scorecardresearch

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख, समय, उम्मीदवारों की सूची से लेकर ओपिनियन पोल तक, हर जरूरी जानकारी

Chhattisgarh Assembly Chunav 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची 1 अक्टूबर के आसपास जारी किए जाने का अनुमान है.

Chhattisgarh Assembly Chunav 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची 1 अक्टूबर के आसपास जारी किए जाने का अनुमान है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Chhattisgarh Elections: जानिए चुनाव की तारीख, समय, उम्मीदवार, ओपिनियन पोल और सारे डिटेल, CG elections 2023, date, time, candidates, opinion poll, all details

CG Assembly Election Polls 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. (File Photo : Indian Express)

Chhattisgarh Elections 2023 News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 इसी साल के अंत तक होने वाला है, जिसके लिए सभी दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला दो प्रमुख पार्टियों के बीच है. ये दो दल हैं, सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा. 2023 की शुरुआत में हुए कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल करने से जोश में आई कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश कर रही है. पार्टी के दिग्गज आदिवासियों की बड़ी आबादी वाले इस हरे-भरे राज्य में राज्य में एक बार फिर सत्ता में बने रहने की रणनीति तैयार करने में लगे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : बीजेपी-कांग्रेस की टक्कर
(Chhattisgarh Assembly Election 2023)

Advertisment

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यों वाली विधानसभा का चुनाव 2023 के अंत तक होने के आसार हैं. राज्य की सत्ता पर अभी कांग्रेस का कब्जा है, जो उसे बनाए रखने की पुरजोर कोशिश करेगी. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी कांग्रेस को कांटे की टक्कर देकर सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है. इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग (ECI) ने अब तक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. लेकिन राज्य के राजनीतिक माहौल की सरगर्मियां हर दिन बढ़ती जा रही हैं. इस लेख में हम उन तमाम बातों की जानकारी देंगे, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है. तभी आप छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly election 2023) के चुनावी घमासान को अच्छी तरह समझ सकेंगे.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : 9 सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है बीजेपी?

बीजेपी मध्य प्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी अपने कई सांसदों को चुनाव लड़ा सकती है. ऐसी अटकलें सोमवार को मध्य प्रदेश के बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद तेज हो गई हैं. एमपी में बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट देने का एलान किया है. जिसके बाद अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने 9 सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वा सकती है. जिन बीजेपी सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाए जाने की अटकलें लग रही हैं, उनमें रायपुर उत्तर के सांसद सुनील सोनी और कवर्धा के सांसद संतोष पांडेय के नाम शामिल हैं. इनके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री और सरगुजा की सांसद रेणुका सिंह, रायगढ़ सांसद गोमती साय, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू का नाम लिया जा रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बेलतरा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारे जाने की चर्चा भी हो रही है. इनके अलावा सारंगढ़ के सांसद गुहाराम अजगले का नाम भी विधानसभा चुनाव के लिए सामने आ रहा है. दुर्ग के सांसद विजय बघेल को तो पहले ही पाटन से टिकट मिल चुका है, जहां वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : कांग्रेस के टिकट बंटवारे में देर क्यों?

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election 2023) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत तमाम सियासी दल पूरी ताकत लगा रहे हैं. बीजेपी ने तो 21 उम्मीदवारों (BJP candidates list) की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. लेकिन कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर अब तक विचार-विमर्श का दौर ही चल रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण (Congress internal survey) में सामने आए नतीजों के मुताबिक पार्टी के दो दर्जन से ज्यादा विधायकों की जीत पक्की नहीं मानी जा सकती है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से टिकट बांटने में हो रही देरी की यह बड़ी वजह है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस टिकटों का एलान देर से इसलिए करना चाहती है, ताकि मौजूदा विधायकों के टिकट कटने पर उनकी नाराजगी से ज्यादा नुकसान न हो. वहीं बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुके हैं. बीजेपी ने जिन 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उतारे गए पार्टी के मौजूदा सांसद विजय बघेल शामिल हैं.

Also read : Caste census timeline: राहुल गांधी बार-बार उठा रहे जातीय जनगणना की मांग, क्या है इस मसले का इतिहास?

Chhattisgarh Assembly election 2023: कांग्रेस के सामने होगी एंटी-इनकंबेंसी की चुनौती

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान इनमें सबसे ज्यादा 68 सीटों पर कांग्रेस की शानदार जीत हुई थी, जबकि बीजेपी महज 15 सीटों पर सिमट गई थी. कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस (जोगी) को 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 5 सीटें और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 2 सीटें मिली थीं. इस बार भी छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में ही है. लेकिन सवाल ये है कि क्या सत्ताधारी कांग्रेस को इस बार एंटी-इनकंबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ेगा?

