/financial-express-hindi/media/post_banners/nPf0CimhHm2toSv4AToZ.jpg)
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav : छत्तीसगढ़ में चुनावी की तारीख घोषित होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव में अपनी पहली चुनावी रैली की. (Photo: PTI)
Amit Shah in Chhattisgarh: Vote not to elect a govt or an MLA but for PM Modi-ji: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील की है कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना विधायक या राज्य सरकार चुनने के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट दें. राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अपनी पहली चुनावी रैली में शाह ने कहा कि 'स्वर्णिम छत्तीसगढ़' का सपना पूरा करने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देना चाहिए. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 और 17 नवंबर को होना है, जबकि चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.
इस बार पीएम मोदी जी को वोट दें : शाह
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, “इस बार सरकार या विधायक चुनने के लिए नहीं, बल्कि स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने के लिए पीएम मोदी जी को वोट दें. हर वोट मोदी जी के नाम पर जाना चाहिए.” अमित शाह ने यह बात राज्य के राजनांदगांव में आयोजित चुनावी रैली में कही, जहां से तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
तुष्टीकरण के कारण हुई भुवनेश्वर की हत्या : शाह
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत बेमेतरा जिले में अगस्त में सांप्रदायिक हिंसा में भुनेश्वर साहू की मौत का जिक्र करते हुए की. अन्य भाजपा उम्मीदवारों के साथ भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने कहा, "भूपेश सरकार के तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. भाजपा ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया है कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और इसके प्रतीक के तौर पर हमने उनके पिता (ईश्वर) को टिकट दिया है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने भीड़ से भुवनेश्वर की शहादत के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाने को कहा.
रमन सिंह के राज में छत्तीसगढ़ का विकास हुआ : शाह
अमित शाह ने दावा किया कि रमन सिंह की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के 15 साल के शासन के दौरान छत्तीसगढ़ का काफी विकास हुआ था. उन्होंने रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान किए गए गए बहुत सारे कामों की लिस्ट भी गिनवाई. राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि उनकी अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने 30 प्रतिशत कमीशन लिया है और छत्तीसगढ़ के लोगों का पैसा दिल्ली भेजा जा रहा है.
30% कमीशन लेती है बघेल की सरकार : शाह
अमित शाह ने कहा, “भूपेश बघेल 30 प्रतिशत कमीशन लेते हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है. गरीब लोगों का पैसा दिल्ली में कांग्रेस के लॉकर में जा रहा है. उन्होंने एक छोटे से राजस्व अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार की चेन बना ली है. मैंने अपने पूरे सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार की इतनी लंबी सूची कभी नहीं देखी. 2,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 540 करोड़ रुपये का कोयला घोटाला, 5,000 करोड़ रुपये का पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये का गौठान योजना घोटाला, 600 करोड़ रुपये का पीडीएस घोटाला, 5,000 करोड़ रुपये का महादेव ऐप फ्रॉड और यहां तक कि एक पीएससी घोटाला जहां कमीशन के लिए नौकरियां छीनी जा रही हैं."
मोदी सरकार ने राज्य को ज्यादा पैसे दिए : शाह
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में लागू की जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की फेहरिस्त गिनाते हुए दावा किया कि भूपेश बघेल की सरकार द्वारा किए गए तमाम वादे अधूरे हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए की सरकार ने 2004 से 2014 तक अपने 10 साल के शासन काल में छत्तीसगढ़ को 77,000 करोड़ रुपये दिए थे, जबकि बीजेपी की केंद्र सरकार ने 2014 से अब तक राज्य को 3.01 लाख करोड़ रुपये दिए हैं.
(इनपुट : पीटीआई)