scorecardresearch

Chhattisgarh Phase-1 Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर जनता का फैसला EVM में बंद, 71% से ज्यादा मतदाताओं ने डाले वोट

CG Election 2023 Voting Phase 1 Live Updates: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 20 सीटों पर आज वोट डाले गए. मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर भी आज ही मतदान संपन्न हुआ.

CG Election 2023 Voting Phase 1 Live Updates: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 20 सीटों पर आज वोट डाले गए. मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर भी आज ही मतदान संपन्न हुआ.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Chhattisgarh Assembly Eelction 2023 Phase 1 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज मतदान

Chhattisgarh Phase 1 Voting Live: छत्तीसगढ़ के कांकेर विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार (Photo : ANI)

CG Election 2023 Voting Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान आज पूरा हो गया. राज्य के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 20 पर आज यानी मंगलवार 7 नवंबर को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक इन सीटों के 71.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन 20 सीटों में से 19 पर कांग्रेस की जीत हुई थी. पार्टी भूपेश बघेल की अगुवाई में क्या इस बार अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा पाएगी, इसका जवाब मतदाताओं ने आज अपने मतदान से दे दिया है. लेकिन उनका फैसला 3 दिसंबर को मतगणना होने के बाद ही पता चल पाएगा.

छत्तीसगढ़ की जिन विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई उनमें से ज्यादातर नक्सलवाद प्रभावित मानी जाती हैं. यही वजह है कि पहले चरण के मतदान के लिए छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए थे. अकेले बस्तर संभाग में ही सुरक्षा बलों के 60 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया था. छत्तीसगढ़ चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही मतदान हुआ. मिजोरम में शाम 5 बजे तक 77.10 फीसदी वोट डाले गए.

छत्तीसगढ़ में मतदान के पहले चरण के लिए 5304 पोलिंग बूथ

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहल दौर में जिन 20 सीटों पर आज वोट डाले गए, उनमें कुल 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनकी हार-जीत का फैसला अब इन क्षेत्रों के मतदाताओं ने ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया है. इन 20 सीटों के कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाताओं में 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता शामिल हैं. 69 मतदाता थर्ड जेंडर के भी हैं. पहले चरण के मतदान के लिए कुल 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. छत्तीसगढ़ की बाकी 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं.

Advertisment

Also read :छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के चुनाव क्षेत्र में भी मंगलवार को मतदान, इन 10 VIP सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों की टक्कर


  • 18:58 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: रमन सिंह के चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव में 74% मतदान

    प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ रमन सिंह के चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव में आज काफी समय तक मतदान की रफ्तार धीमी नजर आ रही थी. लेकिन बाद में वोटिंग ने जोर पकड़ा और शाम 5 बजे तक इलाके के 74 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे.


  • 18:54 (IST) 07 Nov 2023
    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: इन विधानसभा क्षेत्रों में हुआ सबसे कम मतदान

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान जिन सीटों पर सबसे कम वोट डाले गए उनके नाम हैं :

    बीजापुर - 40.98 %

    कोंटा - 50.12 %

    दंतेवाड़ा - 62.55 %

    नारायणपुर - 63.88 %.

    इन 4 सीटों के अलावा पहले चरण की बाकी सभी सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई.


  • 18:49 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान आज सबसे ज्यादा मतदान भानुप्रतापपुर में हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र के 79.10 फीसदी मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर लिया था. इसके अलावा डोंगरगढ़ में 77.40 फीसदी, डोंगरगांव में 76.80 फीसदी, खैरागढ़ में 76.31 फीसदी और कोंडागांव में 76.29 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.


  • 18:47 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान आज सबसे ज्यादा मतदान भानुप्रतापपुर में हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र के 79.10 फीसदी मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर लिया था. इसके अलावा डोंगरगढ़ में 77.40 फीसदी, डोंगरगांव में 76.80 फीसदी, खैरागढ़ में 76.31 फीसदी और कोंडागांव में 76.29 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.


  • 18:44 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Live: छत्तीसगढ़ में पहले दौर का मतदान संपन्न

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले दौर का मतदान आज संपन्न हो गया. इस दौर में प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों के लिए वोट डाले गए. इनमें से ज्यादातर सीटें ऐसी हैं, जिन्हें नक्सलवाद प्रभावित माना जाता है.


  • 16:38 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Live: भूपेश बघेल ने दिया बीजेपी के आरोपों का जवाब

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी समेत बीजेपी के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है. महादेव ऐप मामले से लेकर नक्सलवाद और आदिवासी हितों जैसे तमाम मुद्दों पर बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष रखा.