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: तारीख और कार्यक्रम (Chhattisgarh Assembly Election 2023: Date, schedule)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान और मतगणना की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर 2023 तक किए जाने की उम्मीद है. राज्य में चुनाव दो चरणों में कराया जा सकता है. ECI जैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा, आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पिछला चुनाव नवंबर 2018 में कराया गया था. 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया था. पहले दौर में छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाके की 18 सीटों के लिए 12 नवंबर 2018 को मतदान हुआ था, जबकि बाकी 72 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. वोटों की गिनती 11 दिसंबर 2018 को की गई थी. 11 दिसंबर को घोषित चुनाव परिणामों में कांग्रेस की भारी जीत हुई और इसी के साथ कांग्रेस ने पूरे 15 साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी की थी. बीजेपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए उसी दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद पाटन विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

CG Assembly Election 2023 : 1 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की पहली सूची?

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है. पार्टी जल्द ही दूसरी सूची भी जारी करने वाली है. लेकिन कांग्रेस की तरफ से अब तक पहली सूची भी नहीं आई है. हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस 1 अक्टूबर तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने हाल ही में मीडिया का बताया है कि 1 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नामों पर विचार के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद ये नाम इलेक्शन कमेटी को सौंपे जाएंगे और फिर कांग्रेस हाईकमान की मुहर के बाद लिस्ट जारी कर दिए जाने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : कितना अहम है नौजवानों का वोट बैंक
(Chhattisgarh Assembly Election 2023)

कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को लाकर नौजवानों को अपनी तरफ खींचना चाहती है. राहुल गांधी पहले भी कई बार कॉलेजों में जाकर छात्रों-नौजवानों से संवाद की पहल करते रहे हैं. खास तौर पर दक्षिण भारतीय राज्यों में उनके ऐसे कार्यक्रमों में नौजवानों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस राहुल गांधी के 'युवा संवाद' कार्यक्रम के जरिए नई पीढ़ी के मतदाताओं को अपने पाले में रखने की कोशिश कर रही है. इस संवाद के दौरान राहुल गांधी राज्य की भूपेश बघेल सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी भी देंगे. छत्तीसढ़ में युवा मतदाताओं की तादाद करीब 48 लाख है, जिनमें से 4.43 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : राहुल गांधी का दौरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे और बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल हुए . सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी ने बिलासपुर के परसदा में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में 524 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.

Also read : Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार? बीजेपी मारेगी बाजी या कांग्रेस तोड़ देगी हर बार नई सरकार का सिलसिला

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कुल सीटें (Chhattisgarh Assembly Election 2023 : Total seats)

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. 2018 के विधासभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर पूरे 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सिर्फ 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था. पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस (जोगी) को 5 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 2 सीटें मिली थीं. इससे पहले 2013 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल करके डॉ रमन सिंह की अगुवाई में सरकार बनाई थी. 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर 2013 को घोषित हुए थे, जिनमें बीजेपी को 49 सीटें मिली थीं, जबकि उस वक्त अजीत जोगी की अगुवाई वाली कांग्रेस 39 सीटों पर सिमट गई थी. बीएसपी को एक सीट मिली थी, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई थी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : सीएम उम्मीदवार (Chhattisgarh Assembly election 2023 : CM candidates)

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तरफ से मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को एक बार फिर से मौका दिए जाने की अटकलें हैं. लेकिन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (T. S. Singh Deo) भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. भाजपा ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) एक बार फिर से इस पद की दौड़ में शामिल हैं. बीजेपी सीएम चेहरे का एलान किए बिना भी चुनाव में उतरने का विकल्प चुन सकती है.

Also read : Chhattisgarh: राहुल गांधी ने की ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ की शुरूआत, क्या है स्कीम और किसे मिलेगा लाभ?

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट (Chhattisgarh Assembly election 2023 : BJP candidates Full List)

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 17 अगस्त 2023 को जारी भाजपा प्रत्याशियों की इस सूची में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद और भूपेश बघेल के भतीते विजय बघेल को चुनाव मैदार में उतारने का एलान किया है. ऐसे में इस सीट पर चाचा और भतीजे की टक्कर देखने को मिलेगी. इनके अलावा कांकेर से आशाराम नेताम, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी और कोरबा से लखनलाल देवांगन को टिकट दिया गया है. पहली सूची में भाजपा ने अनुसूचित जनजाति (ST) के 10 उम्मीदवारों को मौका दिया है. माना जा रहा है कि बीजेपी पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, जहां उसकी स्थिति कमजोर मानी जाती है.

