/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/post_banners/reDCX8AULApeWx329jIn.jpg)
Chhattisgarh Election 2023 Polls Live: छत्तीसगढ़ के धमतरी में मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं की दिलचस्प तस्वीर. प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. (Photo:PTI)
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Phase 2 Polling Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 में से 70 सीटों पर आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया. इसके साथ ही राज्य की अगली सरकार के बारे में मतदाताओं का फैसला EVM मशीनों में बंद हो गया. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 75.88 फीसदी मतदानओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था, जिसमें मतदान का प्रतिशत 78 रहा था. आज का मतदान पूरा होने के साथ ही प्रदेश की सभी 90 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव समेत राज्य के 8 मंत्रियों और 4 सांसदों सहित 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज के मतदान में ही होना है. कुछ नक्सल प्रभावित बूथों को छोड़कर बाकी ज्यादातर जगहों पर मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. छत्तीसगढ़ चुनाव के नतीजे भी बाकी 4 राज्यों के साथ 3 दिसंबर को ही आएंगे. छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी इसी महीने विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
इन जगहों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही हुआ मतदान
राज्य की अधिकांश जगहों पर मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है, लेकिन राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के 9 मतदान केंद्रों : कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान कराया गया. दूसरे चरण के लिए कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें 700 संगवारी बूथ शामिल हैं, जिनका प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया.
इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला हुआ EVM में बंद
शुक्रवार के मतदान में जिन दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला आम जनता के वोटों से होगा, उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (पाटन), राज्य विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत (सक्ती), उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (अंबिकापुर), गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण) और रवींद्र चौबे (साजा) समेत राज्य के 8 मंत्री शामिल हैं. बीजेपी के जो बड़े नेता शुक्रवार के चुनाव में जोर-आजमाइश कर रहे हैं, उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव (लोरमी), नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा), मोदी सरकार में जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह (भरतपुर-सोनहत-एसटी), सांसद गोमती साय (पत्थलगांव-एसटी), वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर दक्षिण), अजय चंद्राकर (कुरुद) और पुन्नूलाल मोहिले (मुंगेली) प्रमुख हैं.
मुख्यमंत्री बघेल अपनी पारंपरिक पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां भाजपा ने उनके दूर के भतीजे और पार्टी के सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के पाटन से मैदान में उतरने से मुकाबले में एक नया मोड़ आ गया है. अंबिकापुर में टीएस सिंह देव के खिलाफ भाजपा ने नए चेहरे राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है. अग्रवाल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
- 17:57 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 68% से ज्यादा मतदान
छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर आज हुए दूसरे दौर के मतदान में शाम 5 बजे तक 68.15 फीसदी मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
- 13:53 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 37.87% मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर हो रहे दूसरे दौर के मतदान में दोपहर 1 बजे तक औसतन 37.87 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे.
- 12:45 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh Phase-2 Voting Live: साझा नेतृत्व में लड़ रहे हैं चुनाव : टीएस सिंहदेव
मतदान करने के बाद छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री और अंबिकापुर से कांग्रेस उम्मीदवार टीएस सिंह देव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी साझा नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है.
- 12:43 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh Phase-2 Voting Live: डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने किया मतदान
छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री और अंबिकापुर से कांग्रेस उम्मीदवार टीएस सिंह देव ने राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Ambikapur: Chhattisgarh Deputy CM and Congress candidate from Ambikapur, TS Singh Deo casts his vote at a polling booth in Rajmohini Devi Girls College. pic.twitter.com/TV2awQRSOS
— ANI (@ANI) November 17, 2023 - 11:55 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh Phase-2 Voting: सुबह 11 बजे तक 19.67% मतदान
छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 11 बजे तक औसतन 19.67% मतदान हो चुका था.
- 10:14 (IST) 17 Nov 2023सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 5.71% वोटिंग
दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 5.71% मतदान दर्ज किया गया.
5.71% voter turnout recorded till 9 am in the second phase of voting in Chhattisgarh and 11.13% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/O8kjIrIlyf
— ANI (@ANI) November 17, 2023 - 09:36 (IST) 17 Nov 2023पीएम मोदी ने रिकॉर्ड मतदान का किया आग्रह
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया.