    भूपेश बघेल का पीएम मोदी को जवाब, महादेव ऐप से लेकर नक्सलवाद तक तमाम मुद्दों पर किया पलटवार


  • 16:36 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: बीजापुर में सबसे कम हुआ मतदान

    छत्तीसगढ़ की बीजापुर विधानसभा सीट पर आज दोपहर 3 बजे तक सबसे कम 30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. जबकि कोंटा में 50.12 फीसदी, दांतेवाड़ा में 51.90 फीसदी और नारायणपुर में 53.55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल दोपहर 3 बजे तक किया था.


  • 16:33 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: बीजापुर में सबसे कम हुआ मतदान

    छत्तीसगढ़ की बीजापुर विधानसभा सीट पर आज दोपहर 3 बजे तक सबसे कम 30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. जबकि कोंटा में 50.12 फीसदी, दांतेवाड़ा में 51.90 फीसदी और नारायणपुर में 53.55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल दोपहर 3 बजे तक किया था.


  • 16:32 (IST) 07 Nov 2023
    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: मोहला-मानपुर में सबसे ज्यादा मतदान

    छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के दौरान दोपहर 3 बजे बजे तक सबसे ज्यादा 73 फीसदी वोटिंग मोहला-मानपुर में हुई थी. इस समय तक कोंडागांव में 69.03 फीसदी, भानुप्रतापपुर में 68.5 फीसदी और कांकेर में 68 फीसदी मतदान हुआ था.


  • 16:30 (IST) 07 Nov 2023
    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: मोहला-मानपुर में सबसे ज्यादा मतदान

    छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के दौरान दोपहर 3 बजे बजे तक सबसे ज्यादा 73 फीसदी वोटिंग मोहला-मानपुर में हुई थी. इस समय तक कोंडागांव में 69.03 फीसदी, भानुप्रतापपुर में 68.5 फीसदी और कांकेर में 68 फीसदी मतदान हुआ था.


  • 16:28 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Voting 2023 Live: दोपहर 3 बजे तक 60.92% मतदान

    छत्तीसगढ़ के दिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, वहां दोपहर 3 बजे तक 60.92 फीसदी मतदान हो चुका था.


  • 13:07 (IST) 07 Nov 2023
    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ के इस इलाके में 23 साल बाद मतदान

    छत्तीसगढ़ के सुकमा के कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. इस नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, जिसमें जिले की पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की 150 बटालियनें तैनात की गई हैं.


  • 13:06 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase-1 Polling: कांग्रेस अध्यक्ष की मतदाताओं से अपील

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अपील की है कि वे वोट जरूर करें. खरगे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ! आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट ज़रूर करें. हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा."


  • 13:06 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Voting 2023 Live: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मतदाताओं से अपील

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मतदाताओं से कहा है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए घरों से निकलकर वोट जरूर डालें. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "आज प्रथम चरण का चुनाव है. सुबह से ही प्रदेश के मतदाताओं में गजब का उत्साह देख रहा हूँ. लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आपकी वोट रूपी आहुति प्रदेश में फिर से “भरोसे की सरकार” सुनिश्चित कर रही है. आप सब अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती दें."


  • 13:06 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Live: छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 9.93% मतदान

    छत्तीसगढ़ की जिन 20 विधानसभा सीटों पर आज पहले दौर में वोट डाले जा रहे हैं, उनमें सुबह 9 बजे तक 9.93 फीसदी मतदान हो चुका था. इनमें से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे और बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई है.


  • 13:05 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 17.28% मतदान

    देश के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक मिजोरम में 17.28 फीसदी मतदान हो चुका था.


  • 13:05 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Voting 2023 Live: सुकमा में सबसे कम मतदान

    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ में आज हो रही वोटिंग के दौरान सुबह 9 बजे तक सबसे कम 4.21 फीसदी मतदान सुकमा में हुआ था.


  • 13:05 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: छत्तीसगढ़ की इस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग

    Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Live: छत्तीसगढ़ में आज जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 17.44 फीसदी वोट अंतागढ़ (विधानसभा क्रमांक 79) में डाले गए थे. ये वही विधानसभा क्षेत्र है, जहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रूप सिंह पोटाई और बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी में माना जा रहा है.


  • 13:04 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Voting 2023 Live: छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक करीब 23% मतदान

    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ की जिन 20 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है, वहां सुबह 11 बजे तक करीब 22.97% मतदान हो चुका था.


  • 13:04 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: इन सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान

    Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Live: छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है, उनमें सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 36.10 फीसदी वोट भानुप्रतापपुर में डाले गए थे. कांकेर में 34.65 फीसदी, मोहला-मानपुर में 33 फीसदी और कोंडागांव में 32.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल सुबह 11 बजे तक कर लिया था.


