विक्रेता नायरा एनर्जी (Nayara Energy) अब सरकारी आयल मार्केटिंग कंपनियों के मुकाबले पेट्रोल और डीजल कम भाव पर बेच रही है. नायरा एनर्जी ने पेट्रोल और डीजल का भा बाजार रेट से 1 रुपये प्रति लीटर कम कर बेचना शुरू किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की उसकी साझेदार बीपी पीएलसी पहले ही पीएसयू कंपनियों के मुकाबले कम कीमत पर फ्यूल बेच रही है. नायरा एनर्जी मुंबई बेस्ड एक प्राइवेट डाउनस्ट्रीम आयल कंपनी है. कंपनी की प्रेजेंस देश के तमाम शहरों में है. वहीं यह आउटलेट खालेने का भी मौका दे रही है.

सरकारी कंपनियों ने नहीं घटाए रेट

बता दें कि सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में कटौती नहीं की है. देश्या के तमाम शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महंगा मिल रहा है. जबकि डीजल भी 90 रुपये से 98 रुपये के बीच बिक रहा है. दूसरी ओर निजी ईंधन खुदरा विक्रेता इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दे रहे हैं.

कुल पेट्रोल पपों के 7 फीसदी नायरा के

Advertisment

नायरा एनर्जी के एक प्रवक्ता के अनुसार घरेलू खपत को बढ़ावा देने और स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए, हम जून 2023 के अंत तक अपने रिटेल सेल्स सेंटर पर एक रुपये की छूट दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम भारत की ऊर्जा जरूरतों के लिए एक मजबूत भागीदार होने में विश्वास करते हैं और देश की मांग को पूरा करना जारी रखेंगे. नायरा एनर्जी के पास भारत के 86,925 पेट्रोल पंपों में 7 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है. कंपनी महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे 10 राज्यों में आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल की तुलना में 1 रुपये प्रति लीटर कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेच रही है. कंपनी ने 2017 में एस्सार ऑयल का अधिग्रहण किया था. इस कंपनी के पास गुजरात के अन्दर एक बड़ी रिफाइनरी है, जो पहले एस्सार ऑयल के पास थी.

सरकारी कंपनियों के क्‍या हैं रेट

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर
(स्रोत: IOC)

Diesel Price Oil Prices Petrol Price