/financial-express-hindi/media/post_banners/Ct2w1swwjyN5ROfQH5pu.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इन अफ्रीकन चीतों को भारत के वातावरण में छोड़ा जाएगा.
Cheetah Return : भारत में 70 साल बाद विशेष मालवाहक विमान आठ चीते लाए गए. पुनर्वास प्रोजेक्ट के तहत शनिवार की सुबह देश की सरजमीं पर नामीबिया की राजधानी विंडहोक से 8 चीतों को लाया गया है. देश से लुप्त हो चुके चीतों को नामीबिया से लाकर सुरक्षित तरीके से मध्य प्रदेश के कूनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ले जाया गया. अब इन चीतों को सेंचुरी में छोड़ने की तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इन अफ्रीकन चीतों को भारत के वातावरण में छोड़ा जाएगा. वहीं दूसरी तरफ आज देश के लिए खास दिन है. देश के चहेते पीएम मोदी का आज यानी 17 सितंबर को जन्मदिन है. इस खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता मुहिम और अन्य शामिल है.
मोदी सरकार के 5 बड़े फैसले, जिससे इकोनॉमी और देश की राजनीति पर हुआ सीधा असर
नामीबिया से लाए गए चीतों को पीएम मोदी के जन्म का तोहफा भी बताया जा रहा है. देश से लुफ्त हो चुके चीते को लंबे समय बाद फिर एक बार यहां के वातावरण में बसाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में बॉक्स खोलकर तीन अफ्रीकन चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक 10 फीट ऊंचें सुरक्षित मंच से प्रधानमंत्री ने इन चीतों को छोड़ने का काम किया है. दरअसल जिस मंच से पीएम ने चीतों को छोड़ा, मंच के ठीक नीचे पिंजरे में ये सभी चीते रखे गए थे.
ऐसे लाए गए चीते
नामीबिया से स्पेशल चार्टर्ड कारगो फ्लाइट के जरिए 8 चीतों को भारत लाया गया. शनिवार की सुबह करीब 8 बजे यह विशेष मालवाहन देश की सरजमीं पर सभी अफ्रीकन चीतों को लेकर उतरी है. जानकारी के मुताबिक इन चीतों में तीन मादा और पांच नर हैं. इन सभी चीतों को 24 लोगों की एक टीम के साथ नामीबिया से भारत लाया गया. देखरेख के लिए नामीबिया के वेटरनरी डॉक्टर भी चीतों के साथ भारत आए हैं. खास पिंजरों में बंद करके नामीबिया से चीतों को ले आया गया है. ग्वालियर एयरबेस पर उतरने के बाद रुटीन चेकअप किया गया और फिर यहां से चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए इन सभी चीतों को कूनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ले जाया गया.