  • 13:03 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Voting 2023 Live: इन सीटों पर सबसे कम मतदान

    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है, उनमें सुबह 11 बजे तक सबसे कम 9.11 फीसदी वोट बीजापुर में डाले गए थे. इसके अलावा चित्रकोट में 12.30 फीसदी, कोंटा में 12.39 फीसदी और डॉ रमन सिंह के चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव में महज 14 फीसदी मतदाताओं ने सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.


  • 11:53 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Voting 2023 Live: इन सीटों पर सबसे कम मतदान

    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है, उनमें सुबह 11 बजे तक सबसे कम 9.11 फीसदी वोट बीजापुर में डाले गए थे. इसके अलावा चित्रकोट में 12.30 फीसदी, कोंटा में 12.39 फीसदी और डॉ रमन सिंह के चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव में महज 14 फीसदी मतदाताओं ने सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.


  • 11:49 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Phase-1 Polling: इन सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान

    छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है, उनमें सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 36.10 फीसदी वोट भानुप्रतापपुर में डाले गए थे. कांकेर में 34.65 फीसदी, मोहला-मानपुर में 33 फीसदी और कोंडागांव में 32.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल सुबह 11 बजे तक कर लिया था.


  • 11:48 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Phase-1 Polling: इन सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान

    छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है, उनमें सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 36.10 फीसदी वोट भानुप्रतापपुर में डाले गए थे. कांकेर में 34.65 फीसदी और मोहला-मानपुर में 33 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल सुबह 11 बजे तक कर लिया था.


  • 11:48 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: इन सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान

    Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Live: छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है, उनमें सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 36.10 फीसदी वोट भानुप्रतापपुर में डाले गए थे. कांकेर में 34.65 फीसदी, मोहला-मानपुर में 33 फीसदी और कोंडागांव में 32.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल सुबह 11 बजे तक कर लिया था.


  • 11:46 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Voting 2023 Live: छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक करीब 23% मतदान

    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ की जिन 20 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है, वहां सुबह 11 बजे तक करीब 22.97% मतदान हो चुका था.


  • 10:54 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Phase-1 Polling: छत्तीसगढ़ की इस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग

    छत्तीसगढ़ में आज जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 17.44 फीसदी वोट अंतागढ़ (विधानसभा क्रमांक 79) में डाले गए थे. ये वही विधानसभा क्षेत्र है, जहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रूप सिंह पोटाई और बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी में माना जा रहा है.


  • 10:53 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: छत्तीसगढ़ की इस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग

    Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Live: छत्तीसगढ़ में आज जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 17.44 फीसदी वोट अंतागढ़ (विधानसभा क्रमांक 79) में डाले गए थे. ये वही विधानसभा क्षेत्र है, जहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रूप सिंह पोटाई और बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी में माना जा रहा है.


  • 10:43 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase-1 Polling: उत्तर बस्तर कांकेर में सबसे ज्यादा मतदान

    छत्तीसगढ़ में आज हो रहे मतदान के दौरान सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 16.48 फीसदी वोट 'उत्तर बस्तर कांकेर' जिले में डाले गए थे.


  • 10:43 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Voting 2023 Live: सुकमा में सबसे कम मतदान

    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ में आज हो रही वोटिंग के दौरान सुबह 9 बजे तक सबसे कम 4.21 फीसदी मतदान सुकमा में हुआ था.


  • 10:41 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase-1 Polling: उत्तर बस्तर कांकेर में सबसे ज्यादा मतदान

    छत्तीसगढ़ में आज हो रहे मतदान के दौरान सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 16.48 फीसदी वोट 'उत्तर बस्तर कांकेर' जिले में डाले गए थे.


  • 10:40 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase-1 Polling: उत्तर बस्तर कांकेर में सबसे ज्यादा मतदान

    छत्तीसगढ़ में आज हो रहे मतदान के दौरान सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 16.48 फीसदी वोट 'उत्तर बस्तर कांकेर' जिले में डाले गए थे.


  • 10:36 (IST) 07 Nov 2023
    Mizoram Election 2023: मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 17.28% मतदान

    देश के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक मिजोरम में 17.28 फीसदी मतदान हो चुका था.


  • 10:11 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Assembly Election Voting 2023 Live: मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 17.28% मतदान

    देश के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक मिजोरम में 17.28 फीसदी मतदान हो चुका था.


  • 10:09 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Live: छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 9.93% मतदान

    छत्तीसगढ़ की जिन 20 विधानसभा सीटों पर आज पहले दौर में वोट डाले जा रहे हैं, उनमें सुबह 9 बजे तक 9.93 फीसदी मतदान हो चुका था. इनमें से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे और बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई है.


  • 09:54 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election Voting 2023 Live: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मतदाताओं से अपील

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मतदाताओं से कहा है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए घरों से निकलकर वोट जरूर डालें. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "आज प्रथम चरण का चुनाव है. सुबह से ही प्रदेश के मतदाताओं में गजब का उत्साह देख रहा हूँ. लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आपकी वोट रूपी आहुति प्रदेश में फिर से “भरोसे की सरकार” सुनिश्चित कर रही है. आप सब अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती दें."


  • 09:51 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase-1 Polling: कांग्रेस अध्यक्ष की मतदाताओं से अपील

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अपील की है कि वे वोट जरूर करें. खरगे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ! आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट ज़रूर करें. हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा."


  • 09:43 (IST) 07 Nov 2023
    CG Election Phase 1 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ के इस इलाके में 23 साल बाद मतदान

    छत्तीसगढ़ के सुकमा के कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. इस नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, जिसमें जिले की पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की 150 बटालियनें तैनात की गई हैं.


  • 09:34 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023 : पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और मिजोरम के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!" एक और सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने मिजोरम के मतदाताओं से भी वोट डालने की अपील की है.


  • 09:29 (IST) 07 Nov 2023
    Mizoram Elections 2023 : मिजोरम के गवर्नर ने डाला वोट

    मिजोरम के गवर्नर हरि बाबू ने आइजॉल साउथ-2 विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील भी की. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी मिजोरम में मतदान का प्रतिशत काफी ऊंचा रहेगा.


  • 09:14 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase-1 Polling: मंत्री कवासी लखमा ने डाला वोट

    छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और कोंटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने सुबह-सुबह अपना वोट डाला. उन्होंने कोंटा के पोलिंग बूथ नंबर 36 पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


  • 09:13 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase-1 Polling: मंत्री कवासी लखमा ने डाला वोट

    छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और कोंटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने सुबह-सुबह अपना वोट डाला. उन्होंने कोंटा के पोलिंग बूथ नंबर 36 पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


  • 09:11 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Election 2023 Phase-1 Polling: रमन सिंह के क्षेत्र में सबसे ज्यादा उम्मीदवार

    छत्तीसगढ़ के जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हो रहा है, उनमें सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता डॉ रमन सिंह के क्षेत्र में हैं. इसके अलावा अंतागढ़ में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8, कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं.


  • 08:41 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023: लखेश्वर बघेल ने जताई 80% मतदान की उम्मीद

    बस्तर से कांग्रेस उम्मीदवार लखेश्वर बघेल ने उम्मीद जाहिर की है कि इस बात छत्तीसगढ़ में 80 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि पहली बार वोट डालने वाले मतदाता हों या दूसरे नागरिक, सभी में इस बार चुनाव को लेकर काफी जागरूकता दिखाई दे रही है.


  • 08:40 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023: लखेश्वर बघेल ने जताई 80% मतदान की उम्मीद

    बस्तर से कांग्रेस उम्मीदवार लखेश्वर बघेल ने उम्मीद जाहिर की है कि इस बात छत्तीसगढ़ में 80 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि पहली बार वोट डालने वाले मतदाता हों या दूसरे नागरिक, सभी में इस बार चुनाव को लेकर काफी जागरूकता दिखाई दे रही है.


  • 08:37 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023 : बीजेपी उम्मीदवार लता उसेंडी ने किया मतदान

    छत्तीसगढ़ की कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार लता उसेंडी ने सुबह-सुबह अपना वोट डाला.


  • 08:35 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023 : पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ से मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!"


  • 08:35 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023 : इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें 10 पर मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होना है. इन सीटों के नाम हैं : मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानु प्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा.


  • 08:35 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023 : इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू

    आज जिन 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हो रहा है, उनके नाम हैं : पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट.


  • 08:35 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023 : पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और मिजोरम के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!" एक और सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने मिजोरम के मतदाताओं से भी वोट डालने की अपील की है.


  • 08:27 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023 : इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू

    आज जिन 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हो रहा है, उनके नाम हैं : पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट.


  • 08:26 (IST) 07 Nov 2023
    Chhattisgarh Phase-1 Election 2023 : इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें 10 पर मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होना है. इन सीटों के नाम हैं : मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानु प्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा.


Bjp Congress Narendra Modi Bhupesh Baghel Chhattisgarh Elections