बीजेपी के अब तक घोषित 21 उम्मीदवारों की पूरी सूची इस प्रकार है :

क्रमांक      विधानसभा क्षेत्र        उम्मीदवार
1.प्रेमनगर (4)भूलन सिंह मरावी
2.भटगांव (5)लक्ष्मी राजवाड़े
3.प्रतापपुर (अजजा) (6) (ST)शकुंतला सिंह पोर्थे
4.रामानुजगंज (अजजा) (7) (ST)रामविचार नेताम
5.लुन्द्र (अजजा) (9) (ST)प्रबोज भींज    
6.खरसिया (18)महेश साहू       
7.धर्मजागढ़ (अजजा) (19) (ST)हरिश्चन्द्र राठिया
8कोरबा (21)लखनलाल देवांगन
9.मरवाही (अजजा) (24) (ST)प्रणव कुमार मरपच्ची
10.सरायपाली (अजा) (39) (SC)सरला कोसरिया
11.खल्लारी (41)अलका चंद्राकर
12.अभानपुर (53)इन्द्रकुमार साहू    
13.राजिम (54)रोहित साहू
14.सिहावा (अजजा) (56) (ST)श्रवण मरकाम       
15.दौंडी लोहारा (अजजा) (60) (ST)देवलाल हलवा ठाकुर
16.पाटन (62)विजय बघेल, सांसद
17.खैरागढ़ (73)विक्रांत सिंह    
18.खुज्जी (77)गीता घासी साहू
19.मोहला मानपुर (अजजा) (78) (ST)संजीव साहा
20कांकेर (अजजा) (81) (ST)आशाराम नेताम
21.बस्तर (अजजा) (85) (ST)मनिराम कश्यप

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 : पार्टी-वार घोषणापत्र (Chhattisgarh Elections 2023: Party-wise manifestos)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस हैं. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ये पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी करेंगी. 2018 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों की कर्जमाफी किसानों की कर्जमाफी से लेकर बिजली का बिल आधा करने समेत कई वादे किए थे. इसके अलावा उसने सत्ता में आने पर रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष जोर देने का वादा भी किया था. 2018 में कांग्रेस ने दावा किया था कि उसका चुनावी घोषणा पत्र जनता के बीच पहुंचकर और एक लाख लोगों से पूछकर तैयार किया गया है. कांग्रेस ने अपने उस मेनिफेस्टो को जन घोषणा पत्र का नाम दिया था.

Also read : MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, लेकिन विधानसभा चुनाव में आखिरकार किसे मिलेगी सीएम की कुर्सी?

2018 में भाजपा के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का घोषणापत्र पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उस वक्त के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जारी किया था. 'नवा छत्तीसगढ़ संकल्प पत्र 2018' के नाम से जारी इस मेनिफेस्टो में बीजेपी ने मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने और 9वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क सायकिल देने का वादा किया था. इसके अलावा बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों के लिए पक्के घर बनवाने, 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लघु और सीमांत किसानों और भूमिहीन खेत मजदूरों को हर महीने एक हजार रुपये पेंशन देने, किसानों को 2 लाख नए पंप कनेक्शन देने, दलहन और तिलहन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने, राज्य में दुग्ध क्रांति अभियान चलाने और राज्य को जैविक खेती के लिए विकसित करने जैसे कई बड़े वादे भी किया था.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 एग्जिट पोल (Chhattisgarh Assembly Election 2023 exit polls)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल की घोषणा राज्य में मतदान समाप्त होने की घोषणा के बाद की जाएगी. कानून के मुताबिक एग्जिट पोल के नतीजे मतदान खत्म होने से पहले प्रकाशित नहीं किए जा सकते.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Q.छत्तीसगढ़ में अभी किस पार्टी का शासन है?
छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है.

Q.छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
-भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं।

Q.छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कितनी सीटें हैं?
-छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं.

Q.छत्तीसगढ़ में कितने सांसद हैं?
छत्तीसगढ़ में 16 सांसद हैं.

Q.छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल कब समाप्त होगा?
छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है.

Aap Bjp Congress Bhupesh Baghel Chhattisgarh Elections