/financial-express-hindi/media/post_banners/My3SU9sgqidoIPTcGeuJ.jpg)
Chhattisgarh Phase-1 election Live Update: छत्तीसगढ़ के सुकमा में वोट डालने पहुंचीं एक बुजुर्ग महिला. प्रदेश के 20 विधानसभा क्षेत्रों में आज वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें 10 हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं . (PTI Photo)
Chhattisgarh assembly elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में कल यानी मंगलवार 7 नवंबर को कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों में पहले दौर की वोटिंग होनी है. इन सीटों में आधी यानी 10 सीटें हाई प्रोफाइल या वीआईपी मानी जा सकती हैं. इन वीआईपी सीटों में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव भी शामिल है. उनके अलावा पहले दौर के चुनाव में कई और सीटें भी ऐसा हैं, जिन पर प्रदेश के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके चलते उनकी गिनकी वीआईपी सीटों में होती है.
CG Phase-1 Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले दौर की VIP सीटें
पहले चरण की 10 हाई प्रोफाइल वीआईपी सीटें-
- 1. राजनांदगांव में बीजेपी उम्मीदवार रमन सिंह बनाम कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश देवांगन
- 2. कोंडागांव में कांग्रेस उम्मीदवार मोहनलाल मरकाम बनाम बीजेपी उम्मीदवार लता उसेंडी
- 3. केशकाल में कांग्रेस उम्मीदवार संतराम नेताम बनाम बीजेपी उम्मीदवार नीलकंठ टेकाम
- 4. दंतेवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार छविंद्र महेंद्र कर्मा बनाम बीजेपी उम्मीदवार चेतराम अरामी
- 5. कोंटा में कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा बनाम बीजेपी उम्मीदवार सोयम मुका
- 6. चित्रकोट में कांग्रेस उम्मीदवार दीपक बैज बनाम बीजेपी उम्मीदवार विनायक गोयल
- 7. नारायणपुर में कांग्रेस उम्मीदवार चंदन कश्यप बनाम बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप
- 8. अंतागढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार रूप सिंह पोटाई बनाम बीजेपी उम्मीदवार विक्रम उसेंडी
- 8. बीजापुर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मंडावी बनाम बीजेपी उम्मीदवार महेश गागड़ा
- 10. कवर्धा में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अकबर बनाम बीजेपी उम्मीदवार विजय शर्मा
Also read : छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर पहले दौर का मतदान कल; कहां, कितने बजे शुरू होगी वोटिंग?
दूसरे दौर में कितने हैं VIP उम्मीदवार?
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे दौर का मतदान 17 नवंबर को होना है, जिसमें प्रदेश की बाकी सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें 34 सीटें हाई प्रोफाइल मानी जा रही हैं. यानी प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में कुल मिलाकर 43 सीटें VIP मानी जा सकती हैं. इनमें से ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दिग्गज नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला होगा.
छत्तीसगढ़ के पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे
छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटों पर जीत दर्ज करके सत्ता हासिल कर ली थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. इस बार कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने के इरादे से चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस को कुर्सी से हटाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है.
छत्तीसगढ़ 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे
कांग्रेस-68
बीजेपी -15
जेसीसीजे-5
बीएसपी- 2
मतदान - 76.45%