scorecardresearch

Chhattisgarh election 2023: भूपेश बघेल का पीएम मोदी को जवाब, महादेव ऐप से लेकर नक्सलवाद तक तमाम मुद्दों पर किया पलटवार

Chhattisgarh election 2023: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का बचाव, बोले-भूपेश बघेल अगर बीजेपी में चले जाएं तो उन्हें फौरन ‘क्लीन चिट’ मिल जाएगी.

Chhattisgarh election 2023: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का बचाव, बोले-भूपेश बघेल अगर बीजेपी में चले जाएं तो उन्हें फौरन ‘क्लीन चिट’ मिल जाएगी.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Chhattisgarh Phase-1 election 2023: पीएम मोदी के आरोपों पर भूपेश बघेल का जवाब, पीएम मोदी बनाम भूपेश बघेल

Chhattisgarh election 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम मोदी समेत बीजेपी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब दिया. (PTI Photo)

CG Election 2023 Voting today, PM Modi vs CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटिंग के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जुबानी जंग देखने को मिली. पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैली में सीएम बघेल और उनकी कांग्रेस पार्टी पर तीखे सियासी हमले किया तो भूपेश बघेल भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी अपने तरीके से प्रधानमंत्री के आरोपों पर पलटवार किया है. दिलचस्प बात यह है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी भूपेश बघेल का बचाव करते हुए कहा कि अगर वे बीजेपी में चले जाएं तो उन्हें फौरन ‘क्लीन चिट’ मिल जाएगी. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में पहले दौर के मतदान के बीच सूरजपुर की चुनावी रैली में कथित महादेव ऐप घोटाले में भूपेश बघेल आरोप लगने का जिक्र करते हुए “30 टके कक्का, खुले आम सट्टा”का जुमला उछाल दिया. साथ ही यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस के राज में नक्सलवाद और आतंकवाद के हौसले बुलंद हो जाते हैं. 

फुसफुसिया साबित हुआ बीजेपी का आखिरी हथियार : भूपेश बघेल 

महादेव ऐप से जुड़े विवाद से अपना नाम जोड़े जाने पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, "जिसके पास से पैसा पकड़ा गया, उसकी रमन सिंह के साथ फोटो है. उनके पार्षद से उसकी बड़ी करीबी है, वो भाजपा का कार्यकर्ता है. भाजपा नेता के रिश्तेदार की गाड़ी है. जिसको परसों तक कोई नहीं जानता था...शुभम .. वो अचानक पूरे महादेव का मालिक बन गया...उसके पहले एक दिन पहले तक, ईडी वाले खुद उसको अधिकारी बता रहे थे... अब वो मालिक बन गया...और मालिक गजब का है, जो अपने नौकर की शादी में 250 करोड़ रुपया खर्चा करता है...दुनिया में ये पहला उदाहरण होगा...दरअसल रमन सिंह के साथ जो दो अधिकारी और रहते थे, वो इसी प्रकार की स्टोरी बनाते थे...वही स्टोरी अभी दिखाई दे रही है...ये पूरा प्लांटेड है...इसका मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी हार मान चुकी है, ये उनका आखिरी अस्त्र था...जिसको उन्होंने चलाया. लेकिन ये फुसफुसिया बम साबित हुआ...जिसको कोई मान नहीं रहा है...जो भी देखा है वो कह रहा है कि ये तो प्लांटेड है..तो मैंने पहले भी कहा था, इसका मजा लीजिए 17 तारीख तक."

Advertisment

जिस गाड़ी से रुपया बरामद हुआ वो किसकी है : बघेल

भूपेश बघेल ने इस मामले में ईडी की कार्रवाई को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, "ED ने अभी तक उस गाड़ी की जाँच क्यों नहीं की जिससे रुपया बरामद हुआ, वो गाड़ी किसकी है? कहीं पकड़ा गया पैसा रमन सिंह का तो नहीं है?" उन्होंने कहा कि जिसके पास से 5 करोड़ रुपया पकड़ा गया, वो तो कोटे का चावल खाता है...जिसके पास इतना पैसा होगा, वो कोटे का चावल खाएगा? कहीं ये पैसा रमन सिंह का तो नहीं है?" दरअसल भूपेश बघेल जिस 5 करोड़ रुपये का जिक्र कर रहे हैं, वो पिछले हफ्ते ईडी की छापेमारी में एक ड्राइवर के घर से बरामद किए जाने की खबरें आई थीं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बप्पा दास नाम का यह शख्स एक पार्षद के यहां ड्राइवर का काम करता था. आरोप है कि उसके पास यह रकम महादेव ऐप का काम करने की वजह से आई थी. लेकिन बघेल आरोप लगा रहे हैं कि दरअसल इस ड्राइवर के तार बीजेपी से जुड़े हो सकते हैं. 

Also read : छत्तीसगढ़ की इन 10 हाई प्रोफाइल सीटों पर आज हो रही है दिग्गजों की भिड़ंत, मतदाताओं में कहां-कितना है जोश

भाजपा और ईडी की मिलीभगत साफ हो गई है : बघेल 

इससे पहले भी भूपेश बघेल महादेव ऐप के मामले में बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. सोमवार को उन्होंने कहा था, ‘‘ईडी ने विज्ञप्ति जारी की तो भाजपा ने वीडियो जारी किया....इससे भाजपा और ईडी की मिलीभगत साफ हो गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘17 तारीख तक कुछ न कुछ ऐसा ही आता रहेगा. किसी भी जांच से किसने रोका है" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और ईडी दरअसल महादेव ऐप के असली मालिकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, यह मेरा आरोप है. मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से पूछता हूं कि उनके साथ क्या संबंध हैं?’’

Also read :पीएम मोदी ने महादेव ऐप के मामले में भूपेश बघेल पर साधा निशाना, चुनावी रैली में कहा-30 टके कक्का, खुले आम सट्टा!

मोदी वॉशिंग पाउडर से धुल जाते हैं सारे दाग : बघेल 

भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि जो भी नेता बीजेपी के साथ चले जाते हैं, मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलने के बाद उनके सारे दाग साफ हो जाते हैं. उन्होंने इस सिलसिले में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से लेकर नारायण राणे तक कई उदाहरण भी गिना दिए. बघेल ने यह बात शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक बयान के बारे में पूछे जाने पर कही. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा कर लें, तो ये महादेव ऐप, ‘हर-हर महादेव ऐप’ बन जाएगा और उनके खिलाफ सारे केस सुलझ जाएंगे.

भाजपा के शासन में नक्सलियों का राज था : बघेल 

बघेल ने कांग्रेस के राज में नक्सलियों के हौसले बढ़ने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि 5 साल तक कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है, उसकी वजह से नक्सलवाद बहुत पीछे हट गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल भाजपा के शासन काल में ही नक्सलियों का राज था..आज बस्तर शांति की ओर लौट रहा है. उन्होंने दावा किया कि आदिवासी भूले नहीं हैं कि कैसे उनकी एक लाख एकड़ से अधिक जमीन छीनकर भाजपा ने उद्योगपतियों को दे दी थी और कैसे आदिवासियों को नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर किए गए.” 

भूपेश बघेल ने यह दावा भी किया कि नक्सलवाद के पीछे चले जाने की वजह से ही पहले जहां अधिकांश मतदान केंद्र सड़क के किनारे खोले जाते थे, वहीं अब गांव के भीतर मतदान केंद्र खोले गए हैं, जिसके चलते लोग अपने गांव में ही मतदान करेंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार नक्सलवाद प्रभावित अंदरूनी इलाकों में भी ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा.

Bhupesh Baghel Chhattisgarh Elections Modi Narendra Modi