/financial-express-hindi/media/media_files/EZOY2XgwpUdveLUtonK6.jpeg)
Chhattisgarh New CM Vishnu Deo Sai : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते विष्णु देव साय. रायपुर में आयोजित समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच पर नजर आ रहे हैं. (Photo : ANI)
Chhattisgarh New CM Vishnu Deo Sai oath taking ceremony: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी नेता विजय शर्मा ने नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. छत्तीसगढ़ से पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी ने दो उप मुख्यमंत्री बनाए हैं. शाम 4 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. नियमों के मुताबिक छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल मिलाकर अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं. यानी आज के शपथ ग्रहण के बाद अभी 10 और नेताओं को मंत्री बनाए जाने की गुंजाइश है.
क्या छत्तीसगढ़ में भी बनेंगे उप-मुख्यमंत्री?
बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता साय को राज्य का नया मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) बनाने का फैसला इसी रविवार को किया. 59 साल के विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. शपथ ग्रहण से पहले प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि ‘‘शपथ लेने वाले नेताओं की संख्या के बारे में समय आने पर जानकारी मिल जाएगी.’’ राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोगों को मिलाकर करीब 50 हजार लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम के लिए विपक्षी दल कांग्रेस समेत राज्य के सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था. समारोह के लिए सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसमें करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
#WATCH | BJP leader Vishnu Deo Sai takes oath as the Chief Minister of Chhattisgarh, in the presence of PM Modi and Union Home Minister Amit Shah and other senior leaders, in Raipur pic.twitter.com/p30zAmgxgq
— ANI (@ANI) December 13, 2023
शपथ ग्रहण समारोह के लिए बने 3 मंच
शपथ ग्रहण समारोह के लिए रायपुर (Raipur) के साइंस कॉलेज के मैदान में तीन विशाल मंच बनाए गए, जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण हुआ. बगल का एक मंच आमंत्रित किये गये अति विशिष्ट यानी VVIP मेहमानों के लिए और दूसरी तरफ का मंच नवनिर्वाचित विधायकों के लिए बनाया गया था. कार्यक्रम स्थल पर खास मेहमानों, मीडिया प्रतिनिधियों और आम लोगों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर भी बनाए गए थे. ज्यादा से ज्यादा लोग शपथग्रहण देख सकें, इसके लिए LED स्क्रीन भी लगायी गई थी. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh-Election-2023) में बीजेपी ने राज्य की कुल 90 विधानसभा सीट में से 54 सीटें जीती हैं. 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार 35 सीट पर सिमट गई है. एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिली है.