/financial-express-hindi/media/media_files/2025/11/04/chhattisgarh-train-accident-pti-2025-11-04-17-58-30.jpg)
Bilaspur train collision: हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत और ट्रेन में कई लोगों के फसे होने की खबर. (Image: PTI)
Chhattisgrah Bilaspur Train Crash: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है. इसमें अबतक 4 लोगों की मौत की खबर है. कई लोग के ट्रेन में फसे बताए जा रहे हैं. मरने वालों का यह आंकड़ा अंतिम नहीं है. जैसे-जैसे जानकारी सामने आती रहेगी. हम इसे अपडेट करते रहेंगे. मंगलवार को बिलासपुर के लालखदान के नजदीक एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हुई, जिसमें कई लोगों के घायल और फंस हैं. आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और बाकी यात्रियों को दूसरी ट्रेन से भेजा जाएगा.
हादसा कब और किन-किन ट्रेनों के बीच हुआ
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑफरेशन के लिए सभी संसाधन मौके पर भेज दिए गए हैं. घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.
गेवरा रोड से बिलासपुर जा रही MEMU लोकल ट्रेन संख्या 68733 की टक्कर मंगलवार शाम करीब 4 बजे गेटोरा और बिलासपुर के बीच अप लाइन पर एक मालगाड़ी से हो गई. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है. रेलवे और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
अब तक 4 लोगों की मौत, ट्रेन में कई लोग फसे
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 'इस हादसे में कई लोग ट्रेन में फंसे हुए हैं. पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हैं. बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
VIDEO | Bilaspur train collision: Bilaspur Collector Sanjay Agarwal says, “Four people have been killed, rescue operations are underway to evacuate those trapped.”
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/bjypswoYKq
अपनों की तलाश कर रहे लोग हेल्पलाइन नंबर करें संपर्क
बिलासपुर के सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने हादसे स जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोगों को अभी तक अपनों के बारे में पता नहीं चल पाई है और फर यात्रियों से संपर्क नहीं हो पा रही है, ऐसे सभी वे ट्रेन हादसे से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 1072 पर नाम और नंबर रजिस्टर करा दें ताकि रेलवे को जानकारी हो जाए की कि वो किसे खोजने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए रेलवे के आधिकारिक पोर्टल या फिर डीआरएम आफिस की मदद भी ली जा सकती है.
VIDEO | Bilaspur train collision: Anurag Singh, Senior DCM in Bilaspur, says, "Efforts are on to trace those who are unaccounted for through the helpline number. Information is still being compiled as several formalities are underway. Once all details are consolidated, complete… pic.twitter.com/MTzqhC37CO
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
घटना पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने जताया दुख
ट्रेन हादसे पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दुख जताया. उन्होंने कहा - यह बहुत दुखद घटना है, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दर्दनाक हादसे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us