PM Modi extends greetings to first-time voters in MP, urges record turnout for Chhattisgarh second phase
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/ozk9FdE8lt#PMModi#AssemblyElections2023#MadhyaPradeshElection2023#chattisgarhelection2023pic.twitter.com/Nf3XccLT2v - 08:59 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh Phase-2 Voting Live Update: मुख्यमंत्री बघेल की मतदाताओं से अपील
Chhattisgarh Elections 2023 : सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, "आज बाकी 70 सीटों के लिए मतदान होगा... आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा. कृपया मतदान करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलें... छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें.
#WATCH | | Chhattisgarh Elections 2023 | CM Bhupesh Baghel says, "Today polling will happen for the remaining 70 seats...Your one vote will decide the future of youth, farmers, women...Please move out of your homes to vote...Vote for the betterment of Chhattisgarh." pic.twitter.com/Fgw59Q439x
— ANI (@ANI) November 17, 2023 - 08:56 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh election 2023 live update: रायपुर में मतदान की सुंदर तस्वीर
छत्तीसगढ़ के एक जागरूक मतदाता ने व्हीलचेयर पर पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
#WATCH | Chhattisgarh Elections | A voter on a wheelchair being helped to reach the polling booth, at a polling station in Raipur. pic.twitter.com/9FOFZv1jf1
— ANI (@ANI) November 17, 2023 - 08:56 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh election 2023 live update: रायपुर में मतदान की सुंदर तस्वीर
छत्तीसगढ़ के एक जागरूक मतदाता ने व्हीलचेयर पर पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
#WATCH | Chhattisgarh Elections | A voter on a wheelchair being helped to reach the polling booth, at a polling station in Raipur. pic.twitter.com/9FOFZv1jf1
— ANI (@ANI) November 17, 2023 - 08:52 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh Phase-2 Voting Live Update: पीएम मोदी ने किया बीजेपी के प्रचार का नेतृत्व
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सामने रखकर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी ने किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. बीजेपी के विधानसभा चुनाव अभियान का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. दूसरे चरण के मतदान से पहले उन्होंने चार बड़ी रैलियों को संबोधित किया. भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने भी बड़े पैमाने पर प्रचार किया. कांग्रेस की तरफ से भी मुख्यमंत्री बघेल के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया.
- 08:49 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh election 2023 live update: कांग्रेस-बीजेपी में मुख्य मुकाबला
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में होना है. कांग्रेस इस बार कुल 90 में से 75 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है, जबकि भाजपा भी राज्य की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. भाजपा और कांग्रेस ने दूसरे चरण की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य की 90 में से 68 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि बीजेपी महज 15 सीटों पर सिमट गई थी. उस चुनाव में जेसीसी (जे) को 5 और बसपा को 2 सीटें मिली थी. बीजेपी ने 2003 से 2018 तक लगातार 15 साल छत्तीसगढ़ में राज किया है.
- 08:47 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh Phase-2 Voting Live Update: छत्तीसगढ़ में आज 1.63 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
छत्तीसगढ़ में आज जिन 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें रजिस्टर्ड मतदाताओं की कुल संख्या 1,63,14,479 है, जिनमें 81,41,624 पुरुष, 81,72,171 महिलाएं और 684 थर्ड जेंटर के वोटर हैं. ये सभी मतदाता आज चुनाव लड़ रहे कुल 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 827 पुरुष और 130 महिलाओं के अलावा थर्ड जेंडर का एक उम्मीदवार भी शामिल है.
- 08:44 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh election 2023 live update: रायपुर शहर पश्चिम सीट पर सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार
जिन 70 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार रायपुर शहर पश्चिम सीट पर हैं, जबकि सबसे कम 4 उम्मीदवार डौंडीलोहारा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
- 08:43 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh Phase-2 Voting Live Update: पिछली बार कैसे रहे थे नतीजे
छत्तीसगढ़ के जिन 70 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, उनमें 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 51 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 13, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को 4 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 2 सीटों पर जीत मिली थी. बाद में कांग्रेस ने उपचुनाव में एक और सीट जीत ली थी.
- 08:41 (IST) 17 Nov 2023Chhattisgarh election 2023 live update: 17 सीटें ST और 9 सीटें SC के लिए रिजर्व
राज्य के जिन 70 विधानसभा क्षेत्रों में आज चुनाव हो रहा है, उनमें से 44 सामान्य सीटें हैं, जबकि 17 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए और 9 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं.