/financial-express-hindi/media/post_banners/oGcuky0kwKhIsuVnCl0y.jpg)
PM attacks Chhattisgarh CM during Phase 1 Voting:
CG Election 2023 Voting today, PM Modi attacks CM Baghel and Congress in Election Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में हो रहे पहले दौर के मतदान के बीच आज एक चुनावी रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर तीखे राजनीतिक हमले किए. उन्होंने कथित महादेव ऐप घोटाले का जिक्र करते हुए भूपेश बघेल न सिर्फ तंज किया, बल्कि “30 टके कक्का, खुले आम सट्टा” का जुमला भी उछाल दिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर नक्सलवाद और आतंकवाद के हौसले बुलंद हो जाते हैं. भूपेश बघेल ने भी इन तमाम मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी और पीएम मोदी पर पलटवार किया है.
कांग्रेस ने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया : मोदी
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आयोजित चुनावी जनसभा में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने राज्य के युवाओं को क्या-क्या सपने दिखाए? यहां उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. महादेव के नाम पर सट्टेबाजी ऐप घोटाले की चर्चा देश और विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है. क्या आप इन्हें माफ करेंगे ?’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना हुआ था? अब सब लोग कहते हैं, ‘30 टका कक्का, खुले आम सट्टा.’
Also read: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर पहले दौर का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक करीब 61% मतदान
भाजपा करेगी दूध का दूध और पानी का पानी : मोदी
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने सीएम बघेल पर हमला करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद हैं. जांच में नोटों के बड़े-बड़े ढेर मिल रहे हैं. एक आदमी टीवी पर आकर कहता है कि उसने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत दी है... फिर भी वह वोट मांग रहे हैं. शर्म ही नहीं है इनको.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं गारंटी देता हूं कि महादेव सट्टेबाजी घोटाले में भाजपा दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी. कोई कितना ही बड़ा नाम क्यों ना हो, आपके बच्चों को बर्बाद करने वाले ऐसे लोगों को जेल जाकर जिंदगी गुजारनी पड़ेगी.''
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, PM Modi says "Congress has given nothing but betrayal to all of you. Congress did not even fulfil the dreams of the youth of Chhattisgarh. They even did a scam in the name of 'Mahadev'. 'Mahadev' betting scam is… pic.twitter.com/DS9FeMASWi
— ANI (@ANI) November 7, 2023
कांग्रेस राज में नक्सलियों, आतंकियों के हौसले बुलंद : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि, ''कांग्रेस जब-जब देश की सत्ता में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं. जगह-जगह बम फटने की खबरें आती हैं, तो कभी मार-काट की खबरें आती हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध का, लूटपाट का राज चलता है.'' उन्होंने दावा किया कि ‘‘कांग्रेस सरकार नक्सली हिंसा को काबू करने में असफल रही है. बीते कुछ समय में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को हमसे छीना गया है. अभी कुछ दिनों पहले हमारे साथी को गोली मारकर उसका जीवन खत्म कर दिया गया.’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘क्या आपको बम और बंदूक के साये में जीना है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘कितना ही पैसा क्यों ना हो, बेटा शाम को घर न लौटे, बेटे की लाश घर पर आए, तो उस पैसे का आप लोग क्या करेंगे ? इसलिए हर किसी की सुरक्षा बहुत जरूरी है, और इसीलिए कांग्रेस को हटाना भी उतना ही जरूरी है.’’